Business idea: महज 500 रुपये से शुरू किया था ये बेहतरीन बिजनेस, और आज हर महीने कमाते हैं 1 लाख रुपये आज से कुछ साल पहले एक समय था जब गांव के हर एक घर में लोग मुर्गियां पालते थे, लेकिन धीरे-धीरे लोग शहर की ओर जाने लगे जिससे स्थानीय मुर्गे की आबादी धीरे धीरे कम होने लगी और फीर यू कहे की यह विलुप्त होने के कगार पर आ गई हैं,
Table of Contents
लेकिन अब कुछ लोग फार्म बनाकर देसी मुर्गे पालने का काम करके महिने का लाखो रुपए कमा रहे हैं, आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति सचिन सिंह से मिलवाने वाला हूं जो कि पटना के रहने वाले हैं,
500 रुपए और कुछ 20- 30 देसी मुर्गियों से पोल्टी फर्म का शुरुआत करने वाले सचिन आज एक बहुत बड़े सफल मुर्गी पालन बिजनेस का मालिक बन गए हैं, अब वह देसी चिकन, देसी अंडे और इसके साथ ही बेबी मुर्गियां भी बेचते हैं। इस काम को करके वो प्रति महीने 1 लाख रुपये से भी अधिक की कमाई कर रहे हैं।
CB Idea से बात चीत के दौरान सचिन ने बताया कि बॉयलर मुर्गा के मुकाबले देसी चिकन को बड़ने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है, इसलिए देसी मुर्गा थोडा मंहगा मिलता है,
क्योंकि देशी मुर्गा को बड़ा होने में लगभग 60 से 80 दिन का समय लग जाता है. यही कारण है की बाजार में बॉयलर चिकन रेट 170 से 180 रुपये प्रति किलो होता है, तो वही देशी मुर्गा 300 से 350 किलो तक बिकता है.
Business idea for men
क्योंकि दोनों मुर्गों के मांस में स्वाद का बहुत अंतर होता है. ज्यादातर लोग देसी मुर्गियां का मांस खाना पसन्द करते हैं क्योंकि देसी मुर्गे का मांस बॉयलर चिकन के मांस के मुकाबले ज्यादा स्वादिष्ट होता है.
बातचीत के दौरान सचिन ने बताया की महज 500 रुपये से उन्होने इस बिजनेस को शुरू किया था और आज़ वो हर महीने कमाते हैं 1 लाख रुपये से भी अधिक कमाते है,
इसके साथ ही उन्होने बताया की वो पीछले 3 साल से मुर्गी पालन का काम कर रहे हैं. जब हमने मुर्गी पालन शुरू किया, तो हमारे पास केवल 50 मुर्गियों थी। लेकिन आज़ हमारे पास हमेशा लगभग 5000 मुर्गियाँ हैं।
जिसमे से 200 मुर्गियाँ अंडे देने वाली हैं। हम प्रतिदिन मुर्गी अंडे के 100 बॉक्स बेचते हैं। बहुत ही आराम से 21 दिन में 1000 मुर्गियों के बच्चे तैयार हो जाते हैं. इसके अलावा उन्होने बताया की वो एक महीने में 30 से 40 हजार रुपये के मुर्गियां बेच लेते हैं.
इसके अलावा हर दिन 100 देसी मुर्गी अंडे बेचते हैं, जो की 12 रुपये प्रति पीस के हिसाब से होता हैं. वही अगर हम पूरा मिलाकर दिखे तो चिकन, अंडे और मुर्गे से हम हर महीने करीब 1 लाख रुपये की कमाई कर लेते है।