Business Idea: यदि आप भी मेरे तरह केवल 10 हजार रुपए प्रति महिना कमाने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी की गुलामी कर रहे हैं तो आज का ये लेख आपके लिए होने वाला है। आज के इस लेख मे हम 3 ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे मे बात करने वाले जिससे आप महीने के 40 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं और रोज प्राइवेट कंपनी मे होने वाले झिक झिक से बच सकते है।
Table of Contents
ये तीन बिजनेस आइडिया की सबसे खाश बात ये है की आप इसे कम पूंजी में स्टार्ट कर सकतें हैं। लेख को शुरू करने से पहले आपको बताना चाहूंगा की सिर्फ बिजनेस प्लान करने से कुछ नहीं होता हैं क्युकी मैंने ऐसे बहुत से व्यक्ति को देखा है जो खुद का बिजनेस शुरू करना तो चाहते है, लेकिन सोचते सोचते अब वो बूढ़े हो चुके हैं.
इसलिए अगर आप अच्छी कमाई करके अपने सपने को पूरा करना चाहते है तो आज ही इस बिजनेस को शुरू कर दे।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
आज जिस बिजनेस आइडिया की हम बात करने वाले हैं उसकी डिमांड आज सातवे आसमान पर हैं। आज जवाना डिजिटल हो चुकी हैं इसलिए हम सभी को डिजिटली तरीके से सोचने की जरूरत हैं आज हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन हैं लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और तो और लोग इंटरनेट से भी पैसा भी कमा रहें हैं।
इसलिए समय के साथ बदलाव करना बहुत जरूरी हैं। तो चलिए अब जानते है की ये बिजनेस क्या है और इसे कैसे शुरू कर सकते है।
Tailoring Business
आज जवाना फैशन का हैं और टेलरिंग का बिजनेस सालों-साल चलने वाला बिजनेस मे से एक है, यदि आप कोई ऐसे बिजनेस की तलाश मे है, जिसमे पहले दिन से ही कमाई शुरू हो सके तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और इससे अच्छी कमाई कर सकतें हैं, शुरुआती के दिनों मे आप इसे घर से स्टार्ट कर सकते है.
इस बिजनेस मे कम निवेश के साथ अच्छी कमाई की जा सकती हैं खासकर घर में बैठी बेरोजगार महिलाओं के लिए ये काम सोने पर सुहागा साबित हो सकता है। टेलरिंग बिजनेस मे बस आपको एक सिलाई मशीन के साथ कुछ धागे और निडील की आवसकता होती है।
मार्केटिंग के लिए आप पम्पलेट छपवा कर आसपास के इलाकों में जाकर इसे चिपका सकते है। फिर आपके पास ढेरों कस्टमर आने शुरू हो जाएंगे और आपके कपड़े सिलाई का बिजनेस चल पड़ेगा।
Tiffin Service Business Idea
हमारा दूसरे नंबर का बिजनेस tiffin service का है,यह सबसे बेस्ट बिजनेस में से एक हो सकता है, खासकर शहरों में रहने वाले लोग जो एक राज्य से दूसरे राज्यों में आते हैं उन्हे खाना खाने को लेकर बड़ी समस्या होती हैं।
इसलिए आप इस Tiffin Service Business का विकल्प चुन सकतें हैं इसमें आपको घर बैठे तरह तरह का खाना बनाकर उन लोगों को सही समय पर डिलवरी कर देना होता है जिससे आपकी कमाई 2X बड़ सकती है, इसके लिए आपको कुछ कस्टमर चाहिए होंगे, जिसके लिए आप बड़ी-बड़ी कंपनियों में जाकर वहाँ अपनी प्रचार कर सकते हैं.
यदि आप दो टाइम के खाने का 80 रुपये से 100 रुपये भी लेते है तो भी आप एक व्यक्ति से महीने का 2500 से 3000 कमा सकते है। यदि आपके पास सिर्फ एक ग्राहक आती हैं और आपका खाना सवादिष्ट रहता हैं तो वो एक ग्राहक आपके लिए 10 और ढुंढ कर ला सकता है जिससे आपकी कमाई बड़ सकती है।
Videography Business
हमारा तीसरा बीजनेस् आइडिया वीडियोग्राफी का है आप चाहे तो इसकी शुरुआत कर सकते है आज शादी-विवाह जैसी सीजन हो या फिर कोई छोटी पार्टी समारोह हर जगह विडीओग्राफी और कैमरामैन की आवश्यकता होती हैं, ऐसे में आप थोडे पैसे निवेश करके अपने वीडियोग्राफी का बिजनेस शुरू कर सकते है।
आपको बताते चले की अगर आपको कैमरा चलाना नही आता है, तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आप मार्केटिंग के लिए कुछ पम्पलेट छपवा कर अपने इलाका के आसपास लगवा सकते है। फिर जब आपको ऑर्डर आने लगे, तो आप किसी व्यक्ति को हायर करके उसे एक दिन का 500 रुपये पे रख सकतें हैं और इससे मोटी कमाई कर सकते है।
Conclusion: इस लेख में हमने 3 ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे मे बात किया हैं जिसकी शुरूआत आप आज से ही कर सकते हैं।
ये 3 बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा हैं और इसमें लॉस न के बराबर है, हलाकी आपको ये ध्यान रखना चाहिए की बिजनेस शुरू करने के के लिए किन किन समान की जरूरत होती है अथवा बिजनेस के बारें में रिसर्च जरूर करें। पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
1..2s.nos is best but distribution is difficult.