Most Successful Small Business: अगर आप कम लागत में कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते है जिसे आगे चलकर एक ब्रांड बनाया जा सके और जिसमे कमाई भी अच्छी होती हो और जिसकी मांग बजार में हमेशा बनी रहे तो आप सभी के लिए आज का ये लेख मजेदार होने वाला है इस बिज़नेस में आपको केवल 20 हजार रूपये लगाने होते है और इसमें आप प्रतेक दिन 2 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते है।
Table of Contents
मतलब ये की केवल 10 दिनो में ही आप अपनी लागत की कमाई निकाल सकते है। साथ ही इस बिजनेस में आपके बार बार नए कस्टमर डूंडने की जरूरत भी नहीं होती है, एक बार बनाये गए ग्राहक बार बार रिटर्न आएगा, और आपकी कमाई बड़ती जायेगी।
Most Successful Small Business
दोस्तो हमेशा सर्विस सेक्टर वाले बिज़नेस में आपका व्यव्हार ही आपके ब्रांड होता है वही ये तय करता है की आपकी कमाई कितनी होगी। इसलिए हमेशा अपने व्यव्हार को सही रखे आज जिस बिजनेस की हम बात कर रहे है.
वो बिजनेस कार वॉशिंग सर्विस एट होम बिज़नेस से जुड़ा है, वैसे तो यह बिज़नेस बहुत समय से चलते आ रहा है, लेकिन ये बिजनेस बहुत से शहरो में ऑर्गेनाइज नहीं है, इस बिज़नेस को आप ऑर्गेनाइज करे।
Small Business idea 2024
इस बिज़नेस में हम ग्राहकों के घर पर ही उनकी कार की सफाई, और धुलाई का सर्विस प्रदान करेंगे, आप चाहे तो इस काम के लिए एक असिस्टेंट भी रख सकते है, आपका असिस्टेंट आपके ब्रांड वाली यूनिफॉर्म में लोगो के घर जाकर काम करेगा।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
कार वाशिंग के लिए जितने भी समान चाहिए वो आपको लगभग 20 हजार रूपये में आसानी से मिल जाती है, आप अपने बाइक पर एक बॉक्स में ये सभी समान को रखकर कही भी ले जा सकते है, आज कोई भी व्यक्ति अपनी छुट्टी वाले दिन कार वाशिंग सेंटर के लाइन में लगकर दिन ख़राब करना नहीं चाहता है, इसलिए आपका ये बिज़नेस लोगो के इस समस्या का समाधान कर सकता है।
ग्राहकों के घर पर ही उनकी कार साफ हो जाए ऐसी सर्विस लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ सकती है, अगर लोगो के घर कोई ब्रांडेड कंपनी का कर्मचारी यूनिफार्म में उनकी कार वाशिंग करता है तो समाज में उनका स्टेटस भी बड़ता है ऐसे में उनके और पड़ोसी भी आप से कार वाशिंग सर्विस लें सकते है।
इस बिज़नेस का पूरा खेल आपके द्वार दी गई सर्विस का है अगर आप अच्छी सर्विस के साथ व्यवहार अच्छा रखते है तो आपको बार बार बिजनेस मिल सकता है, मेरे हिसाब से एक कर्मचारी एक दिन में 10 ग्राहकों की कार वॉश कर सकता है।
अगर आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ती है तो आप और अधिक कर्मचारी रख सकते है। कुछ ही समय में इस सर्विस से आप अपने शहर में एक ब्रांड बन सकते है।