Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
Music Class for Kids Business: अगर मै आपसे पुछु की क्या आपको हंसना आता है, तो सायद ये सवाल आपको बेवकूफि भरा लगे, और आपका सोचना जायज़ भी है लेकिन आज़ हम आपको आपके हसी और आपके गाना गुनगुनाना की कला से पैसा कमाना सिखाने वाले है। जी हां अगर आप हंसना और गाना गुनगुनाना जानते है तो आप महिने के ₹100000 रुपए बहुत ही आसानी के साथ कमा सकते है, इसके लिए आपको न कोइ गोदाम और ना ही कोई दुकान की जरूरत होती है आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते है, और यह एक निरंतर बढ़ता जानें वाला बिजनेस में से एक है।
Table of Contents
world best business opportunity ideas for beginners
जैसा कि आपने कभी न कभी ये बाते तो सुना ही होगा की बजार के सबसे बड़े ग्राहक 12 वर्ष और उस से कम आयु के बच्चे होते हैं। क्योंकि हर एक पैरेंट्स अपने बच्चो के लिए पूरी दुनिया खरीदने को तैयार है। आज़ के इस बदलते दौर में हर एक माता-पिता अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाई के अलावा एक्टिविटीज में भी बहुत अधीक ध्यान देते हैं, ताकि जिससे बच्चे के अंदर जो भी गुण है वह सबके सामने आ जाए।
बहुत से बच्चे एक्टिंग और ग्रुप डिस्कशन अपने पेरेंट्स और अपने क्लास रूम से सीख लेते हैं। इसके अलावा डांस के लिए यूट्यूब और बहुत से OTT प्लेटफॉर्म मौजुद है लेकिन जब बात संगीत और म्यूजिक की आती है तो इसके लिए उनके पास कोई अच्छा ऑप्शन मौजुद नहीं होता है।
बस इसी मौके का फायदा उठाकर आप अपना खुद का Music Class for Kids शुरू कर सकते है इसके लिए आपको संगीत में पीएचडी या कोइ डिग्री करने की जरूरत नहीं है। बेसिक नॉलेज के साथ भी आप अपने इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है। आपको केवल कुछ म्यूजिकल समान खरीदने होते है, जो बड़े ही आराम से 10- 20 हज़ार के अंदर मिल जाता है, वही अगर हम भारत के मेट्रो सिटी जैसे शहरों को छोड़ दे तो आप म्यूजिक क्लास के लिए एक बच्चे से 3-5 हजार रुपए चार्ज कर सकते है, लेकिन इस से पहले अपने शहर के आस पास थोडा रिसर्च जरूर करे।
इसके अलावा कृपया ये भी देखें की आपके आसपास क्या बच्चों के लिए कोई म्यूजिक क्लास है या नही यदि है तो आपके लिए कंपटीशन का लेवल थोडा बड़ सकता है।
इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है की इसे कोई भी कर सकता है, अगर आप एक कॉलेजेस स्टूडेंट्स है तो आप इसे ट्राय कर सकते है इसके अलावा अगर आप एक हाउस वाइफ है, तो आपके लिए ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि सारे काम को खत्म कर लेने के बाद आप इस काम को पार्ट टाइम में कर सकते है। इसके अतिरिक्त अगर आप एक रिटायर्ड कर्मचारी है तो भी ये बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
एक बार जब आप इस बिजनेस को शुरू कर देते है तो मेरा यकीन मानिए की आप कुछ ही दिनों में एक CBSCE स्कूल से भी अधीक पैसा कमा सकते है, क्योंकि अगर आप अपने आस पास देखें तो ये पाएंगे की आपको gym फिटनेस क्लब, डांस क्लास जैसे सभी चीजे देखने को मिल जायेगा लेकिन आपको म्यूजिक क्लास देखने को नही मिलता है, इसलिए इस बिजनेस को आप थोड़े अधीक रिसर्च और प्लैनिंग के साथ शुरू कर सकते है।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको ये लेख पसंद आया होगा अगर आप ऐसे की मजेदार लेख के साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप कम्यूनिटी के साथ साथ गूगल न्यूज पर जुड़ सकते है, इसके अलावा हमारे वेबसाईट पर बिजनेस से जुडी और भी कई लेख मौजुद है आप उसे भी देख सकते है, इसके साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपनें दिमाग लगकर थोड़े रिसर्च भी जरूर करनी चाहिए। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।।