Zero Investment Business: मॉड्यूलर बाथरूम डिजाइन करके कमाए एक लाख रुपए महिना

नमस्कार दोस्तों CB Idea में आपका स्वागत है, अगर आप किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते है लेकिन आपके पास निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा नही है तो चिंता न करें आज हम आपके इस समस्या का हल करने वाले हैं। जी हां आज हम आपको एक बहुत ही शानदार बिजनेस आईडिया के बारे में बताने वाले हैं। 

आज बाजार में ये न्या ट्रेंड का बिजनेस दिन प्रतिदिन बड़ता ही जा रहा है, हमारा आज का ये बिजनेस सबसे अलग और सबसे unquic होने वाला है, ये बिजनेस मॉडल आपके स्टार्टअप को कुछ ही दिनों में बड़ा और सफल बना सकता है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

एक समय था जब लोग ये चाहते है कि उनका अपना घर हो, लेकिन आज का जेनरेशन बदल गया है आज लोग एक अच्छे घर के साथ साथ एक बढ़िया इंटीरियर, और एक अच्छा लिविंग रूम भी चाहते है आज लोग ये चाहते है की हर एक रूम में उन्हे अलग- अलग फील होना चाहिए।

Zero Investment Business: मॉड्यूलर बाथरूम डिजाइन करके कमाए एक लाख रुपए महिना

एइसी बिच मॉड्यूलर बाथरूम का डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है, जी हाँ अब बाथरूम न केवल दैनिक गतिविधियों जैसा एक सामान्य जगह है, बल्कि एक स्टेटस सिंबल भी बनता जा रहा है। 

आज भारत समेत अन्य देशों में भी मॉड्यूलर बाथरूम की मांग बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। आज जो लोग नए घर बना रहे हैं, उन्हें ही नही बल्कि जिनके पास पुराने घर हैं, वो भी अपने बाथरूम को मॉडल बाथरूम में बदल रहे हैं।

Zero Investment Business:

zero investment business

अगर अब तक आपको ये बिजनेस आइडिया समझ में नहीं आया तो आप केवल इतना समझे,जैसे की एक किचन मॉड्यूलर वाले काम करते हैं। हमें ठीक वही करना होता है, इसमें अधिक पूंजी की भी आवश्यकता नहीं होती है.

Latest Zero Investment Business 2024

शुरुआत में यह बिजनेस लगभग zero investment business के जैसे शुरू कर सकते है, शुरुआत में आपको केवल इतना करना है, आपको मॉडलर बाथरूम की तस्वीरों का एक सुंदर कैटलॉग बना लेना है। इसके बाद शहर में हो रहे सभी निर्माण स्थलों से संपर्क कर सकते है, और मॉड्यूलर बाथरूम के बारे में एक अच्छी प्रस्तुति दें सकते है बस केवल इतना करने से ही आपका आधा से अधिक काम हो जाएंगे।

जब आपको ऑर्डर मिले तो आप बाजार से जरूरी सामान खरीद कर बाजार में उपलब्ध मजदूरों को दिहाड़ी पर रख सकते हैं। अगर आपके बाजार में मॉड्यूलर बाथरूम के लिए सभी सामग्री उपलब्ध नहीं है तो आप इंडियामार्ट और अमेज़न जैसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ये समान खरीद सकते है, पहला ऑर्डर डेलिवर्ड करने के बाद आप इसे अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते है। 

अब आपको केवल ऑर्डर इकट्ठा करने पर ध्यान देना है, वही इस बिजनेस में होने वाले प्रोफिट को दिखे तो वो 40% के आस पास होता है आज एक साधारण बाथरूम इंटीरियर की कीमत की बात करे तो वो लगभग ₹100000 के आस पास होता है

Leave a comment