Chota Business ideas in hindi – सिर्फ एक कमरे से शुरू करे ये बिजनेस और आसानी से कमाए महीने का 20000 रुपए

Low investment high profit small startup business ideas in India:

अगर आप भी बिजनेस करने का मन बना रहे है तो ये लेख आपके लिए आखरी लेख हो सकता है क्युकी आज के इस लेख मे हमने एक ऐसे बिजनेस के बारे मे बात किया है जिसे करने के लिए कोई भी क्वालिफिकेशन नहीं चाहिए। 

 

आप 10वीं पास हो या ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट आप सभी इस बिजनेस को आसानी से कर पायेंगे क्योंकि इस बिजनेस मे आपको ना तो कोई मशीन चलानी पड़ेगी, और ना ही किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए सेल्स स्किल की जरूरत होंगी, बिना कोई काम किए भी , आप 100 स्क्वायर फीट के कमरे से भी आसानी से ₹8000 महीना कमा सकते हैं।

Table of Contents

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

Business Opportunities in india

जैसा की हम जानते है की भारत में दो प्रकार के परिवार रहते हैं, पहला जिसमें परिवार के हर सदस्य के लिए एक कमरा होता है और दूसरा जिसमें एक बेडरूम के अलावा एक और एक्स्ट्रा रूम होता है और पूरा परिवार 1BHK में एडजस्ट करके रहते है। 

ऐसे परिवारों में बाकी सब तो ठीक है लेकिन बच्चों की पढ़ाई बहुत जयादा डिस्टर्ब हो जाती है, आज से कुछ साल पहले तक बच्चे पढ़ने के लिए पास पड़ोस या फिर अपने दोस्त के घर चले जाया करते थे.

10 लाख रुपए का लोन, बीना किसी गारंटी के फटाफट उठाएं योजना का लाभ  

लेकिन अब तो वह माहौल और व्यवहार नहीं रहा जिसके कारण बच्चो पढाई करने मे दिकत का सामना करना पड़ता है लेकिन अब इस समस्या का एक समाधान भी आ गया है। और इसके कारण Reading Rooms और Study rooms आजकल बहूत लोकप्रिय हो रहे हैं।

क्या होता है ये Reading Rooms और Study rooms

Reading Rooms या Study rooms बच्चों को पढ़ने के लिए डिजाइन किया जाता हैं। यहां आरामदायक कुर्सी,टेबल ,टेबल लैंप होता है,कमरे में AC होता है और study room की सबसे खास बात यह है की यहा पिन ड्रॉप साइलेंस होता है। 

 

पूरे रूम में पढ़ाई का एक बहुत अच्छा माहौल होता है। सारे बच्चे सांती से बैठकर पढ़ाई कर रहे होते हैं। 

 

ऐसे माहौल में वह बच्चा भी आसानी से पढ़ाई कर लेता है जो थोड़ा कमजोर होता है, या जिसे पढ़ने मे मन नही लगता हो. आप अपने घर को Reading Rooms या Study rooms बना कर अच्छे कमाई कर सकते हैं।

Youth entrepreneurship ideas in india

कॉलेज स्टूडेंट्स अथवा ग्रेजुएट,पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए यह एक सबसे अच्छा और आसान स्टार्टअप हो सकता है। क्युकी आप में से कई स्टूडेंट्स ने स्टडी रूम में पढ़ाई की होगी। भारत के कुछ शहरों में इस प्रकार के कमरों को लाइब्रेरी भी कहते हैं। 

 

सबसे फायदेमंद बात यह है कि आपको अपने स्टडी रूम के लिए कोई प्रचार प्रसार नहीं करना पड़ेगा। आपके अपने जूनियर्स, को इसके बारे मे बता सकते है वो अपने आप आपके पास चले आएंगे। 

 

स्टूडेंट्स के साथ इस बिजनेस को कोई भी शुरू कर सकता है, वही इस बिजनेस मे आने वाले लागत की बात करे तो AC और फर्नीचर के अलावा आपको कुछ नहीं चाहिए। और चालू पूंजी मे केवल बिजली का खर्चा आता है, प्रॉफिट बहुत ही अच्छा है, लाइब्रेरी के एक कमरे में 8 सीट लगाई जाती है।

 

केवल चार सीट की बात करे तो एक सीट का किराया भारत के छोटे शहरों में काम से कम ₹1000 महीना होता है। इसके बदले में 4 घंटे के लिए सीट उपलब्ध होती है। 

 

यानी 8 घंटे में एक सीट से ₹2000 की कमाई होती है, अगर आप केवल चार सीट लगाए तो इस से आपकी कमाई ₹8000 महीने होगी। 

 

ऐसे ही अगर आप 8 और 10 सीट किराये पे लगाए तो आप आसानी से महीने का 20000 रुपए कमा सकते है|

Leave a comment