Business idea
आज अगर हम अपनें आस पास देखें तो ये पाएंगे की बच्चों का बजार बहुत तेज़ी के साथ बड़ रहा है, बच्चो से हमारा मतलब ये है की आज़ हर एक माता पिता अपने बच्चों को वो हर एक समान खरीद कर देना चहते है की ताकी उनका बच्चा हमेशा खुश रहे ऐसे में जरा सोचो की अगर आप बच्चो के पसन्द का समान बनाते हैं तो फीर आप छप्पर फाड़ कमाई करने वाले है,
आज जो बिजनेस आइडिया हम आपके साथ साझा करने वाले हैं वो समान छोट से लेकर बड़ों लोगो तक पसंद आता है, मतलब ये की आप ये समान छोटे बच्चो से लेकर बड़े लोगो को बेच सकते हो और इससे मोटी कमाई, कर सकते है।
Table of Contents
आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं वो बिजनेस को मेरा दोस्त रोहित पीछले 5 सालो से कर रहा है और इस से अच्छा मुनाफा कमा रहा है तो आईए अब हम रोहित से ये जानते है की कैसे इस बिजनेस को शुरू किया जा सके और वो बिजनेस क्या है।
जिस बिजनेस को मैं पीछले 5 सालो से कर रहा हूं उस बिजनेस का नाम कॉटन कैंडी है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, कॉटन कैंडी बहुत साल से बाजार में है, और लोग इसे बहुत अधीक पसंद करते हैं.
बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को ये कैंडी पसंद आता है, इसलिए साल 2020 में हमने कॉटन कैंडी के बिजनेस को शुरू किया और मै आज इससे 40000 रुपए महिना कमा रहा हूं।
Chhota business idea
मुझे पता है की आपलोगो को विश्वास नही हो रहा होगा इसलिए आपको बता दू की हमारे पास कुल 50 लोग है जो दिल्ली के अलग अलग एरिया में ये कैंडी बेचते है मै उन्हे दीन का 200 रुपए देता हु और बाकी पैसे मेरे हो जाते है क्योंकि वो कैंडी मैं अपने फैक्टरी पे तैयार करता है, इस तरह से मैं महिने का 40000 रूपए कमाता हु कोई फेस्टिवल और मेला में ये बहुत अधिक बिकते हैं जिससे मेरी कमाई डेढ़ गुना बढ़ जाता है।
दोस्तो मेरी माने तो चाहे बिजनेस कीतना भी छोटा क्यों न हो सबसे पहले आपको किसी उत्पाद को बनाने के लिए उसकी योजना बनानी होगी और छोटे स्तर से शुरुआत करना होगा जैसे जैसे आपके पास पैसा आयेगा आप वैसे वैसे अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।
मैं आपको बताना चाहूंगा की एक समय था जब मै पुरे दीन भर में 100 रुपए की भी कमाई नही कर पाता था लेकिन आज़ मेरे पास सब कुछ है। आगर हम इसकी मशीन की कीमत को दिखे तो वो 10000 रुपए के आस पास है।
इसके अलावा कॉटन कैंडी को बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है, जो कि बड़े ही आराम से 10000 रुपए के आस पास मिल जाती है सामग्री के तौर पे आपको कुछ चीनी और फूड कलर की जरूरत होती हैं. आप चाहे तो मेरे से एक कदम आगे अपना खुद का ecommerce website बनवा कर उस पे बेच सकते है।
जब एक बार आपका बिजनेस रफ्तार पकड़ ले तो फ़िर आप इसे बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते है, और इस बिजनेस से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। शुरुआत के दिनो में बिजनेस में थोडा अप डाउन देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर आपने चाहा तो आप कुछ भी कर सकते हो आज़ जैसे burgerking 20 रुपए की ब्रेड को 100 में बेच सकता है तो फिर आप क्यों नहीं।