Business Idea: नमस्कार दोस्तो आज के समय मे हर एक लोग अच्छी कमाई करना चाहते है, बस इसी के लिए कई लोग नौकरी के साथ साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है।
यदि आप भी कोई बिजनेस के द्वारा अच्छी कमाई करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे मे बताने वाले हैं।
आज इस लेख में जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं वो बिजनेस मछली पालन और बत्तख पालन का हैं, इस बिजनेस की खास बात ये है की इस बिजनेस को शुरू करने पे केंद्र सरकार और राज्य सरकार मदद कर रही हैं।
Pradhan Mantri Mudra Yojana: 10 लाख रुपए का लोन, बीना किसी गारंटी के फटाफट उठाएं योजना का लाभ
इस बिजनेस की खास बात ये है की यहाँ आप मछली के साथ में बत्तख के पालन से काफी अच्छा प्रॉफ़िट कमा सकते है। बत्तख के अलावा बत्तखों के मलमूत्र मछली के खाने मे उपयोग हो जाता है।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
ये दोनों बिजनेस को एक साथ शुरू करके आप कम लागत में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं। इस तरह आप तकरीबन 60% की सेविंग आसानी से कर सकते है।
एक रिपोर्ट के अनुसार जब बत्तख,के पानी में तैरने से तालाब में ऑक्सीजन का लेबल बढ़ जाता है। इससे मछलियों की ग्रोथ भी काफी ज्यादा अच्छा होता है।
कैसे करें मछली पालन के साथ बत्तख पालन
इस बिजनेस मे ध्यान रखने वाली बात ये है की इस बिजनेस को करने से पहले आपको मछली के साथ -साथ अच्छी नस्ल वाली बत्तखों का चुनाव करना होता है, आप चाहे तो बत्तख पालन के लिए खाकी कैम्पबेल प्रजाति, सिलहेट मेटे तरह की प्रजातियों का चयन कर सकते हैं।
मछली के साथ में बत्तख पालन के लिए आपको कम से कम 1.5 से 2 मीटर और में 250 से 350 किग्रा प्रति हेक्टेयर वाले तलाब का चुनाव करना होना है।
आप चाहे तो तलाब के ऊपर या फिर उसके किनारे, बत्तखों के लिए एक बाड़ा बना सकते हैं। बाड़ा बनाने के लिए आप बांस और लकड़ी का उपयोग कर सकते है, एक हेक्टेयर में आप कम से कम 250 से 30 बत्तखों का पालन कर सकते हैं।
कैसे होगा मछली के साथ बत्तख पालने का लाभ
एक रिपोर्ट के अनुसार मछली के साथ में बत्तख पालन से आप सालाना 3500 से 4 हजार किलो मछली, और 15 हजार से 18 हजार अंडे और 500 से 600 बत्तख के मांस का उत्पादन कर सकते है।
अगर आप बत्तखों को 120 ग्राम दाना हर रोज देते है। तो आप मछली के साथ में बत्तख पालन से 60 से 70 ग्राम दाना देकर अहार की मात्रा को पूरा कर सकते हैं।
मछली के साथ साथ बत्तख पालन करने से आप तलाब में पड़ने वाले खाद की पैसे बचा सकते है, तलाब में बत्तखों के तैरने से मछलियो को ऑक्सीजन की पूर्ति होती रहती है। आप एक हेक्टेयर तलाब में मछली के साथ में 200 से 300 बत्तखों की पालन कर सकते है।