जल्द शुरू करे इस सस्‍ती ईंट की बिजनेस सरकार दे रही है fly ash bricks business

Fly ash bricks business:- आज देश में पूरे साल घर का निर्माण होता रहता हैं. वैसे तो आमतौर पर हम मिट्टी से बनी ईंटों से ही घर बनाया करते थे! लेकिन, पिछले कुछ सालों से राख से बनी ईंटों से भी मकान बनाए जा रहे हैं. इस राख से बनाई गयी ईंटे हल्‍की तो होती ही हैं, और साथ ही मिट्टी की ईंटों के मुकाबले बहुत सस्‍ती भी होती हैं. 

 

बस यह कारण है की राख के ईंटों का बिजनेस (Fly Ash Bricks Business) अब एक ‘हॉट बिजनेस’ बन चुका है, अगर आप भी कोई business करने के इच्‍छुक हैं तो आप भी राख से ईंट बनाने का बिजनेस शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं.

Table of Contents

अब सवाल यह हैं की यह बिजनेस कैसे शुरू होगा (How to start Fly Ash Bricks Business) और इसमें कितना मुनाफा (Profit in Fly Ash Bricks Business) होता है और स्टार्ट करने से पहले किन-किन चीजों की जरूरत होती है, इन सबकी जानकारी आज हम आपको इस लेख मे देने जा रहे हैं. 

 

इस Business की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इन ईंटों को तैयार करने के लिए ज्‍यादातर मैटिरियल के रूप में पावर प्‍लांट और स्‍टोन क्रेशर से निकलने वाले वेस्‍ट का इस्‍तेमाल किया जाता है, इस तरह यह एक अच्छी बिजनेस आइडिया है!

कितना होगा खर्च? (fly ash bricks business)

लागत की बात करे तो राख से ईंट बनाने का बिजनेस शुरू करने में आपको मोटा पैसा खर्च नहीं करना होगा. अगर आप मैनुअल मशीन के साथ इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको 10 लाख रुपये लगाने होंगे. 

 

वहीं, ऑटोमैटिक मशीन लगाते हैं तो 20 लाख रुपये लगाने होंगे . ऑटोमैटिक मशीन थोड़ी महंगी जरूर आती है, लेकिन इससे कम समय में आप ज्‍यादा ईंटे बना सकते हैं. 

 

कच्चे माल के मिश्रण से लेकर ईंट बनाने तक काम, यह मशीन आसानी से कर देती है और इसमे कम मजदूरों की जरूरत होती है. यह ऑटोमेटिक मशीन घंटे में हजार से ज्यादा ईंटें बना देती है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

कैसे बनती हैं ईंटें? (fly ash bricks business)

जैसा की हमने पहले देखा की इन ईंटों को बनाने के लिए बिजली संयंत्रों से निकलने वाले राख, सीमेंट और स्टोन डस्ट के मिश्रण का उपयोग किया जाता है! ईंट बनाने के लिए प्रयोग होन वाली मशीन को 100 गज की जमीन पर आसानी से लगाया जा सकता है. 

 

इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा जगह की जरूरत भी नहीं होगी. वही इस मशीन को चलाने के लिए आपको 5 से 6 लोगों की जरूरत होगी. जिससे रोजाना के करीब 3,000 ईंटों का उत्‍पादन किया जा सकता है.

शानदार कमाई (fly ash bricks business)

आज ज्यादातर लोग राख से बने ईंटों को काफी पसंद करने लगे हैं. जिससे इनकी मांग बढ़ रही है. अगर आप मैन्‍युअल मशीन लगाकर भी इस business को स्टार्ट करते है तो भी आप अच्‍छी कमाई कर सकते हो. 

 

जब आपके पास डिमांड ज्‍यादा आने लगे और आपका बिजनेस स्‍थापित हो जाए, तब आप ऑटोमेटिक मशीन लगाकर ज्‍यादा कमाई कर सकते है!

Leave a comment