कैसे शुरू करे 2024 में Visiting Card Business होगी ताबड़तोड़ कमाई

Visiting Card Business idea: नमस्कार दोस्तों CB Idea में आपका स्वागत है, अभी कुछ सालों में देखें तो बजार में यूनिक Card और Visiting Card कार्ड की मांग बहुत ही तेज़ी से बढ़ती जा रही है।

क्योंकि आज हर एक व्यक्ति ये चाहता है की उसकी फोन डायरेक्टरी का स्टोरेज कम से कम यूज हो,और आज जब भी आप किसी से उसका नंबर मांगते है तो वो आपको Visiting Card पकड़ा देते है। 

वैसे वैसे में सवाल ये है की अपना खुद का visiting card business kaise shuru kare तो अब चलिए आज हम इसी कार्ड मैकिंग बिजनेस के बारे में डिटेल से जानते है।

क्या होता है Visiting card

लेख में आगे बड़ने से पहले हमे ये जानना होगा की बिजनेस कार्ड क्या होता है, Visiting Card बिजनेस कार्ड की तरह ही एक प्रोफेशन कार्ड होता है, उसमे आपके बिजनेस से जुड़े सभी कॉन्टैक्ट डिटेल्स, जैसे की एड्रेस, फोन नंबर और साथ ही बहुत सारी चीजे लिखा होता है.

एक बिजनेस मैन होने के नाते मैं आपको बताना चाहूंगा की आपका कम से कम समय खराब हो इसलिए एक बिजनेस मैन Visiting Card का उपयोग करता है और इसलिए इसे बनाया जाता है । 

आसान भाषा में बोले को बिजनेस Card में आपके बिजनेस से जुड़ी जानकारी,आपकी व्यक्तिगत की जानकारी और साथ ही आपके बिजनेस से रिलेटेड के कॉन्टैक्ट डिटेल्स होती है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

वैसे में अब अगर आप Visiting Card Business को शुरू करना चाहते हो तो आपको बताते चले की कार्ड मेकिंग इंडस्ट्री एक क्रिएटिव और आर्टिस्टिक सोच रखने वाले व्यक्ति के लिए एक अच्छा स्टार्टअप ऑप्शन हो सकता है। 

Nai ki dukan ka business kaise shru kre

हर एक बिजनेस की तरह इस बिजनेस को भी शुरू करने के लिए बिजनेस से जुड़ी प्लान और भी बहुत कुछ ध्यान में रखने की आवश्कता होती है, आइए आगे बड़ने से पहले उसके विषय में विस्तार से जानते है।

कैसे बनाए Visiting Card Business प्लान

हर एक बिजनेस की तरह इस बिजनेस को भी शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक रिसर्च के आवश्कता होती है रिसर्च में आप ये देख सकते है की आपके कस्टमर कौन होंगे किस टाइप के कस्टमर को आप टारगेट करना चाहते है, और कौन सी सेक्टर में आपकी अच्छी पकड़ है।प्लान बनाने के बाद फिर आपको आपके बिजनेस की फंडिंग के बारे में भी थोड़ा रिसर्च करनी चाहिए की आपको कहा से अच्छी फंडिंग मिल सकती है, जिसके बाद आप अपने बिजनेस का शुरुआत कर सकते है।

Visiting Card Busines Kaise shuru kare

इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है की इसकी शुरुवात आप अपने घर से ही कर सकते है इसके लिए आपको कोइ बड़ा मशीन की आवश्कता नही होता है, आप केवल एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर की मदत से इसकी शुरुआत कर सकते है ।

जैसे ही आपके पास कोई कस्टमर आता है, वैसे ही आपको उस बिजनेस के टारगेट ऑडियंस के बारे में सोचते हुए एक कार्ड की डिजाइन करनी होती है,उसके बाद उसे और भी अधिक अट्रैक्टिव कैसे बना सकते है इसके बारे में सोचना होता है। 

आपको Visiting Card मे कुछ आवश्यक जानकारी जैसे फर्म का नाम , एड्रेस , वेबसाइट, उनके बिजनेस का स्लोगन या कोई टैगलाइन और साथ ही कुछ कॉन्टैक्ट डीटेल्स देने होते है, साथ ही आपको थोड़ा ध्यान कलर और फ़ॉन्ट्स की साइज लेंथ पर भी देना होता है। 

इस तरह से आप एक कार्ड डिजाइन करके अपने कस्टमर को दे सकते है।

कुछ ध्यान रखने योग्य बातें Visiting Card Busines

दोस्तों हर एक बिजनेस की सबसे पहला प्रॉरिटी उनके कस्टमर होते है, इसलिए आपको उनकी डिमांड के अकॉर्डिंग ही सारी जानकारी उनके कार्ड पर दे सकते है साथ ही ध्यान रखने योग्य बात ये है की आपका कार्ड ज्यादा ज्यादा भरा हुआ नही होना चाहीए साथ ही कार्ड में अनावश्यक बातें न रखे।

  • हमेशा सही कलर कॉबिनेशन का इस्तेमाल करे
  • साथ ही अपने बिजनेस की मार्केटिंग पे ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे। जिससे कम समय में आप बहुत अधिक कमाई कर सकते है।
  • साथ ही हमेशा नई चीजे और डिजाइंस को अपनाने में संकोच न करे।
  • साथ ही समय – समय पर अपने कंपटीशन का एनालाइज करते रहे
  • इसके साथ ही अपनी प्राइसिंग और प्रॉफिट के बारे में भी जरूर सोचे ।
  • साथ ही अपने बिजनेस का प्रमोशन आनलाइन और ऑफलाइन कर सकते है, कैसे आप अपने कार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन करेंगे इसके बारे में भी विचार जरूर करे।

Conclusion

इस लेख में हमने ये जाना की किस प्रकार आप एक Visiting Card ka Business शुरू कर सकते है और साथ ही कैसे आप अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते हैं। ये बिजनेस हर उन लोगो के लिए सही विकल्प हो सकता है। जो कम खर्चे में एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते है। इस बिजनेस को शुरू करके आप महीनो के लाखो रुपए की कमाई कर सकते है।

Leave a comment