केवल इस समान से शुरु करें करोड़ों का बिजनेस। लूफा बिजनेस आइडिया Loofah Business Idea

Loofah Business idea: नमस्कार दोस्तों CB Idea में आपका स्वागत है, आज बाजार में तोरई की मांग बहुत अधिक रहती है लेकिन कभी कभी किसानो को इसकी अच्छे भाव नही मिल पाता है, कुछ समय तो किसानो को तोरई केवल 3 से 5 रुपए किलोग्राम के हिसाब से ही बेचना पड़ता है, बस इसी कारण कभी कभी उनकी पूरी लागत भी निकल नहीं पाती है। लेकिन आप चिंता न करे आज CB Idea आपलोगो को इसका एक बहुत की अच्छा उपाय बताने वाला है; जिसने आप सूखी तोरई को लूफा (Loofah Business) में बदलकर अच्छे खाशे कमाई कर सकते है।

Table of Contents

इस बिजनेस में आगे बड़ने से पहले आपको बता दें कि भारत में केवल एक लूफा (Loofah)का मूल्य 200 से 400 रुपए के बिच होता है, और इसी (Loofah) को अगर आप अमेरिका जैसे देशों में बेचते है तो वहां एक organic loofah की कीमत तकरीबन 10 USD – 20 USD ( करीब 800 से 1700) के बीच होती है.अब इस लेख में आगे हम देखेंगे की लूफा क्या होता है और इसका बिजनेस कैसे शुरू किया जाए?, इन सभी सवालों के साथ ही और भी बहुत कुछ जैसे ( Loofah Business) की मार्केटिंग कैसे करे।

लूफा क्या होता है

आर्टिकल में आगे बड़ने से पहले आपको बता दे की लूफा एक तरह के Organic Scrub होते हैं जिसका उपयोग शरीर और बर्तन को साफ करने के लिए किया जाता है और इस तरह की organic loofah को सूखे हुए तोरई से तैयार किया जाता है। लेकिन कैसे आइए उसके बारे में विस्तार से जानते है।

तोरई से लूफा कैसे तैयार करे।

अब अगर आप Organic Scrub और तोरई से लूफा बनाने का सोच रहे है। तो सबसे पहले आपको तोरई के पौधे लगाने होंगे और उसकी देख रेख करनी होगी। इसके बाद जब तोरई का पौधे पूरा बड़ जाता है तो उसमे कुछ फुल निकल आते है जो बाद में तोरई में बदल जाता है और यही तोरई बाद में पूरा पककर सूख जाने के बाद लूफा और organic Scrub में बदल जाता है। 

 

उसके बाद तोरई के छिलके को उतारकर और उसके बीजों को निकाल कर बजार में बेच सकते है, क्युकी इस बचे हुए सूखे पदार्थ को साफ करने के लिए उपयोग में लिया जाता है और इस तरह लूफा बाजार में बहुत अच्छी कीमत पर बिक जाते हैं.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

उम्मीद है की आपको ये लेख पसन्द आया होगा, लेकिन अगर आप इस बिजनेस को करके इससे अधिक रुपए की कमाई करना चाहते है। तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

तोरई से बड़ा लूफा बिजनेस बनाने का तरीका

आज जवाना फैशन का है, आज के इस दौर में फैशन बहुत ही तेजी से बदल रहा है और आज बजार में जो अच्छा दिखता है वही सबसे ज्यादा बिकता है, मेरा कहने का मतलब केवल इतना है की आज अच्छी दिखने वाली चीजों के लिए कोई भी अधिक पैसा (loofah business idea) में लेने के लिए तैयार हो जाता है, तो हम केवल उन्हीं चीजों का फायदा उठा कर इस बिजनेस को बड़ा बना सकते है।

लूफा को सुंदर बनाने के लिए सबसे पहले तो हमें सूखी हुई तोरई को तोड़कर उसका छिलका उतारकर और बीजों को अलग कर लेना है अब बचे हुए पदार्थ को यानी की लूफा को पानी में गीला करके उसे अच्छे से साफ कर लेना है और फिर उसके बाद उसे सुखा कर मशीन की सहायता से दबा कर और उसे थोड़ा हल्का ठोस करके एक आकार दे देना है.

 

ताकि वह देखने में थोड़ा ज्यादा अच्छा लग सके अब उस लूफा को पैकट में पैक करके बाजार में बेच सकते है।

लूफा बिजनेस की मार्केटिंग

हर एक बिजनेस का प्रॉफिट उसके मार्केटिंग पर निर्भर करता है, वैसे ही लूफा को बेचने के लिए हमे मार्केटिंग की आवश्कता होती है इसे बेचने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरह के मार्केट का सहारा ले सकते हैं। 

ऑफलाइन में आप अपने आस पास की बड़ी दुकानों को कुछ सैंपल दे सकते है, ताकि जिससे लोकल लेबल पर भी लोग आपके बिजनेस को जान सके, हमेशा ये ध्यान रखें की हमारा अधिकतर फोकस बड़े शहरों की बाजार पे होना चाहिए क्योंकि यहा हमे इनका अच्छा भाव और अच्छा खरीददार आसानी से मील जाता है।

इसके बाद आप चाहे तो ऑनलाइन सोशल मीडिया के ज़रिए अपने इस प्रोडक्ट से संबंधित कंटेंट मार्केटिंग कर सकते है। और साथ ही फेसबुक और गूगल एड्स के सहारे अच्छा पैसा कमा सकते है, और भी अधिक मार्केटिंग स्ट्रेटजी और अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए हमे व्हाट्सएप पर सम्पर्क कर सकते है।

Conclusion

आज के इस दौर में लूफा बिजनेस आइडिया (Loofah Business Idea) अच्छे पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका हो सकता है अगर आप कम पैसों में कोइ बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है, तो यह बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए हमसे व्हाट्सएप पर भी जुड़ सकते हैं.

Leave a comment