Side business ideas in india hindi – छोटे से कमरे मे ऑफिस बना कर कमाए एक लाख रुपए महिना

side business ideas in india hindi: आज के इस लेख मे हम बात करने वाले है एक ऐसा छोटा business के बारे मे जहा बस एक छोटा सा ऑफिस स्पेस और एक कंप्यूटर, प्रिंटर एवं स्कैनर, लेकर लाखो की कमाई की जा सकती है,इससे न कोई बड़ी मशीन और न ही कोई बड़ी इंवेस्मेंट् की जरूरत है और तो और न ही कोई प्रोडक्शन, ना डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क और न ही सप्लाई की झंझट, वही इस business से कमाई की बात करे तो अब तक लोगो की अनुभव ये कहता है की इससे बड़े ही आराम से ₹100000 महीना कमाया जा सकता है।

क्या है ये business

भारत में आज बड़ी संख्या में न्यू स्टार्टअप्स शुरू हो रहे हैं। आज ज्यादातर business को ये पता है की उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नही और तो और आज हर एक business यह जानता है की वह कब तक सफल हो जाएंगे परंतु ज्यादातर लोग को अपने स्टार्टअप के लिए लीगल फॉर्मेलिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

ज्यादातर लोग अपने बिजनेस पर फोकस करना चाहते हैं और डॉक्यूमेंटेशन के झमेले में पड़ना ही नहीं चाहते है इसी बीच मे हमे एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी मिल जाती है। इस बिजनेस ब्रोकर फर्म कहते हैं। 

इसमे आप अपने क्लाइंट के लिए ट्रेड लाइसेंस, बैंक अकाउंट, उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन, GST रजिस्ट्रेशन और सभी जरूरी डॉक्यूमेंटेशन और लीगल फॉर्मेलिटी पूरी करने मे उनकी मदत करते हैं। और इसके बदले में आपको काफी अच्छी फीस मिल जाती है।

स्टूडेंट्स भी कर सकते है इस business को स्टार्ट

कॉलेज मे पड़ने वाले स्टूडेंट्स, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोई भी इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है। यदि आपने BCom LLB किया है अथवा दोनों में से कोई भी एक डिग्री है तो आपके लिए यह ज्यादा अच्छी बिजनेस हो सकती है। 

आप अपनी डिग्री को न केवल अपने बिजनेस को जमाने में बल्कि उसे बढ़ाने में और सफलतापूर्वक सभी काम निपटाना में उपयोग कर पायेंगे| 

यदि आप कोई प्राइवेट जॉब कर रहे हैं तो इसके साथ भी आप इस बिजनेस आइडिया पर काम कर सकते हैं, यह आपकी दूसरी सैलरी का source बन जाएगी।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

महिलाएं भी कर सकते है ये business

अगर बात करे घरेलू महिलाओं की तो यह business उनके लिए एक एक्स्ट्रा इनकम का अच्छा सोर्स हो सकता है। क्युकी यह business बिल्कुल वर्क फ्रॉम होम जैसा होता है और एक शिक्षित हाउसवाइफ आसानी से यह कर सकती है। क्युकी इसमे ज्यादातर डॉक्यूमेंटेशन और लीगल फॉर्मेलिटीज ऑनलाइन होती है। 

इन में से कोई भी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ना तो कोई परीक्षा देनी पड़ती है और ना ही फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए जरुरत पड़ती है और न ही किसी ऑफिस में जाकर खड़ा होना पड़ता है। इस business मे आपका अनुभव और परिचय आपको दूसरों की तुलना में तेजी से सफलता दिलवा सकती है।

क्या आयेगा लागत

इसमे खर्चे के नाम पर केवल ऑफिस का किराया, बिजली बिल और प्रिंटर में कार्टेज रिफिल का पैसा खर्च होने वाला है। 

इसमे प्रॉफिट की बात करे तो कम से कम 90% नेट प्रॉफिट होगा। हर एक क्लाइंट से सर्विस चार्ज उसकी जरूरत के हिसाब से तय किए जाते हैं। 

ज्यादातर लोग लापरवाह होते हैं और लास्ट वीक में सारे लीगल डॉक्यूमेंटेशन करवाने का प्रयास करते हैं। ऐसे क्लाइंट्स से ज्यादा फीस प्राप्त की जा सकती है।

Leave a comment