2024 में केसर का बिज़नेस कैसे शुरु करे केसर फार्मिंग

नमस्कार दोस्तो CB Idea में आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले है, जिसे शुरू करके आप महिने का लाखो कमा सकते है लाल सोने के नाम से मशहूर, दुनिया का सबसे महंगा मसाला ‘केसर’ आज पूरे देश में खूब खाया जाता है, लेकिन इसकी उपज और इसकी खेती केवल कश्मीर में किया जाता है। 

हालांकि बहुत ज्यादा डिमांड होने के कारण,सिर्फ कश्मीर में केसर हमारे डिमांड को पूरा नही कर पाता है। बस यही कारण ये बहुत ज्यादा ही महंगा बिकता है।

इसके साथ ही दूसरे देशों से भी केसर का निर्यात करना पड़ता है, इसकी ज्यादा डिमांड होने के कारण यह हमारे लिए एक अच्छा बिज़नेस बन सकता है, तो आइए जानते है की आज़ के टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करके kesar ka business kaise shuru kare, अब तो नए टेक्नोलॉजी के जरिए एक कमरे में भी इसकी खेती की जा सकती है।

जी हाँ! आज घर पर केसर उगाना आपके लिए एक ब्यूटी बढ़िया बिज़नेस बन सकता है, जिसमें केवल एक बार निवेश करके आप लंबे समय तक लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। जैसा कि आज नोएडा के रमेश गेरा कर रहे हैं। 

हालांकि, आज रमेश गेरा केवल केसर उगा ही नहीं रहे, बल्कि दूसरों को भी केसर उगाना का सही तरीका सिखा रहे हैं।

Kesar ka Business Kaise Shuru Kare

रमेश पेशे से एक इंजीनियर है, और रमेश ने करीबन 18 साल तक ऑटोमोटिव सेक्टर में काम किया है। इस दौरान, वह कई देशों में बहुत लम्बे- लम्बे समय तक रहे हैं, अपने साउथ कोरिया के एक ट्रिप के दौरान, उन्होंने पहली बार लोगों को इंडोर केसर उगाते हुए देखा था और वहीं उन्होंने हाइड्रोपोनिक फार्मिंग भी देखी थी। 

साल 2002 में उन्हे यह तकनीक काफ़ी एडवांस लगी और उन्होंने वहां रहकर फार्मिंग सीखने का फैसला लिया।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

केसर फार्मिंग

बाद में नौकरी से रिटायरमेंट के बाद, उन्होंने इंडोर केसर उगाने के लिए बहुत से प्रयोग करने शुरू कर दिए, उन्होंने कश्मीर की शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी जाकर इसके बारे में बहुत अधिक रिसर्च भी किए। 

उसके बाद उन्होंने साढ़े तीन लाख के खर्च से एक 10/10 का कमरा तैयार किया और फ़िर दो बार असफल होने के बाद, तीसरी बार उनका इंडोर केसर उगाने का प्रयोग सफल रहा।

रमेश बताते है कि घर के कमरे में केवल एक बार निवेश के साथ शुरुआत करके आप इससे बहुत लम्बे समय तक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

इतना ही नहीं इसे ऑनलाइन बेचना भी काफी आसान है। और केसर हमेशा डिमांड में रहने वाला एक प्रोडक्ट होने के कारण, इसकी कीमत लाखो में रहती है, तो अब चलिए जानते है की कैसे केसर के बिज़नेस को शुरू करे और इस बिजनेस में कितने निवेश की ज़रूरत होगी और कैसे आप घर पर इसे उगाकर बेच पाएंगे।

Leave a comment