Village Business Idea: दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह किसी गाँव में रहते है तो मै आपकी प्रॉब्लम को बहुत अच्छी तरह से समझ सकता हु। एक गाँव मे रहने वाले बन्दे के नाते मै समझ सकता हु की गाँव से कोई भी बिजनेस शुरू करने मे कितने समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Table of Contents
दोस्त अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और उस से अच्छी कमाई करना चाहते है तो आज हम CB Idea आपको गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले टॉप 5 Village Business Idea के बारे मे बताने वाला हु
जिसे शुरू करके आप अच्छी नही बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप अपने गाँव से इन 5 बिजनेस आइडिया मे से किसी एक को शुरू करके 70 हजार रुपये से अधिक की कमाई कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
दोस्तो हम गाँव वाले बहुत अच्छे और सरल स्वभाव के होते है, हमलोग के पास बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं होते हैं।
इसी वजह से आज गाँव के ज्यादातर लोग मेरी तरह ही अलग-अलग शहर जाकर 10 हजार से 15 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए मजबूर होते हैं।
लेकिन वही अगर आप अपने गाँव में रहकर ही पानीपूरी या फिर चाय की दुकान खोल लेते हैं तो आप बहुत आसानी से महीने के 40 से 50 हजार की कमाई कर सकते है।
हलाकी दोस्त आज मै आपको चाय और पानीपूरी बिजनेस के बारें में नहीं बताने वाले हैं। क्युकी ये बिजनेस बहुत से लोग करना नहीं चाहते हैं, क्युकी इस बिजनेस में लोगों को शर्म बहुत ज्यादा आती है, लेकिन मै आपको बता दु की अपना काम करने मे आपको शर्म नही आनी चाहिए।
हार्डवेयर शॉप बिजनेस (village business ideas in hindi 2024)
अगर आप गाँव मे रहते है तो हार्डवेयर शॉप का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं, इसे आप अपने नजदीकी मार्केट में किसी छोटे दुकान को रेंट पे लेकर शुरू कर सकते हैं।
हार्डवेयर शॉप बिजनेस (Hardware Shop Business) की डिमांड बारहों महीने रहता हैं। क्युकी गाँव मे रहने वाले किसान भाइयों को हार्डवेयर की समान का जरूरत हमेशा रहता हैं, हमारे देश में हर दिन न जाने कितने सपनों का घर बनकर तैयार होता हैं, जिसमें हार्डवेयर शॉप के कई सारे सामानों का उपयोग् कीया जाता है।
हार्डवेयर शॉप में आप अपने क्षमता अनुसार सामानों को रख सकते हैं, इलेक्ट्रीशियन समान के साथ साथ आप इसमे हार्डवेयर से संबंधित छोटे – मोटे सामानों को हॉलसेल प्राइज में खरीद कर अपने दुकानों पर रख सकतें हैं। इस बिजनेस मे आपकी कमाई अच्छी खासी हो जाती हैं।
कपड़ें का व्यवसाय
गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस मे हमारा दूसरा नंबर का व्यवसाय कपड़ो का है, कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड पूरे साल रहती हैं, इसे बहुत कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।
आज की बाजार को देखे तो आजकल लोग छोटे-मोटे ठेले का प्रयोग करके अपने कपड़ें का व्यवसाय से लगभग डेली के 1500 से 2000 रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। आपको जानकार थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन आपको बता दे की कपड़े के बिजनेस (Clothing Business) में बहुत अधिक कमाई हो सकती है। क्युकी इसमें मार्जिन और प्रॉफ़िट कई गुणा अधिक होता हैं।
इस बिजनेस को आप 10 से 15 हजार रुपये की पूंजी के साथ शुरू कर सकते है। आप चाहे तो गाँव से थोड़ा हटकर इसे अपने मार्केट में जाकर बेच सकते हैं, इस बिजनेस को करके आप महीने मे बहुत अच्छा कमाई कर सकते है।
टेंट हाउस का बिजनेस
दोस्तों टेंट हाउस का बिजनेस गाँव से शुरू होने वाला बिजनेस मे से एक है इस बिजनेस की सबसे खाश बात ये है की इसमे में केवल वन टाइम इनवेस्टमेंट करना पड़ता हैं, फिर आप सालों साल तक इस बिजनेस से पैसा कमा सकते हैं।
हमारे देश में जैसे ही शादी, विवाह का सीजन आता हैं टेंट हाउस का डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाती हैं। इसके अलावे रिसेप्शन पार्टी, और किसी बड़े समारोह आदि में टेंट हाउस का डिमांड रहता हैं। आप इस समय का फायदा उठाकर इस बीच टेंट हाउस का अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.
इस बिजनेस मे होने वाले इंवेस्मेंट् को देखे तो वो लगभग 5-6 लाख रुपये के बीच होता है। जो की one time investment होता है, इसके बाद आप अपने टेंट हाउस बिजनेस (Tent House Business)से लाखो की कमाई कर सकते है।
आपको बता दे इसमें इनवेस्टमेंट थोड़ा ज्यादा जरूर है लेकिन इस से बहुत कम समय मे आप ज्यादा प्रॉफ़िट निकाल सकते है। आप इस बिजनेस का गाँव मे बहुत कम लागत के साथ शुरू कर सकते है।
मशरूम की खेती
अगर आप एक किसान हैं या फिर आपके पास कोई जमीन खाली है तो आप गाँव मे मशरूम की खेती (Mushroom Farming) करके अच्छा पैसा कमा सकतें हैं, हमने कई ऐसे किसानों से बात की हैं जो धान, गेंहू, आलू, प्याज और रसूँ की खेती तो करते हैं, लेकिन मशरूम की खेती बहुत कम लोग ही कर पाते हैं।
जबकि मशरूम की डिमांड बहुत ज्यादा होती है इसकी खेती करके आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।
आप चाहे तो सीजन के अनुसार मशरूम की खेती कर सकते हैं इसके लिए किसी विशेषज्ञ से जानकारी ले सकते हैं, और अपनी मशरूम की उगाई करके उसे मार्केट में बेच सकते हैं। यह काफी शानदार आइडिया हैं जिससे आपकी कमाई बहुत जल्दी 2X हो जाती है।
पॉल्ट्री फार्म का बिजनेस
आप चाहे तो अपनी गाँव में पॉल्ट्री फार्म का बिजनेस (Poultry Farm Business) शुरू कर सकते है और इसे करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं,
दोस्तों हमारे देश में लगभग हर दूसरे घरों के लोग मानस खाते हैं, खासकर भारत मे मुर्गी के मांस और अंडे अत्यधिक खाया जाता हैं। इसलिए आप पॉल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, गाँव में अधिकत्तर लोग मुर्गी पालन से जबरदस्त मुनाफा कमा रहें हैं।
शुरुआती के दिनों मे आप इसे छोटे लेवल से भी शुरू कर सकते हैं। हलाकी इसके लिए आपको प्रॉपर रिसर्च करना पड़ता है, ताकि आपको बाद मे नुकसान झेलना ना पड़ें।