Business Idea: अगर आज से कुछ साल पहले घर बैठे कमाना एक सपने से कम नहीं था लेकिन आज़ के इस आधुनिक युग में बहुत से लोग घर बैठे लाखो रुपए महीना कमा रहे हैं, ऐसे में आगर आप भी जानना चाहते है की कैसे हम घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है तो आज आपकी किस्मत आपको बिलकुल सही जगह पर ले आई है, तो नमस्कार दोस्तों, CB Idea में आपका स्वागत है.
आगर आप भी बड़े बड़े शहरो में 9 से 7 का जॉब कर करके थक गए हैं तो चिंता न करें आज़ हम आपको बिजनेस से जुड़े कुछ ऐसे जानकारी देने वाले है जिसे फ़ॉलो करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है.
वो भी अपने घर से जी हां इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास केवल एक डिवाइस होनी चाहिए जिसकी मदद से आप अपना काम शुरू कर सकते है, वो डिवाइस कोई और नहीं बल्कि वो आपका फोन है जिसपे आप दीन भर फालतू का विडीयो देखते रहते है।
मुझे पता है की आप सोच रहे होंगे की वो बिजनेस क्या है उसके बारे में बताएं तो अब हम आपके ज्यादा टाईम को वेस्ट न करते हुऐ उस बिजनेस के बारे में बताते हैं, लेकिन उस से पहले आपको बता दें कि मेरा एक दोस्त विष्णू सिंह इस काम को करके आज महिने का 80 हज़ार रुपए कमा रहा है, जब मै उससे पूछा की कैसे इस काम को एक नया व्यक्ती शुरू कर सकता हैं.
तो उसने बताया की इस काम को शुरू करने के लिए फोन के साथ साथ इन्टरनेट की भी जरूरत होती हैं अगर आपके इलाका में नेटवर्क सही नही है तो आप तेज इन्टरनेट के लिए फाइबर कनेक्शन का उपयोग कर सकते है क्युकी इस काम में स्पीड नेटवर्क की जरूरत होती हैं।
Home Business idea
इस डिजिटल आधुनिक युग में विष्णु जिस काम को करके लाखो रुपए कमा रहा है वो बिजनेस यूट्यूब से जुड़ा हुआ है। आज अगर आप वीडियो बनाना जानते है तो आप भी यूट्यूब पे वीडियो बनाकर लाखो रुपए महीना कमा सकते है इसके लिए आपको कोई भी स्किल और डिग्री की जरूरत नही होती हैं।
अब आप सोच रहे होंगे की किस तरह का विडीयो बना के हम लाखो रुपए कमा सकते है, वैसे तो मेरा दोस्त फिटनेस ट्रेनर है इसलिए वो अपने यूजर के साथ फिट कैसे रहे, इसकी जानकारी को शेयर करता है लेकिन अगर आपके पास कोइ भी नॉलेज नही है, तो आप डेली ब्लॉग बना कर इस प्लेटफार्म से लाखो रुपए महीना कमा सकते है।
इसके अलावा आप चाहे तो बच्चो को पढ़ा कर भी यूट्यूब से अच्छे खासे पैसा कमा सकते है, इस प्रकार की बिजनेस की सबसे ख़ास बात यह है की ये 12 महिना और 365 दीन एक जैसा ही चलता रहता है, क्योंकि आज़ सभी लोग यूटयूब पर वीडियो देखते हैं और उसके बदले में यूटयूब विडीयो बनाने के लिए आपको पैसा देता है।
इसके अलावा ये बिजनेस ऑनलाइन होने के कारण आप घर पे बैठे बैठे इंडिया के बाहर के लोगो को भी पढ़ा सकते है।
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिऐ आपका धन्यवाद।।