Best Business Idea : अब नौकरी को बिना छोड़े शुरू करे ये साइड बिजनेस सबसे कम इंवेस्टमेंट में होगा दमदार कमाई

Best Business Idea : नमस्कार दोस्तो अगर आप भी अपने नौकरी के साथ- साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाई के लिए side बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो ये बिजनेस आइडिया आपके लिए मजेदार हो सकता है क्या है वो बिजनेस आईडिया और उसे कैसे शुरू किया जा सके ये जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े। आज हम जिस धाशु बिजनेस की बात कर रहे हैं वो बिजनेस कोई और नहीं बल्की T शर्ट प्रिंटिंग का है।

T शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की सबसे खाश बात ये है की इसे बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है, आइए जानते हैं की कैसे आप इस बिजनेस को करके महिने का लाखो रुपए बहुत ही आसानी के साथ कमा सकते है।

आज अगर हम अपनें पास देखे तो ये पाएंगे की आज़ प्रतिदिन न जाने कितने संस्था और संगठन बनाए जा रहे हैं। ऐसे में सभी संगठन का अपना एक अलग की t shirts होता है, और ये संगठन t shirts डिजाइन करने के लिए अच्छा खाशा पैसा इन्वेस्ट करते है, इसी दौरान टी-शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस में अपना कदम रख के आप इस मौके का फायदा उठा सकते है, इस समय में ये बिजनेस हर एक लोगो के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, बस आप लोगो के डिमांड के अनुसार एक से बढ़कर एक डिजाइन करके टी-शर्ट प्रिंट को बेच सकते हैं।

Best Business Idea:- कैसे शुरू करे T-shirts प्रिंटिंग का बिजनेस

अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ समान की आवश्कता होती है, जिसमें सबसे पहले तो आपको एक प्रिंटिंग की मशीन की जरूरत होती है जो कि बहुत ही आसानी के साथ आपको बाजार में मिल जाती है। इसके साथ ही दूसरी सामग्री के तौर पे आपको प्रिंटर हीट प्रेस और कंप्यूटर कागजात की आवश्यकता पड़ती है, इसी के साथ आपको कुछ मैन्युअल मशीनरी की भी जरूरत होती है जिसका इस्तमाल करके आप शर्ट प्रिंटिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

T-shirts प्रिंटिंग Business से होने वाली कमाई और लागत

यदि आप इस बिजनेस को शुरू करने का मन बना रहे है तो हर दूसरे बिजनेस की तरह इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग ₹50000 रुपए होने चाहीए, इसके साथ ही अगर आप अपने मैन्युफैक्चर टी-शर्ट को ऑनलाइन सेल करते हैं, तो आप इस बिजनेस से बहुत अच्छा प्रोफिट कमा सकते हैं।

इसके साथ ही अगर हम इस बिजनेस से होन वाली प्रॉफिट को देखे तो अगर आप एक दिन की कम से कम 20 से 30 टी-शर्ट प्रिंट कर लेते हैं और उसे बजार में ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन सेल करते हैं तो आप बड़े ही आराम से एल दिन के 2 से ₹3000 कमा सकते हैं।

Leave a comment