Business Ideas : नमस्कार दोस्तो आज महंगाई किस प्रकार से आसमान छू रही है ये तो आप सभी जानते है इस समय में अगर आप अपना खुद का कोई बिजनेस ( Business Idea ) शुरू नही करते है तो आप इस दुनियां के दौड़ में पीछे रह जाएंगे अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं
तो हमारे ये आर्टिकल्स आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए, आज जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं वो बिजनेस पापड़ का है ये शानदार पापड़ का बिजनेस के मदद से आप बहुत अधीक पैसा कमा सकते है तो आइए देखते हैं की कैसे आप अपना खुद का पापड़ बनाने के बिजनेस ( Papad Making Business ) शुरू कर सकते है।
Papad Making Business
आज पापड़ का नाम सुनकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है, भारत में कई ऐसी कम्पनी है जो पापड़ बेचकर लाखो रुपए महीना कमा रहे हैं ऐसे में आप भी इस बिजनेस को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, इस बिजनेस की खूबसूरती ये है की इसे कही भी शुरू किया जा सकता ( Business Idea ) है।
भारत के कई राज्य में पापड़ के बीना खाना को अधूरा माना जाता है, लोगो के बिच पापड़ का दिवांगी कुछ इस कदर है की लोग शाम के नाश्ता में भी पापड़ और चाय खाना पसन्द करते हैं।
ऐसे में पापड़ का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, तो आइए पापड़ मेकिंग बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।
कैसे शुरू करे पापड़ का बिजनेस
पापड़ बनाने के बिजनेस ( Papad Making Business ) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपकों पापड़ बनाना सीखना होगा आप यूटयूब की मदद से पापड़ बनाना सिख सकते है, पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले आपको बहुत प्रकार के दाल को पीसकर उनमें मसाले मिलाने होंगे।
उसके बाद उसकी छोटी-छोटी लोई काटकर उसे अच्छे से बेल कर सुखाया जाता है, जिसके बाद आपका पापड़ बनकर तैयार हो जाता है। इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है कि आप दीन का दो-तीन घटे में भी इस काम को कर सकते हैं।
पापड़ के भी बहुत वैरिटी होते है इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान देना होता है कि आप किस तरह के लोगो को अपना पापड़ बेचना चाहते है और वो लोग किस तरह का पापड़ पसंद करते हैं। आपको बस वैसा ही पापड़ बनाना है।
Table of Contents
ये छोटे से तरीका को अपना कर आप बहुत कम समय में अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते है, जब एक आपका बिजनेस बड़ा होने लगे तो आपकों एक FSSAI से लाइसेंस भी लेना होता है जिस से ये मालुम होता है की आपका प्रोडक्ट सही है।
इतनी लागत और इतनी कमाई
जैसा की हमने पहले देखा की पापड़ बनाने के बिजनेस ( Papad Making Business ) एक ऐसा बिजनेस है जिसे कही से भी शुरू किया जा सकता है शुरुआत के दिनो में ये बिजनेस करने के लिए आपकों कोई दूकान खरीदने की ज़रूरत नही होती है।
आप अपने घर से भी इसकी शुरुआत कर सकते है इसके अलावा शुरुआत के दिनो में आपकों किसी भी प्रकार के मशीन की भी ज़रूरत नही होती है, जब एक बार आपका बिजनेस चलने लगे तो आप मशीन खरीद सकते है, बस 10000 में आप इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है।
वही अगर हम इस बिजनेस से होने वाले वाले मुनाफा की बात करे तो वो 50% का होता है, अगर आप 10000 में पापड़ बनाते है तो आप बड़े ही आराम से उसे 15 से 16 हज़ार रुपए में बेच सकते है।