Business Ideas: 2000 रूपये में शुरू करे ये 5 धमाकेदार बिजनेस

Business Ideas Under 2000 Rupees in Hindi: नमस्कार दोस्तों CB Idea में आपका स्वागत है, 2024 में अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते है लेकीन ज्यादा पैसा न होने के कारण चूक रहे है, तो चिंता न करे क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Business Ideas in Hindi लेकर आए है। जिसको आप केवल 2000 रूपये से शुरू कर सकते है। तो चलिए अब उस बिजनेस आइडियाज के बारे में विस्तार से जानते है।

Business Ideas Under 2000 Rupees in Hindi

business ideas under twenty thousand in hindi

दोस्तो बिजनेस आईडिया के बारे में बताने से जानने पहले आपको ये समझना पड़ेगा की यदि आपके अंदर बिजनेस करने का जूनून है तो ही आप बिजनेस को अच्छे ढंग से कर पाएंगे। यदि आप यह सोचने वाले लोगो में से हो की यह छोटा बिजनेस है.

इसे करने में हमे शर्म आ रही या फ़िर लोग क्या बोलेंगे तो ये सही होगा की आप यही इस लेख को पढ़ना छोड़ दे क्योंकि आप जीवन में कभी भी कोई Business नहीं कर पायेंगे। इसलिए इस सोच को आज ही अपने अपने मन से निकाल दे।

आज यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने वाले है, जो देखने में तो बहुत छोटा सा बिजनेस लगता है लेकीन इस बिजनेस से आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है।

Business Ideas Under 2000 Rupees Overview

आज हर किसी को Fast Food खाना पसंद है और मेरा विश्वास मानिए आज इस बिजनेस को शुरू करके लोग लाखो रुपए महीने की कमाई कर रहे है, पिछले कुछ दिनो में भारत में अगर कोई बिजनेस बहुत तेजी के साथ फैला है तो वो Fast Food Business ही है. इस बिजनेस में आपको बहुत अलग अलग तरह के विकल्प मिल जाते है। जैसे बर्गर का बिजनेस, गोलगप्पा का बिजनेस, चाट का बिजनेस, mamos का बिजनेस इत्यादि।

लेकिन अगर बात कम इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस का करे तो वो Panipuri का बिजनेस है इसे केवल 2000 रूपये में शुरू किया जा सकता है। आइए बिस्तर से जानते है।

1. केवल 2000 रूपये में कैसे शुरु करे गोलगप्पा का बिजनेस?

सबसे पहले अपको बताना चाहूंगा कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल एक ठेले की जरुरत पड़ेगी, जो आप चाहें तो रेंट पे भी बहुत आसानी से ले सकते है। उसके अलावा आपको पानी पूरी बनाने के लिए कुछ सामग्री लेनी होती है, जो आपको 1000 रूपये में आसानी से मिल जाएगा। 

ध्यान रखे शुरूआती दिनो में आप केवल एक दिन का ही सामग्री ले। अब आपको पानी पूरी का पानी रखने के लिए एक बर्तन की जरूरत होगी जो बहुत ही आसानी के साथ आपके घर पे मिल जायेगी और अगर न हो तो आप मार्किट से खरीद सकते है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

उसके बाद आपको आपका Panipuri का ठेला उस स्थान पर लगाना है जहाँ पर बहुत ज्यादा लोगो आते जाते हो। आप इस बिजनेस से रोजाना 1000 रूपये तक कमा सकते है। 

इस तरह आप महीने का 30 हजार रूपये से ज्यादा की कमाई कर पाएंगे। जैसे जैसे आपका बिजनेस चलने लगे वैसे वैसे आप अपनें बिजनेस को बड़े लेबल पे ले जा सकते है।

2. दो हजार रूपये मैं मोमो का बिजनेस शुरू करे?

Business Ideas Under 2000 Rupees के लिस्ट में हमारा दूसरा नंबर का बिजनेस मोमो का बिजनेस है। आप 2000 रूपये में अपना खुद का मोमो कार्ट (Momo) का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरूयाती दिनो में आपको केवल मोमो बनाने वाला बर्तन, गैस चूल्हा और मोमो बनाने की सामग्री की जरूरत होती है, शुरूयाती दिनो में आप छोटा वाला गैस सिलिंडर से काम चला सकते है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

उसके बाद पानी पूरी के बिजनेस की तरह ही आपको आपका Momo Ka Stall भीड़ वाले इलाके में लगाना है जहाँ पर ज्यादा लोगो आते जाते हो। अपको बताना चाहूंगा की आप चाहे तो मॉल के आस-पास अपना स्टॉल लगा सकते है, और इस बिजनेस से लाखो रुपए की कमाई कर सकते है।

3. अपना खुद का Tea Stall का बिजनेस शुरू करके कमाए लाखो रूपये महीने

शुरुआती के दिनो में आपको चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए एक टेबल, और कुछ चाय बनाने का सामान, जैसे चीनी, चाय पत्ती, और चाय की कप इत्यादि की जरूरत होती है। यह सारे समान अपको केवल 2000 रूपये में आसानी से मिल जाता है। अपको आपका चाय का बिजनेस कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल, मॉल के आस पास ही शुरू करना है। 

ताकि जिससे आपको अच्छी कमाई हो सके। शुरुआत में अगर आप रोज का केवल 200 कप चाय बेच देते है, तो 10 रूपये के हिसाब से एक दिन का 2000 रूपये की कमाई हो जाति है।

यदि, महीने की बात करे तो आप इस तरह 60 हजार रूपये महीने की कमाई कर सकते है धीर-धीरे आप इस बिजनेस को बड़ा बना सकते है।

निस्कर्ष

उम्मीद है की अपको ये बिजनेस आइडिया पसंद आया होगा ऐसे ही और बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे व्हाटप चैनल के साथ जुड़ सकते है। इस बिजनेस से जुड़ा कोई सवाल के लिए आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a comment