Fresh Startup ideas: आज के समय लोग बिना सोचे समझे कोई भी बिजनेस शुरू कर देते है। लेकिन हमेशा कुछ समय बाद ग्रोथ होने वाले बिज़नेस आईडिया का चुनाव करना सही होता है , चुनाव के समय चाहे वह बिज़नेस कितना ही छोटा क्यों ना हो। लेकिन छोटे बिज़नेस में हमेशा ये कोशिश करना चाहिए की कैसे उसे बड़ा बनाया जा सके।
Table of Contents
आज जिस बिज़नेस आईडिया की हम बात कर रहे है वह शुरू तो बहुत छोटे स्तर से होगा, लेकिन आगे चलकर इसे एक बड़ा बिज़नेस बनाया जा सकता है। यह बिज़नेस कम लगात के साथ ज्यादा प्रॉफिट देने वाला बिज़नेस आईडिया मे से एक है।
इस बिज़नेस में आप महीने के 40 हजार रूपये तो बहुत ही आसानी से कमा सकते है।
उदाहरण से समझते है
हमें चाय की दुकान नहीं खोलना है लेकिन उदाहरण के तौर पर हम चाय की दुकान को ही ले लेते हैं। जैसे आज से कुछ समय पहले जगह-जगह रोड किनारे चाय की दुकानें खुला करती थी। बहुत छोटा बिज़नेस होने के कारण इसमे ज्यादा सामान की भी जरुरत नहीं होती थी केवल दूध, शक्कर और चायपत्ती से दूकान शुरू हो जाती थी।
लेकिन आज चाय का बिज़नेस बदल गया है और अब चाय बहुत से फ्लेवर मे आ रहे है। ये बिज़नेस तो वही छोटा वाला ही है लेकिन आज इसे बड़ा बिज़नेस बनाकर कुछ लोग अपनी फ्रैंचाइजी तक शुरू कर दी है। और महीने के लाखो रूपये तक की कमाई कर रहे है।
अपना बिज़नेस क्या होगा
अपना आज का ये बिज़नेस थोड़ा हटके होने वाला है। आज हम समोसे के मार्केट को देखकर फ्लेवर समोसे का बिज़नेस शुरू कर सकते है। जिस प्रकार चाय के कई सारे फ्लेवर होते है, वैसे ही कई फ्लेवर और कई मसाले के समोसे बना सकते है।
हमारे देश को देखे तो जिस प्रकार चाय की डिमांड अधिक है वैसे ही समोसे की भी डिमांड बहुत अधिक है छोटे से लेकर बड़े लोग तक को समोसा बहुत प्रिय होता है। अगर इसमें थोड़े और अलग मसाले और फ्लेवर आ जाये तो फिर क्या ही कहना।
आज समोसा तो बहुत सारे लोग बेच रहे है, लेकिन फ्लेवर समोसा बनाने वाले बहुत कम है और आप ऐसा प्रयोग पहले करके इस से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
Fresh Startup ideas Reddit
इस बिज़नेस में पूरा खेल टेस्ट पर निर्भर होगा। आपको समोसे में ऐसा टेस्ट लाना है की जब आपके शहर में कोई भी कार्यक्रम हो तो आपके समोसे का डिमांड बड़ जाए। समोसे में टेस्ट लाने के लिए बस आपको कुछ अपने प्रयोग, लोगो की थोड़ी राय और यूट्यूब का उपयोग करना होगा।
जैसे आज देश भर में चाय सुट्टा बार और MBA चाय की ब्रांड शाखाएं खोल रहे हैं, वैसे ही आप भी कुछ समय बाद अपने समोसे को ब्रांड बनाकर देश भर में नये शाखाएं शुरू कर सकते हैं।
जैसे आप आज समोसे को बदलने मे कामयाब होते है तो ऐसे ही एक दिन समोसा आपके जीवन को बदलकर रख देगा। अब ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है आज ही इस बिज़नेस को शुरू कर दीजिये।