गाँव मे रहकर कैसे कमाए महीने का 50 हजार रुपए Small Business ideas

Table of Contents

Small Business Idea: अगर आप गाँव मे रहते है, और सुबिधा न होने के कर दुसरो के लिए काम करके 10 हजार महिना कमाने पे मजबूर हैं, तो मेरा बात मान कर आज ही आपको ये best small business ideas for village शुरू कर देनी चाहिए। क्युकी मजदूर बने रहने से से अच्छा हैं एक छोटा मालिक ही क्यु न बना जाए। 

 

दोस्तों मेरा नाम शिवम हैं और मैं हमेशा से लोगों को बिजनेस के लिए प्रोत्साहित करते रहा हूँ। क्युकी आज लोग छोटे – मोटे बिजनेस करके लाखों रुपये महिना आसानी से कमा रहें हैं।

वही दूसरी ओर कुछ लोग बहुत ज्यादा मेहनत करने के बाद भी 10 हजार रुपए ही कमा रहे है. और आप भी आज उन्ही लोगो की तरह वही देहाड़ी मजदूरी करने में लगें हैं। 

 

किसी दूसरे के लिए काम करने से से तो अच्छा हैं की आप अपना खुद का चाय का बिजनेस, पानीपूरी का बिजनेस या फिर आप किसी ठेले का प्रयोग करके खुद का मोमोज या नाश्ते का दुकान ही खोल लें। हलाकी आज मैं आपको किसी दूसरे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे मे बताने आया हूँ।

जिससे आप आसानी से प्रति महिना 40 हजार कमा सकतें हैं, और इसे करने के लिए लागत मात्र 10 हजार रुपये के करीब आने वाला हैं। जो की आप आसानी से जुगाड़ कर सकते है.

आज हम जिस बिजनेस की बात करने वाले है उसे आप एक स्मॉल बिजनेस आइडिया (best small business ideas for village) के तौर पर मान सकते हैं, क्युकी आज अधिकत्तर लोग नुकसान के डर से chota Business करना चाहते हैं, ताकि बिजनेस में नुकसान ना के बराबर हो। 

वैसे आज हम जिस बिजनेस के बारे मे पढ़ने वाले हैं उसकी मार्केट में डिमांड भी बहुत ज्यादा हैं। और इतने शानदार बिजनेस आइडिया आपको कही नहीं मिलने वाला हैं। 

चलिए जानते है कम लागत से शुरू होने वाले इस स्मॉल बिजनेस आइडिया (Small Business Idea) के बारें में ताकि जिससे आप अच्छी कमाई कर के अपने घर वालो को खुश कर सके और 10 हजार की नौकरी से छुटकारा पा सकें।

ये हैं वो बिजनेस आइडिया : Small Business idea

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

यदि आप बेरोजगार बैठे हैं और कोई काम की तलाश में हैं तो दोस्तो आपको बिना किसी शर्म के फास्टफूड का बिजनेस शुरू कर देना चाहिए। आज बाजार में फास्टफूड बिजनेस की डिमांड सातवें आसमनों पर हैं। 

 

आप फास्टफूड में नाश्ते का दुकान, चार्ट, चोंमीन, रोल, एगरोल, पानीपूरी, चाय का दुकान इत्यादि खोलकर अपने नजदीकी बाजार में रहकर महीने का आराम से 40 से 50 हजार की कमाई कर सकतें हैं। 

 

अगर आप मार्केट के भीड़भाड़ वाले इलाके में इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आप एक महीने का एक लाख रुपए भी कमा सकते हैं। क्युकी वर्तमान में फास्टफूड संबंधित बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा हैं. 

 

ऐसे मे अगर आप किसी दूसरे के सपने के लिए नौकरी कर रहे है, तो इससे कई गुना बढ़िया हैं की आप अपना खुद का बिजनेस (Own Business) स्टार्ट करें और मुनाफा कमाएं।

15 हजार की लागत से शुरू करें

आप आसानी से 15 हजार रुपये मे फास्टफूड का बिजनेस (Fast Food Business) को शुरू कर सकतें हैं, जिसके लिए सबसे पहले आपको यह चुनाव करना होगा की आप फास्टफूड में कौन सी फास्टफूड का बिजनेस शुरू करना चाहते है। क्युकी फास्टफूड एक बड़ी कैटेगरी है। 

 

इस बात का हमेशा ध्ध्यान रखे की बिजनेस शुरू करने से पहले लोकेशन का चुनाव करना बहुत ज्यादा आवश्यक हैं। क्युकी आपका बिजनेस का 90% सेल लोकेशन पर ही निर्भर करता है। 

 

अगर लोकेशन अच्छी होगी तो इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर पायेंगे।
इसलिए बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट स्थान का चयन करने के बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू करे। इसके बाद आपको फास्टफूड संबंधित सभी सामग्री लाने होंगे।

 

 जिसमें आपकी लागत करीबन 15 हजार रुपये तक की आ सकता हैं। इसके अलावा आपको अपने fast food kitchen में अच्छी गुणवत्ता वाली टेस्टी खाना बनानी होगी, ताकि ग्राहक आपकी दुकान पर बार बार आये। इससे आपका बिजनेस 2× स्पीड से चल पड़ेगा और आप हजारों रुपये कमाना शुरू कर देंगे।

Small Businness idea: कितना होगा मुनाफा

अब अगर बात मुनाफा का करे तो आपको बता दे की फास्टफूड एक ऐसा बिजनेस हैं जिसकी डिमांड बारहों महीने और 365 दिन बना रहता हैं, इस तरह से इस बिजनेस के शुरुआती दिनों मे आप महीने का 40 हजार से 50 हजार तक आसानी से कमा सकते है। 

 

अंत मे आपको एक टिप्स देना चाहूंगा की आप कल मार्केट में मोमोज फास्टफूड की डिमांड बहुत ज्यादा हैं सो इसे आप पार्ट टाइम शाम के 4 से 5 घंटे करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटे ठेले या फिर छोटे फूड कार्ट की जरूरत होगी। 

 

शुरुआती के दिनों मे अधिक निवेश न करे। जब आपकी बिजनेस की ग्रोथ अच्छी होने लगें तब इसे आप बड़े लेवल पे शुरू कर सकतें हैं। जिससे आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जाएगा और आप आसानी से लाखों रुपए कमा पायेंगे।

निष्कर्ष

Business Ideas: इस लेख में हमने आपको कम पैसे मे शुरू होने वाली स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारे मे बताया हैं, ताकि जिससे आप खुद का बिजनेस आसानी से शुरू कर सके। आज कुछ देश के अधिकांश लोग 10-15 हजार की सैलरी के लिए किसी दूसरे राज्य में जाने के लिए मजबूर हैं। 

लेकिन इस बिजनेस को शुरू करके आप अपने गाँव घर के नजदीकी मार्केट में छोटा मोटा व्यवसाय करके 40 हजार से अधिक की कमाई कर सकतें हैं। उम्मीद हैं की आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पुरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मिलते हैं किसी अगली बिजनेस आइडिया को लेकर!

Leave a comment