Import export भारत से सस्ते दाम पर खरीदकर विदेश में बेचे ये समान और कमाए 2 लाख रुपए महिना 

Business Idea – आज जिधर भी देखो लोग बिजनेस को लेकर बहुत ज्यादा serious हो गए हैं अगर मै कुछ दिनों पहले की बात बताऊं मेरे एक भईया है जिनकी सरकारी नौकरी है लेकिन फीर भी वो बिजनेस करते हैं .

क्योंकि आज़ के युवाओं को ये मालुम हो गया है की केवल जॉब से कुछ होने वाला नही है ऐसे में अगर आप भी कोइ बिजनेस शुरू करने की सोच रहें है तो आप  Import Export व्यवसाय को एक बार जरूर देख सकते है, क्या है ये इंपोर्ट export बिजनेस इसे जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े। 

आज की वर्तमान सरकार भी बिजनेस को बड़ावा देने के लिए  तरह-तरह की योजनाएं और स्कीम लागू करती रहती है जो हम जैसे छोट व्यापारियों के लिए बहुत मददगार होता है,

ऐसे में अगर आप Import Export का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए कुछ नियम और शर्तें है जिसे फ़ॉलो किए बेगार आप इस बिजनेस को शुरू नही कर सकते है क्क्योंकि इस तरह की बिजनेस में आपकों माल अपने देश से दूसरे देश में भेजना होता है, जो कि बहुत की आसानी के साथ कोई भी कर सकता है।

जैसे विभिन्न व्यवसायों के लिए अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है होती है, वैसे ही Import और Export के व्यवसाय में हमे किन किन की चीजों की जरूरत होती हैं ये जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े। 

Import और Export के बिजनेस में किन किन चीजों की जरूरत होती हैं

आगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपकों ये पता होना चाहिए की सरकारी नियमों के अनुसार आप कौन कौन तरह के उत्पादों को वैश्विक बाजार में बेच सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा घरेलू बाजार के नियमों एवं निर्देशों के अनुसार सभी प्रकार के बनाये गये उत्पाद को आप बहुत की आसानी के साथ Import कर सकते है।

लेकिन इस काम को शुरू करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ की आवश्कता होगी. इसके अलावा सबसे पहले आपकों कोई भी उत्पाद घरेलू बाजार से खरीदना होगा। और ये चयन करना होगा की  आपकों इंपोर्ट करना है या फिर एक्सपोर्ट जब एक बार ये डिसाइड हो जाए तो आप उससे संबंधी दस्तावेज़ सरकारी कार्यालय से बनवा सकते है।

Import Export व्यवसाय कौन कर सकता है?

सभी प्रकार के छोटे और बड़े निर्माता import export का बिजनेस कर सकते है, ये आपके उप्पर डिपेंड करता है की आप export करना चाहते है या फिर import क्युकी जिस समान का दाम विदेशों में कम है और भारत में उसकी डीमांड है तो ऐसे में लोग export का बिजनेस करके पैसा कमाते है.

लेकिन अगर कोई ऐसा समान है जो आपके देश में बहुत आसनी के साथ मिल जाता है और बहार के बजार में इसकी डिमांड अधीक है तो ऐसे में आप import का बिजनेस कर सकते है।

इस तरह की बिजनेस को शुरू करने से पहले आपकों सरकार द्वारा दिए गए सभी गाइडलाइन को फ़ॉलो करना होगा ताकी बाद में आपकों कोई प्रशानि का समस्या करना न पड़े।

आइए Import और Export व्यवसाय को समझें

दोस्तो जैसे कि आपकों पहले बताया की जब आप अपने देश के  घरेलू उत्पाद को विदेशी बाज़ार में बेचते हैं तो उसे Export कहते हैं।

इसी तरह जब आप इसका उल्टा करते हैं मतलब ये की किसी दूसरे देश से कोई उत्पाद खरीद कर अपने देश में लाकर बेचते हैं तो उसे import कहते हैं।

एक Import और Export कंपनी के पास, सरकारी लाइसेंस और वो सारे डॉक्यूमेंट होना जरुरी है, जो की import export के बिजनेस में काम आती है क्यूंकि इस तरह की कम्पनी विदेश में सामान ले जाने और वहा से सामान लाने का काम करती है।

ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो थोड़े रिसर्च के बाद शुरू कर सकते है। आइए अब हम ये जानने की कोशिश करते हैं की अगर आप भारत में रहते हो तो कौन सा समान इंपोर्ट और export करने में आप ज्यादा पैसा कमा सकते है।

कपड़े Import Export

पहले नम्बर पर अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप भारतीय कपड़े का  import और export कर सकते है क्युकी विदेशों में आज भी भारतीय संस्कृति के कोई भी डिज़ाइन किया हुआ कपड़ा का  मांगे बहुत अधीक रहती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि यहा लगभग भारत के सभी इलाओ के लोग रहते हैं ।

इसके अलावा कुछ विदेशी लोग भी इंडियन कपड़ा पहनना पसंद करते हैं ऐसे में आप कपड़ों को विदेश में बहुत ही आसानी के साथ बेच कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मखाना और दूसरे ड्राय फ्रूट का Import Export

अगर आप भारत से हो तो आपकों ये मालुम ही होगा की भारत के कुछ हिसो में मखाना और ड्राई फ्रूट की खेती की जाति है बस यही अवसर का लाभ उठाकर आप चाहे तो इसे विदेशों में Import और Export कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आप 

 क्षभारत के कोइ ऐसे छेत्र में रहते है जहा ड्राय फ्रूट की खेती नहीं होती है तो ऐसे में आप मक्खन बना कर विदेश में बेच सकते है।

भारतीय गहनों का Import Export

आप सोच रहे होंगे की सोना चांदी तो महंगा है इसे import export के लिए कैसे शुरू कर सकते है, तो उसके लिए हम आपकों बताना चाहेंगे की हम सोने और चांदी की बात नही कर रहे हैं बल्की हम नकली गहने और सिटी गोल्ड जैसे ज्वैलरी की बात कर रहे हैं विदेश में इस तरह के गहनों का मार्किट साइज बहुत बडा है,

क्युकी  बहुत से विदेश के लोग भारतीय आभूषण पहनना पसंद करते हैं, और हमारे देश में इस तरह के गहनों का बजार बहुत ज्यादा सस्ता है, इसलिए आप चाहे तो थोक में ख्रीदकर इसे विदेश के बजार में बेच के बहुत अच्छे मुनाफा कमा सकते है ।

निष्कर्ष

आज हमारी टीम ने आपको Import और Export व्यवसाय के बारे में बताया है (Import Export Business Idea हिंदी ) जो सच्च में आपके लिए लाइफ चेंजिंग बिजनेस आईडिया हो सकता है। अगर हमारे द्वारा दिए गए बिजनेस आईडिया से आप प्रशन है तो आप इस लेख को अपनें दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।।

Leave a comment