कैसे शुरू करें सैलून की व्यवसाय 2024, हर महीने होगा नौकरी से ज्यादा कमाई

Nai ki dukan kaise khole: आज से कुछ साल पहले के समय में केवल नाई जात के लोग ही बाल काटने और दाढ़ी बनाने का काम किया करते थे, लेकिन आज़ समय के साथ जवाना बदल रहा है आज बाल और दाढ़ी बनाना एक कला हो गया है, आज बहुत से लोग इस काम को सीखकर अपना सैलून खोलना पसन्द करते है।

आज बहुत से लोगो अलग-अलग त्तरह के हेयर कटिंग स्टाईल को सीखकर अच्छे खासे पैसा कमा रहे है क्योंकि आज हर एक लोग सुंदर दिखने के लिए अपने बालो को अलग अलग स्टाइल में कटवाना पसन्द करते है, बस यही कारण है की बाल काटने की कला को सीखकर लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

Table of Contents

मैं शिवम पांडेय आज के इस लेख में आपको बताने वाला हूं की कैसे आप भी इस कला को सीखकर अपना खुद का हेयर कटिंग सैलून की दुकान खोल सकते है (Hair Salon Business Plan in Hindi) इसके साथ ही मैं आपको अपने कुछ अनुभव भी बताऊंगा इसके अलावा हम ये जानेंगे, की एक सैलून की दुकान खोलने के लिए हमारे पास कितने पैसे होने चाहिए और साथ ही इस बिजनेस को करके हम महिने का कीतना रुपया कमा सकते है। ये सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढें।

कैसे शुरू करें सैलून का बिजनेस? | How to Start Hair Salon Business in Hindi

मेरे विचार से शायद आपको ये बताने की जरूरत नहीं है, की सैलून क्या है फिर भी जीन लोगो को पता नहीं उनके लिए बता दू कि सैलून को सामान्य भाषा और हिन्दी भाषा में नाई की दुकान कहा जाता है, और मेरे ख्याल से इसकी जरूरत हर एक आदमी को है।

सैलून क्या है?

सैलून का नाम सुन कर कुछ लोगो को ऐसा लगता है की सैलून में केवल बाल और दाढ़ी बनाई जाति है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि सैलून के दुकान में केवल बाल काटना और दाढ़ी बनाने का ही काम होता हो। बल्कि आज के इस बदलते दौर में सैलून में फेशियल का भी काम होता है, इसमें अलग-अलग कॉस्मेटिक्स के द्वारा व्यक्तियों का फेशियल किया जाता है।

सैलून के व्यवसाय चलने की संभावना

आज बहुत से लोगो के मन में बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ सवाल होते है उनमें से ज्यादातर लोगो का सवाल यह होता है, की क्या ये बिजनेस लम्बे समय तक चल पायेगा? ऐसे में आगर आप सैलून के व्यवसाय शुरू करने से पहले ऐसा सोच रहे हैं, तो आपको बताना चाहूंगा की सैलून का बिजनेस हमेशा एक ही जैसे चलने वाला बिजनेस है।

हर एक बिजनेस की तरह इस बिजनेस में भी कभी कमाई उप्पर निचे देखने को मिल सकता है, लेकिन इसमें कमाई कभी भी नही रुकने वाली हैं, ये व्यवसाय 12 महिने आपको पैसा कमा कर दे सकता है।

बीना सैलून के बिजनेस शुरू करने से पहले व्यवसाय का अनुभव कैसा ले

हर एक दूसरे बिजनेस की तरह सैलून की दुकान और सैलून की बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इस क्षेत्र में अनुभव होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, बाल काटना और शेविंग करना कोइ आसान काम नही है, बिना अनुभव के कोइ भी ये बिजनेस शुरू नही कर सकता है।

आज बजार में बहुत से नए-नए डिजाइन के बाल काटने वाले डिवाइस आ गए है, आपको ये मशीन चलाने भी आना चाहिए।

Google se paise kaise kamaye – कैसे कमाए जाने 10 आसान तरीका

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

अब ऐसे में सवाल ये है की बीना दुकान खोले आप अनुभव कैसे ले सकते है तो इसके लिए सबसे पहले आप चाहे तो किसी दूसरे नाई की दुकान पर एक हेल्पर के तौर पर काम कर सकते हैं, नहीं तो आज बजार में हेयर कटिंग के बहुत सारे कोर्स करवाएं जाते है आप इसे करके भी इस छेत्र में अनुभव ले सकते है।

सैलून के बिजनेस शुरू करने के लिए लोकेशन कैसे तय करें

barber shop business plan in hindi

आगर आप सैलून के व्यवसाय को शुरू करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे लोकेशन पर हेयर सैलून की दुकान खोलना पड़ेगा। अच्छे लोकेशन से हमारा मतलब ये है की वहा आस पास में ज्यादा सैलून की दुकान न हो और वहा दीनभर में बहुत से लोग आते जाते हो हालांकि आप जहां भी सैलून की दुकान खोलेंगे, आसपास के रहने वाले लोग आपके सैलून में जरूर आएंगे।

लेकिन आगर आप ज्यादा बहुत ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आप मार्केट के अंदर मतलब अच्छे एरिया में अपना दुकान खोलना होगा, बजार के अंदर दुकान खोलने का एक सबसे बड़ा फायदा ये है की आप लोगो से हेयर कटिंग के लिए ज्यादा चार्ज कर सकते हैं, जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा हो जायेगी।

Read More: Moj lite App se Paise Kaise Kamaye

इसके साथ ही अपने सैलून की दुकान खोलने से पहले अपने दुकान के लिए एक अच्छी इंटीरियर और डिजाइन का चुनाव करे क्योंकि जब आपके दुकान की इंटीरियर और डिज़ाइन अच्छी होती है तो उसे देखकर बहुत से लोग आपके सैलून पर आना पसन्द करते है।

वही अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। लेकिन यदि आपके पास पैसे है तो फीर मेरे मुताबिक़ आप इसे निवेश कर के बड़े लेबल पर salon ki dukaan खोल सकते है, जिसमे बड़े ही आराम से तीन चार कुर्सियां सेट हो जाए जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पायेंगे।

सैलून दुकान के इंटीरियर डिजाइन का खयाल जरूर रखें

आगर आप सैलून की दुकान खोलने का मन बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें की इस तरह की दुकान में दुकान का इंटीरियर और डिजाइन बहुत ही अधीक मायने रखता है। क्योंकि आप जरा सोचिए जिस सैलून दुकान की इंटीरियर और डिजाइन अच्छा होता हैं, हम वही जाना पसन्द करते है वैसे ही दूसरे ग्राहक दूर भी आपके सैलून दुकान के इंटीरियर को देख कर आपकी दुकान की तरफ आकर्षित हो जाते है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

ये बात मै अपने अनुभव से बता रहा हु की लोगो का ऐसा मानना है, की जिस सैलून का इंटीरियर और डिजाइन शानदार होता है, वैसे सैलून में बहुत अच्छी हेयर कटिंग की जाति है।

इसीलिए अगर आप इस बिजनेस को कर रहे है तो इस बात का खाश ध्यान रखें, अपने हेयर सैलून की दुकान के इंटीरियर और डिजाइन को ज्यादा अच्छा करवाएं। सैलून के इंटीरियर डिजाइनर में ज्यादा से ज्यादा टाइल्स और शीशे का उपयोग करें, इसके साथ ही आप चाहे को अलग अलग प्रकार के वॉलपेपर भी लगवा सकते है।

सैलून की दुकान का नाम कैसे रखें

how to start barber shop business in india

आगर आप सैलून का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने दुकान के लिए एक अच्छे नाम का चुनाव करना होगा, आज के जेनरेशन को सैलून की दुकान के नाम पर काफी आकर्षित होते हैं। इसलिए हमेशा सैलून की दुकान का नाम रखते समय ट्रेंड को ध्यान में जरूर रखें, इसके साथ ही अपने दुकान को एक ब्रांड बनाने के लिए एक अच्छा लोगो भी बनवा सकते हैं, Canva, pixabay जैसे ऐप की मदद से आप अपने सैलून के लिए Logo बनवा सकते है।

अपने सैलून का नाम रखते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें की वो ज्यादा लम्बा न हो क्योंकि आप जरा खुद सोचिए की आपको कोई ब्रैंड का छोटा नाम आसानी से याद हो जाता है या फीर बड़ा, मुझे पता है आपका जवाब छोटा ही होगा इसलिए हमेशा छोटे नाम का ही चुनाव करे।

इसके साथ ही आप चाहे तो आकर्षित बोर्ड बनवा कर दुकान के बाहर लगवा सकते है।

सैलून के बिजनेस में उपयोग होने वाले आवश्यक टूल्स और प्रोडक्ट

अगर आप सैलून का बिजनेस शुरू करने वाले है तो आपको ये पता होना चाहिए, की सैलून के बिजनेस में उपयोग होने वाले आवश्यक टूल्स क्या है सबसे पहले तो आपको सैलून की दुकान के लिए कैंची, कंघी, ट्रीमर, शेविंग मशीन, ब्लेड, हेयर ब्रश, उस्तरा आदि जैसे मशीन बजार से खरीदने होंगे इसके साथ ही आपको पाउडर और कुछ अलग-अलग तरह की क्रीम की आवश्यकता होती है।

सैलून के बिजनेस में उपयोग होने वाले इस आवश्यक टूल्स को को आप आनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से खरीद सकते है, ये बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाता है।

सैलून बिजनेस के लिए कर्मचारी नियुक्त करते समय इन बातो का ध्यान जरूर रखें।

किसी भी काम को पूरा करने कर्मचारी का बहुत मुख्य योगदान होता हैं, बीना कर्मचारी के कोइ भी बिजनेस बड़ा नही बन सकता है ऐसे में अगर आप ये सोच रहे है की आप अकेले सब कुछ संभाल लेंगे तो इसमें हो सकता है की शुरुआत में दिनो में आप अकेले काम को कर ले लेकिन समय ऐसा भी आएगा की बीना कर्मचारी के आप पूरा काम नही कर पाएंगे,

इसलिए सैलून के बिजनेस में आपको कम से कम दो कर्मचारी नियुक्त करना पड़ सकता है, क्योंकि जैसा की जानते है, की सैलून में अक्सर ग्राहकों को सेविंग करवाने के लिए अपने बारी का प्रतिछा करना पड़ता है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

खासकर छुट्टी वाले दीन तो और भी ज्यादा भीड़ देखने को मिलता है, ऐसे में कुछ लोग ज्यादा समय तक इंतजार नही करते है, जिससे आप अपने आए हुऐ ग्राहक को खो सकते है, इसलिए सैलून दुकान पे एक से दो कर्मचारी रखना बहुत जरूरी है।

Read More: 2024 में Google Play Store se Paisa Kaise Kamaye

अगर आप अपने सैलून से अच्छी खासी कमाई कर रहे है तो फीर आप एक अच्छे और एक्सपीरियंस वाले व्यक्ति को काम पर रख सकते हैं।

वही अगर आपने अभी अभी अपना सैलून का बिजनेस शुरू किया है और आपके पास कर्मचारी को देने इतना पैसा नही है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त कर सकते हैं, जो इस क्षेत्र में आना चाहता हो या फिर उसे कम अनुभव हो। 

कम अनुभव वाले व्यक्ती को आप अपने एक असिस्टेंट के तौर पर रख सकते हैं, आप उसे डायरेक्ट बड़ा कामनही दे नही तो आपकी बने बनाई बिजनेस खराब हो सकती है।

सैलून बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें

अगर आप बिजनेस के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते है तो आपको ये मालुम होगा की किसी बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए मार्केटिंग कीतना जरूरी है, वैसे ही सैलून की बिजनेस शुरू करने के बाद आपको मार्केटिंग की आवश्कता होती है, 

हालांकि दूसरे बिजनेस के मुकाबले हेयर सैलून की बिजनेस में आपको ज्यादा मार्केटिंग की जरूरत नही होती है, क्योंकि हर एक व्यक्ति को महीने में दो बार सैलून की आवश्यकता होती हैं, इसलिए आप चाहे तो किसी भी एरिया में अपना सैलून खोल सकते हैं।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

क्योंकि आज़ बहुत से लोग अपनें नजदीकी सैलून में जाना पसंद करते है, अपने सैलून की मार्केटिंग के लिए आप चाहे तो पेंप्लेंट या फीर सोशल मीडिया के द्वारा मार्केटिंग कर सकते है, मार्केटिंग का ये तरीका बहुत ही अधीक सस्ता होता हैं।

सैलून बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं

वैसे तो सैलून का व्यवसाय पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है, इसलिए इसमें किसी भी तरह के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाना की जरूरत नही पड़ता है। लेकिन अगर आगे चलकर आपको अपनें बिजनेस में कोई समस्या देखने को मिले तो आप अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इसके अलावा जिस भी क्षेत्र में आपका हेयर सैलून की दुकान है, आप वहां के स्थानीय नियम और कानून के बारे में पता करके बहुत ही आसानी के साथ ये जान सकते हैं, कि बिजनेस के लिए किस प्रकार की लाइसेंस की जरूरत है, क्योंकि मेरे ख्याल से कुछ राज्यों में नगर निगम, और नगर पालिका जैसे स्थानीय प्राधिकरण से ट्रेड लाइसेंस बनवाना पड़ता है।

इसके आलावा अगर आपका टर्नओवर जीएसटी में दी गई छूट से ज्यादा है, तो आप जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

सैलून व्यवसाय के लिए लागत

nai ki dukan kaise chalaye

अगर आपका सवाल ये है कि एक सैलून की दुकान शुरू करने में कीतना लागत आ सकता है, तो आपको बता दें की इस बिजनेस को शुरू करने में होने वाले लागत इस बात पर निर्भर करता है की आप किसके लिए और किस लेबल पर ये बिजनेस शुरू करना चाहते है।

मेरा कहने का मतलब ये है की अगर आप महिलाओं के लिए सैलून की दुकान शुरू करना चाहते है तो ये पुरुषों के मुकाबले थोडा मेंहगा पड़ सकता है, और इसके साथ ही लेबल से हमारा मतलब ये है की अगर आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको ज्यादा खर्च आ सकती है।

पुरुषों के लिए शुरू किया गया सैलून के मुकाबले महिलाओ के सैलून में अलग अलग प्रकार के समान नही होते है इसलिए इसे शुरू करने में कम लागत आती है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

यहा हम एक समान सैलून में आने वाले लागत के बारे में विस्तार से जानेंगे।

एक नॉर्मल सैलून को खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजे जैसे:

दुकान का रेंट,स्टाफ का खर्चा, इंटीरियर डिजाइन का खर्चा, कुछ मशीन जैसे कैची, ट्रिमर, कंघी, और कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट की जरूरत होती है, ये सभी समान को खरीदने में आपको 30 से 40 हज़ार रुपए की जरूरत पड़ सकती है, इसका मतलब ये है की आप 40 से 50 हज़ार की लागत में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

आपके एरिया के मुताबिक़ ये लागत थोड़ा उप्पर निचे जरूर हो सकता है।

सैलून के व्यवसाय शुरू करने से पहले ध्यान में रखने वाली कुछ जरूरी बातें

दोस्तो जैसा की हम लोगो ने पहले देखा की सैलून का व्यवसाय कभी न समाप्त होने वाला व्यवसाय में से एक है। लेकिन अपने दुकान पर हमेशा ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को अपने दुकान पर लाने के लिए आप इन निम्नलिखित बातो को ध्यान में रख सकते है।

नंबर एक इस तरह की बिजनेस में एक ग्राहक बार बार आपको पैसा दे सकता है इसलिए ग्राहकों को सबसे अच्छी सर्विस दें और उनके साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करे।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

नंबर दो अपने सैलून को हमेशा साफ-सुथरा रखें ताकि कोइ भी नया या फिर पुराना ग्राहक आपके दुकान की ओर ज्यादा आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी दुकान पर आएं।

नंबर तीन आज समय के साथ जवाना बदल रहा है, इसलिए थोडा महंगा हो तो चलेगा लेकिन कभी भी अपने सैलून में लोकल अपने सैलून में लोकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करे, क्योंकि आपके सैलून में आए हुऐ बहुत से लोग ये देखते है की आप किस तरह का प्रोडक्ट इस्तमाल कर रहे हैं, जो की आपको पता भी नहीं होता हैं।

अगर आप उप्पर बताए गए केवल तीन बातो को ध्यान में रखकर अपना सैलून का बिजनेस करते हैं तो मेरा विश्वास मानिए आप इस बिजनेस से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, क्योंकि ये टिप्स आपके ग्राहक को बार बार आपके सैलून पे घीच लायेगा, इस प्रकार से सभी ग्राहक आपके रेगुलर कस्टमर बन जायेगे।

इसके आलावा आप चाहे तो शुरूआत के दिनो में हेयर कटिंग की सर्विस पे यूजर को डिस्काउंट दे सकते है, क्योंकि डिस्काउट लेना हर किसी को पसन्द होता है।

सैलून बिजनेस से कितना कमा सकते है

सैलून के व्यवसाय शुरू करके आप आराम से दीन का 1- 2 हज़ार रुपए कमा सकते है, इसके साथ ही आपकी कमाई आपके दुकान पे आने वाले ग्राहक पर भी निर्भर करता है, एक सैलून सर्विसेस में 8% से 17% तक का मार्जिन होता हैं, इसका मतलब ये है, की अगर आप एक ग्राहक से 60- 70 रुपए चार्ज करते है, और आप रोज 50- 100 लोगो को सर्विसेस देते हैं, तो आप बड़े ही आराम से महिने का 50 हज़ार रुपए कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, जाने 5 बेहतरीन तरीके जो कोई भी Youtuber नही बतायेगा

वही अगर आपकी salon ki dukaan किसी प्रोफेशनल एरिया में है, तो फीर आप सामान्य हेयर कटिंग के लिए कम से कम 100 से 200 रुपए चार्ज कर सकते हैं और वहीं अलग-अलग स्टाइल के लिए आप चाहे तो अलग अलग चार्ज कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो हमे उम्मीद ही नहीं बल्की पुर्ण विस्वास है की इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा, और इस लेख को पढ़ने के बाद आप बड़े ही आराम से अपने सैलून की दुकान शुरू कर सकते है। सैलून की दुकान में आपको केवल एक बार निवेश करना होता है और फिर आप इस से लम्बे समय तक पैसा कमा सकते है।

 इस बिजनेस में ग्राहक भगवान के समान होता है, इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें की कोई भी ग्राहक आपसे नाराज न हो अगर एक बार ग्राहक को आपका सर्विस पसंद आ गया तो फिर आप लंबे समय तक उस से पैसा कमा सकते है।

इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है, हमारी टीम आपके सभी सवालो का उत्तर जरूर देती है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें, ।। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।।

FAQs

सैलून बिजनेस से महिने का कितना कमा सकते है।

एक सैलून बिजनेस से आप महिने का 20 से 30 हज़ार रूपए कमा सकते है, इसके साथ ही ये इस बात पर भी निर्भर करता है की आपके दुकान पे एक महीने में कुल कितने लोग आ रहे हैं।

दिल्ली में सैलून खोलने में कितना खर्च आता है

अगर आप दिल्ली जैसे मेट्रो सिटी में अपना सैलून का दुकान खोलना चाहते है, तो आपको 1 से 2 लाख रुपए का खर्च आ सकता है, इसके साथ ही अगर आप किसी लोकल एरिया में अपना सैलून का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको 50 हज़ार रुपए का खर्च आ सकता है।

कौन कौन से लोग सैलून का बिजनेस कर सकते हैं।

हर एक प्रकार के लोग सैलून का बिजनेस कर सकते है इसके लिए आपको कोई बहुत बड़ी डिग्री की आवश्कता नही होती है, लेकिन अगर आप मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइल एक्सपर्ट हैं तो आप बड़े ही आराम से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

बजार में सैलून कुर्सी का रेट क्या है।

आप आनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से सैलून में  उपयोग होने वाले कुर्सी खरीद सकते है, बजार में ये बड़े ही आराम से 5000 से 6000 रुपए के बीच मिल जाता है।

Leave a comment