2024 में बिना इन्वेस्टमेंट और bina paise ke paise kaise kamaye ( ये है top 14 मजेदार बिजनेस आइडिया )

नमस्कार दोस्तो CB Idea में आपका स्वागत है, आज के इस दौर में हर एक लोग बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानना चाहते है। अगर आप भी 2024 me bina paise ke paise kaise kamaye इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े। 

आज प्रत्येक दिन गूगल पे हजारों में ये सर्च किया जाता है, की बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए,रोज पैसे कैसे कमाए? और न जाने ऐसे कितने सवाल लोगो द्वारा सर्च किए जाते हैं।

अगर आप भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुच चुके है क्यूकी आज यहा हम आपके सारे सवालो का जवाब एक – एक कर देने वाले है, और आपको कुछ बेहतरीन bina paise lagaye paise kaise kamaye Idea के बारे में बताने वाले है, वैसे तो आज बजार में बहुत से ऐसे तरीके उपलब्ध है.

जिसके द्वारा आप बीना पैसा लगाए पैसा कमा सकते है, लेकिन यहा हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है, जिसे आप अपने जॉब के साथ साथ बीना पैसे लगाए शुरू कर सकते है, तो आईए अब इसके बारे में विस्तार से जानते है।

बिना पैसे के कितना पैसा कमाया जा सकता है

bina paise ke paise kaise kamaye

आज के इस दौर में बिना इन्वेस्टमेंट के लाखो रुपए महीना कमाया जा सकता है, और कुछ लोग जैसे मनोज देव, पवन अग्रवाल जैसे क्रिएटर कमा भी रहे हैं, लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है की आपको थोड़ा समय जरूर देना होगा। 

मेरा कहने का मतलब केवल इतना है की आप इस लेख में बताए गए सभी तरीका को कम से कम 1 महिने लगातार करने के बाद ही इनसे पैसा बनाना शुरू कर सकते है।

ये वो सभी तरीके है, जिसके ज़रिए आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते है।

बिना पैसे के शरू करे ये बिजनेसकितनी होगी एक महीने की कमाई
  
Reselling से 20 से 30 हजार तक
WinZO App से1000 से 2000 हजार तक Daily
Youtube से3 से 4 लाख तक
Data Entry से30 से 35 हजार तक
ब्लॉग्गिंग से80,000 से 3 लाख तक
कॉन्टेंट राइटिंग से20 से 25 हजार तक
ऑनलाइन सर्वे करके5 से 10 हजार तक
Facebook से60 से 80 हजार तक
एफिलिएट मार्केटिंग से3 से 4 लाख तक
फ्रीलांसिंग से70 से 80 हजार तक
WhatsApp से30 से 40 हजार तक
ऑनलाइन फोटो बेचकर50 से 60 हजार तक
URL को छोटा करके20 से 22 हजार तक

आइए अब बीना पैसे के पैसा कमाने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते है।

13. Reselling से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

reselling se bina paise ke paise kamaye

आगर आप bina paise lagaye online paise कमाना चाहते हैं तो आप बीना एक पैसे खर्च किए रिसेल्लिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है आसान शब्दो में कहे तो किसी दूसरे इंसान के प्रोडक्ट और सर्विसेज में अपना मार्जिन जोड़कर बेचने को रिसेल्लिंग कहते है, आज के समय में ये बिजनेस सबसे ज़्यदा चलने वाला बिज़नेस में से एक है क्यूंकि इस बिजनेस में आपको एक रुपए भी लगाना नही होता है.

आसन भाषा में बोले तो इसे बिना किसी इन्वेस्टमेंट का शुरू किया जा सकता है, यह एक सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है, क्युकी इसमें शुरू से लेकर अंत तक आपको एक रुपए की भी जरूरत नहीं होती है।

व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन के जरिए आप रिसेल्लिंग का काम शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को करके लोग महीने के 20 से 25 हजार रुपए तक कमा लेते है, अगर आपका सवाल ये है की रोज पैसे कैसे कमाए? तो फ़िर आप इसे शुरू कर सकते है।

12. WinZO App से पैसे कमाए

winzo app se paisa kaise kmaye

दोस्तो अगर आप भी बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए इसके बारे मे जानना चाहते है तो आप WinZO के साथ घर बैठें बीना किसी इंवेस्टमेंट का पैसा कमा सकते है, WinZO एक तरह का एप्लीकेशन है, जिसके जरिए आप बहुत सारे तरीके से पैसा कमा सकते हैं.

इस ऐप में गेम खेल कर और रेफर कर के पैसा कमाया जा सकता हैं, इसके अलावा इस ऐप में बहुत से तरीके उपलब्ध है जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी के साथ अपना side income कर सकते है।

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दू की विंजो एप्लिकेशन काफी सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसका इस्तमाल करके आज लोग एक दिन में हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं, साथ ही इस ऐप की सबसे खाश बात ये है की इसमें आपको पैसे लगने की जरुरत नहीं होती है। 

अगर आप इस ऐप से पैसा कमाना चाहते है तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पे क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।


DOWNLOAD

11. Youtube से बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए

youtube se bina paise ke paise kaise kamaye

अगर आप भी बिना पैसे के पैसा कमाना चाहते है तो आज के इस दौर में YouTube आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, आज धीरे धीरे यूट्यूब एक पॉपुलर प्लेटफार्म होते जा रहा है, ये वही प्लेटफार्म है जहा हम सभी वीडियो देखते हैं, यहा हम सभी को हर एक तरीके का वीडियो बहुत ही आसानी के साथ देखने को मील जाता है, ये बताने का तात्पर्य ये है की आप यहा हर एक तरह का वीडियो अपलोड करके लाखो रुपए की कमाई कर सकते है.

अब अगर आप इस से पैसा कमाना चाहते है तो आप कुकिंग , स्टडी मटेरियल ,डांस, बिज़नेस आईडिया, जैसे वीडियो बना कर लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

अगर आप घर बैठे बीना पैसा लगाए आनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आप YouTube का इस्तमाल कर सकते है, इसकी शुरुआत बहुत ही आसानी के साथ की जा सकती हैं, इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपने लिए कंटेंट चूज करना होता है, कंटेंट चूज करने का मतलब ये है की आप किस टॉपिक पे वीडियो बनाना चाहते है।

YouTube channel को ग्रो करके जल्दी पैसा कमाने के लिए एक ही तरह के वीडियोस बनाने होते है. शुरुआत के दिनों में आप छोटे छोटे वीडियोस बना सकते है, ये वीडियो कम समय में बन जाता है, साथ ही इस वीडियोस से आपकी चैनल का ग्रोथ बहुत जल्दी होने लगता है, जब एक बार आपके चैनल पर अच्छा view आने लगे तो फिर कुछ दिनों बाद आप लम्बे वीडियो बना सकते है।

ध्यान दे: आज यूट्यूब से लोग लाखो रुपए का महिना कमा रहे है, लेकिन इसमें आपको थोड़े समय देना होता है, क्योकि YouTube की कुछ terms होते है, जिसे फॉलो करने के बाद ही आप इसके से पैसा कमा सकते है, इसमें सबसे पहले आपके चैनल पर,1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए तभी आप यूट्यूब अकाउंट को Google Adsense के साथ जोड़कर पैसा कमा सकते है, अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देख सकते है।

10. Data Entry से बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए

दोस्तो अगर आप भी बीना पैसे के पैसा कैसे कमाएं ये जानना चाहते है तो आप आज ही डाटा एंट्री का काम शुरू कर सकते है, आज डाटा एंट्री का काम करके लोग आराम से घर बैठे और बीना पैसा लगाए 20 से 25 हजार रुपए कमा रहे है, बहुत सारी ऐसी कम्पनी है जहा आपको डाटा एंट्री का काम मील जाता है।

ध्यान दे: डाटा एंट्री के नाम पे आज बहुत ज्यादा फ्रॉड होते हैं इसलिए हमेशा काम लेने से पहले कम्पनी के बारे में रिसर्च जरूर करे, ये काम बीना पैसा लगाए शुरू किया जा सकता है, ईसलिए रजिस्टेशन के नाम पे एक रुपए भी किसी को न दे।

ये भी पढ़े: Zero Investment business idea in hindi

यह काम को करने के लिए आपके पास अपना खुद का कंप्यूटर या फ़िर लैपटॉप होना चाहिए, अगर आपको इंग्लिश भाषा आती है तो आप भारत से बाहर का प्रोजेक्ट लेकर भी काम शुरू कर सकते है, ये कंपनियां डाटा एंट्री के काम के लिए आपको बहुत अधिक पैसा देती है।

09. ब्लॉग्गिंग से बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए

ghar se blogging kaise shuru kare

उप्पर बताए गए बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के तरीके अगर आपको पसंद नही आया हो तो आप आज ही 0 इन्वेस्टमेंट में ब्लॉग की शुरुआत कर सकते है, ब्लॉग में हम पोस्ट लिखकर बिना पैसे के पैसा कमाते है यह तरीका ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका में से एक है.

आज के इस दौर में देखा जाए तो हर एक लोग दिन रात इंटरनेट पर ये सर्च कर रहे हैं की बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए, अगर आप भी कुछ ऐसा सर्च कर रहे हैं तो फ़िर इस से बेहतर विकल्प आपके लिए कोई नही हो सकता है, ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका में से एक है। 

आज बहुत से लोग इससे लाखो रुपए महिना की कमाई कर रहे हैं।

इस काम को शुरू करने के लिए आपको एक रुपए भी खर्च करने की आवश्कता नहीं होती है बस आपको अपने मन के विचारो को लिखकर आम जनता को साझा करना होता है. आप चाहे तो मनोरंजन और रचनात्मक कंटेंट को लिखकर लोगो के साथ साझा कर सकते हैं। इस तरह के कॉन्टेंट से आप बहुत ही जल्दी पैसा कमाना शुरू कर सकते है। आइए जानते है कि इस काम को कैसे शुरू किया जाए।

ब्लॉग्गिंग करके बीना पैसा लगाए पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉग्गिंग.कॉम ( blogging.com ) जो की गुगल की एक वेबसाईट है उस पर जा कर अपना अकाउंट बनाना होगा ध्यान दे ये बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको एक रुपए भी देने की आवश्कता नही होती है।

आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से इनकी ऐप भी डाउनलोड कर सकते है, रजिस्टर्ड करने के बाद ही आप लिखना शुरू कर सकते है। लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातो का ध्यान भी रखना होता है। आइए उसके बारे में जानते हैं।

ब्लॉग्गिंग कर के बिना पैसे के पैसा कमाने के कुछ आसान तऱीके :-

ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले हमेशा आपको ये डिसाइड करना होता है, की आप किस तरह का कॉन्टेंट लोगो को आसानी से दे सकते है वो कॉन्टेंट कुछ भी हो सकता है, आप चाहे तो कुकिंग पर लिख सकते है इसके अलावा मोटिवेशनल कंटेंट,न्यूज़, और आइडियाज एंड क्रिएटिविटी पर भी लिख सकते है.

उसके बाद आपको अपना डोमेन नेम चुनना होता है, ये डोमेन नेम आपके साइट के एड्रेस होते है, जो हर एक ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी होता है। इसके बाद आप Google Adsense का उपयोग कर के अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते है।

इसकी शुरुआत के लिए आपको कोई स्पेशल स्किल की जरूरत नहीं होती है, आप चाहे तो अपने भाषा मराठी हिंदी और इंग्लिश में भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है।

08.कॉन्टेंट राइटिंग से बीना पैसा लगाए पैसा कमाएं

अगर आप बीना पैसा लगाए महिने का 15 से 20 हजार रुपए कमाना चाहते है तो आप आज ही कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकते है, अगर आप कही पे जॉब कर रहे है और उसके साथ ही साइड इनकम करना चाहते हैं तो ये आईडिया आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

इस काम को करने के लिए आपको किसी स्पेशल स्किल की ज़रूरत नहीं होती है अगर आप केवल अच्छे से लिखना जानते है तो भी आप इसकी शुरुआत कर सकते है, इस काम की सबसे अच्छी बात ये है, की इसकी शुरुआत आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी कर सकते है, इसके लिए आपको कंप्यूटर की भी आवश्कता नही होती है.

दोस्तो आज हर एक बिजनेस के वेबसाईट और सोशल मीडिया होते है, और उस पे वो प्रत्येक दिन कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं, इसलिए आप बीना कोई चिन्ता के इसकी शुरुआत कर सकते है, क्युकी जब तक इन्टरनेट होगी तब तक इस बिजनेस का डिमांड कम होने वाला नही है।

दोस्तों जैसा कि हमने पहले देखा की आप ब्लॉगिंग कर के लाखो रुपए महीना कमा सकते है, ब्लॉगिंग में आपको अपना खुद का वेबसाईट बना कर उस पर कॉन्टेंट डालना होता है लेकिन कॉन्टेंट रायटिंग में आपको केवल दूसरो के लिए लिखना होता है, इसमें आपको अपना खुद का वेबसाईट बनाना नही होता है। 

अगर आप वेबसाईट बना कर उसके ताम झाम में पडना नही चाहते है तो आप इसकी शुरुआत कर सकते है।

कंटेंट राइटिंग के काम को करने के लिए आपको fiver और upwork जैसे प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है जहा से आपको कॉन्टेंट राइटिंग का बहुत ही आसानी के साथ मिल जाता है।

कंटेंट राइटिंग के काम करने वाले को कंटेंट राइटर कहते है , एक बार जब आप इस काम को मेहनत से करते है, तो आप धीरे धीरे इस फील्ड में एक्सपर्ट बनके इस फील्ड में अपना करियर भी बना सकते हो और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आपकों इंग्लिश नहीं आता है तो भी आप इस काम को कर सकते है, क्युकी आज कॉन्टेंट राइटिंग बहुत से लैंग्वेजेज में शुरू किया जा सकता है.

जैसे में अगर आप हिंदी, इंग्लिश, तमिल, मराठी,राजस्थानी जैसे भाषा जानते हैं तो आप इस काम को करके बीना पैसा के पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

07.ऑनलाइन सर्वे करके बीना पैसा लगाए पैसा कमाएं

bina kuch kiye paisa kaise kmaye

अगर आप थोड़े आलसी है और ये सोचते है बीना कुछ काम किए पैसा कैसे कमाए तो आप ऑनलाइन सर्वे करके अपना पॉकेट खर्च निकाल सकते है, और ये काम करके पैसा कमा सकते है, उप्पर बताए गए सभी तरीको में से ऑनलाइन सर्वे पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका में से एक है.

आप ऑनलाइन पेड सर्वे (online paid survey) करके हजारों रुपए महिना कमा सकते है, इसमें केवल आपको कुछ प्रश्न का उत्तर देना होता है, वो प्रश्न आप से जुड़ा होता है, जैसे आपने लास्ट टाइम शॉपिंग में क्या खरीदा, आप कौन से साबुन यूज करते हैं, ऐसे सिंपल प्रश्न के उत्तर देने के लिए आपको पैसा मिलता है

अक्सर बड़ी कंपनीया अपने उपभोक्ता ( customers ) की ज़रूरत को समझने के लिए सर्वे करवाती है ताकि वो अपने कस्टमर को एक अच्छा प्रोडक्ट दे सके, आज भारत में इस काम को करके लोग हजारों रुपए महिना कमा रहे है, आज बहुत से लोग ये सोचते हैं की आनलाइन सर्वे में उनका डाटा दूसरे लोगो के साथ शेयर किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आप अच्छे वेबसाईट से सर्वे करते है तो आपका डाटा लीक नही होता है.

सर्वे को हिन्दी में सर्वेक्षण कहते है, सर्वेक्षण का मतलब ये है की अगर कोई कम्पनी अपने किसी प्रोडक्ट के बारे में ये जानना चाहती है की Audience या फिर Customer को उसका प्रॉडक्ट कैसा लगा और इसमें क्या चेंज किया जा सकता है, प्रोडक्ट से कस्टमर संतुस्ट है या नहीं ये सारे प्रशन का उत्तर के लिए सर्वे करती है, और कोई फ्री में अपना टाइम बेस्ट नही करना चाहता है इसलिए उसके बदले कम्पनी पैसा देती है।

अगर आप बीना पैसा लगाए इस काम को करके पैसा कमाना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको सर्वे वाले साइट पे अपना अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट बनाने के लिए ईमेल और फोन नंबर की जरुरत होती हैं। इसके बाद आप अपना सर्वे का काम शुरू कर सकते है। 

सर्वे करने के बाद आपको कुछ प्वाइंट मिल जाते है, उसके बाद आप उस प्वाइंट को अपने बैंक में भेज सकते हैं। अगर आप इस काम को करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले ये ध्यान दे की आज आनलाइन बजार में सर्वे के नाम से बहुत फेक वेबसाईट बनाए जाते है जो की आपके डाटा को गलत तरीके से इस्तमाल करते है, और इसके बदले आपको पैसा भी नही देते है। 

इसलिए आप हमेशा इन बातो का ध्यान रखें, ट्रस्टेड वेबसाईट पे ही अपना डीटेल डाले।

यहा बताए गए ये कुछ साइट का इस्तमाल करके आप अपना सर्वे का काम शुरू कर सकते हैं, ये साइट आपको सर्वे के बदले में रियल पैसा देते है, जिसे आप अपने PayPal account में reedam कर सकते है।

Survey WebsiteMinimum PayoutWebsite URL
   
Swagbucks$2swagbucks.com
Viewfruit India$6in.viewfruit.com
YSense$4ysense.com
LifePoints$10lifepointspanel.com
Free Cash$0.25freecash.com   
InboxDollars$20inboxdollars.com 
MyPoints$30mypoints.com
YouGov$7yougov.com
PrizeRebel$8prizerebel.com

06. Facebook से बीना पैसे के पैसा कैसे कमाएं

facebook se bina paise ke paise kaise kamaye

अगर आप बिना पैसा लगाए पैसा कमाना चाहते हैं तो आप आज ही फेसबुक के जरिए लाखो रुपए की कमाई कर सकते है, मुझे पता है आज तक आपलोगो ने facebook का इस्तमाल केवल एंटरटरमेंट के लिए किया होगा लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आप फेसबुक से पैसा कमान शुरू कर सकते है।

आज भारत में हजारों लोग इसका उपयोग करते लाखो रुपए महीना कमा रहे है। अब सवाल ये है की आख़िर कैसे फेसबुक से महिने का लाखो कमा सकते है। तो आपको बता दें कि इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर पेज बनाना होता है, उसके बाद इस पेज पर आप affliate मार्केटिंग कर सकते है, अमेजन और फ्लिपकार्ट के प्रॉडक्ट को अपने पेज पर शेयर कर सकते है। और अगर कोई इसे खरीदता है तो उसके बदले आपको पैसा मिलता है।

 इस काम का सबसे खाश बात ये है की इसे आप अपने मोबाइल फोन से शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको कंप्यूटर और लैपटॉप की आवश्कता नही होती है। affliate मार्केटिंग के साथ साथ आप चाहे तो किसी कम्पनी के लिए फेसबुक एड्स रन करके पैसा कमा सकते है क्यूंकि आज हर एक छोटी से बड़ी कम्पनी फेसबुक पर अपना एड्स चलवाती है। 

क्युकी आज फेसबुक को बहुत सारे लोग यूज करते है, जो उनके एड्स को देखकर उनका समान खरीदते है, जिससे उनकी कमाई होती है। इसके अलावा किसी ब्रांड का प्रमोशन करके भी आप फेसबुक से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

05. एफिलिएट मार्केटिंग से रोज पैसे कैसे कमाए?

affliate marketing se bina paise ke paise kaise kamaye

अगर आप भी बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए ये जानना चाहते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का विकल्प चुन सकते है, एफिलिएट मार्केटिंग में हम किसी दूसरे कम्पनी की प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करते हैं इसके बदले कम्पनी हमे पैसा देती है।

इस प्रोग्राम के जरिये आज बहुत से लोग करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं, अब सवाल ये है की आख़िर कैसे हम इस काम को 0 से शुरू कर सकते है, तो इस काम को शुरू करने के लिए, सबसे पहले हमे कुछ एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ना होता है, जैसे में आप चाहे तो शुरूआती के दिनों में Amazon एफिलिएट, flipkart affiliate,bizgurukul एफिलिएट और, clickbank जैसे एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ सकते है।

जिसके बाद इन कंपनियों के प्रोडक्ट लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर करके लखो रुपए महिना कमा सकते है, यहा ध्यान रखने वाली बात ये है की अगर कोई आपके द्धारा दीया गया लिंक पर क्लिक करके समान नही खरीदता है तो आपको कोई भी कमीशन नही मिलता है.

लेकिन अगर वही व्यकित 2 दिन के अंदर अपने अकाउंट से कुछ भी ऑर्डर्स करता है, तो भी उसके ऑर्डर का कमीशन के हकदार आप होते हो, एफिलिएट मार्केटिंग में ecommerce की तरह अपना मार्जिन एड्स करके बेचना नही होता है।

 यहा कम्पनी पहले से ही ये बता देती है की किस प्रोडक्ट को बेचने में कितना commession मिलने वाला है, अब अगर आप affliate marketting करके बीना पैसा के पैसा कमाना चाहते है। तो इन बातो का ध्यान जरूर रखें। सबसे पहले अपना नीच का चुनाव करे। 

नीच से हमारा मतलब ये है, की पहले ये डिसाइड करे की आप किस तरह के प्रॉडक्ट को प्रमोट करना चाहते है।

ये भी पढ़े: घर बैठे क्या बिज़नेस करे

वो समान कुछ भी हो सकता है, जैसे में आप चाहे तो Technology, Health, Computer, Earn Money, जैसे कैटेगरी का चुनाव कर सकते है। ये नीच आपको सबसे ज्यादा प्रोफिट देती है, इसके बाद instagram और facebook के द्धारा आप इन प्रॉडक्ट को प्रमोट करके सेल जेनरेट कर सकते है। 

04. फ्रीलांसिंग से बीना पैसा लगाए पैसा कैसे कमाए

freelanceing se paisa kaise kmaye

दोस्तो अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग , फोटोग्राफी , वेब डिजाइनिंग , कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे स्किल्स है, तो आप बड़े ही आराम से फ्रीलांसिंग के द्वारा बीना पैसा लगाए पैसा कमा सकते है.

फ्रीलांसिंग पैसा कमाने का एक आसान तरीका है जिसमें आप अपने समय के अनुसार काम करके पैसा कमा सकते है। फ्रीलांसिंग का काम करने के लिए सबसे पहले आपको Clint ढूंढना पड़ता है ये क्लाइंट आपको upwork, freelancer, और फाइबर जैसे वेबसाईट पे बहुत ही आसानी के साथ मिल जाते है। 

फिर आप इन लोगो का काम करके महिने का 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते है, फोटोग्राफी , वेब डिजाइनिंग , कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे स्किल्स को आप यूट्यूब के जरीए बड़े ही आसानी के साथ फ्री में सिख सकते है, और फिर इस काम से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

03. WhatsApp से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

whatsapp se bina paise ke paise kaise kamaye

आज WhatsApp का उपयोग हर एक लोग करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है, की आप व्हाट्सएप के द्धारा भी बीना पैसे के पैसा कमा सकते है, आज भारत के लगभग 90% लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है परन्तु उनलोगो में से केवल 5% ही लोग व्हाट्सएप के कमाई करते है, जी हां आज बहुत से ऐसे लोग हैं जो व्हाट्सएप का इस्तमाल करके लाखो रुपए महीना कमा रहे है, लेकिन उनका परसेंटेज बहुत ही कम है इसलिए व्हाट्सएप आपके कमाई का अच्छा जरिया हो सकता है।

 सबसे पहले तो आपको ये जानना होगा की आज तक whatsapp से कमाई करने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन अगर आप चाहे तो किसी थर्ड पार्टी वेबसाईट के प्रॉडक्ट को प्रमोट करके लाखो रूपए महिना कमा सकते है।

व्हाट्सएप से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पे एक ग्रुप बनाना होता है, उसके बाद आप उस ग्रुप में meesho, sikka, Paytm , Google pay , ludoking , winzo और zuppy जैसे ऐप्स का रेफर लिंक प्रमोट कर सकते है, अगर कोई आपके रेफर लिंक से ऐप डाउनलोड करेगा तो उसके बदले में आपको पैसा मिलता है।

इसके अलावा आप चाहे तो affliate marketting का लिंक भी प्रमोट कर सकते है, इसके अलावा आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को भी यहा प्रमोट कर सकते है, और इस से लाखो रुपए की कमाई कर सकते है।

02. ऑनलाइन फोटो बेचकर Paise Kaise Kamaye

online photo bechkr bina paise ke paise kaise kamaye

आज के डिजिटल युग में, अगर आप बीना पैसे के पैसा कैसे कमाएं ये जानना चाहते है, तो आप online फोटो बेचने का काम शुरू कर सकते है इस काम की सबसे खाश बात के है की इसे आप जीरो इंवेस्टमेंट के साथ इस काम को शुरू कर सकते है, इस काम को आप अपने स्मार्टफोन के साथ शुरू कर सकते है। 

इस काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ घटनाओं का फोटो क्लिक करना होता है, उसके बाद आप इस फोटो को शटरस्टॉक, एडोब स्टॉक या गेटी इमेजेज जैसे साइट्स पर बेच सकते है।

अगर आपका फोटो थोड़ा अलग होता है तो वो बहुत जल्दी ही बिक जाता है, इस काम को करके आप आराम से महिने का ₹2,000 से लेकर ₹10,000 कमा सकते हैं।

01. URL को छोटा करके बीना पैसे का पैसा कैसे कमाए

क्या आप थोड़े आलसी हैं अगर हां तो आप किसी यूआरएल को छोटा करके बिना कुछ किए ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। जैसा ही हम जानते है की छोटे यूआरएल बहुत आसानी से जल्दी याद हो जाते है ऐसे में आप लम्बे और जटिल यूआरएल को छोटा करके पैसा कमा सकते है।

छोटा यूआरएल के जरीए आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत अधिक विज़िटर ला सकते हैं, और इसके बदले आप पैसा कमा सकते है, साथ ही अगर आप चाहे तो एफिलिएट लिंक को भी इसके ज़रिए छोटा कर सकते है और फिर इस यूआरएल को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

इस तरीके का उपगोग करके बिना किसी निवेश के आप बीना paise ke paise kamaye इसके बारे में जानने लगते है।

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद है की आपको ये लेख पसन्द आया होगा आज यहां हमने वो सभी तरीके शेयर करने का कोशिश किया है जिसके जरिए आप घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाना शुरू कर सकते है, ये सभी तरीके से पैसा कमाने में थोडा समय जरूर लग सकता है.

लेकिन अगर आप इस काम में से किसी एक काम को डेली करते हैं तो मेरा विश्वास मानिए आप इस काम से हजारों नही लाखो रुपए महीना कमा सकते है। 

आज मै बहुत से ऐसे लोगो को जनता हु जो ये सभी काम करके बीना पैसे के पैसा कमा रहे है।

इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तो के साथ शेयर करें ताकि वो लोग भी इस तरीके को जान सके, और इस काम को करके बिना पैसे का पैसा कमा सके। साथ ही इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें ताकि और लोग बीना पैसे का पैसा कमा सके, दोस्तो ये बिलकुल फ्री है.

अगर आप इस लेख के जरीए किसी एक व्यक्ति की भी मदात करते है तो आप अपने जिन्दगी पे बहुत कुछ पा सकते हैं, अब अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमे जरूर कमेंट में लिखें |

Faq:

बीना पैसे के पैसा कैसे कमाएं।

आज बजार में बीना पैसे के पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है, आप affliate marketting, facebook marketing, WhatsApp marketing, bloging और resealling का काम करके बीना पैसे का पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

रोज पैसे कैसे कमाए?

रोज पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ ऐसा काम करना होगा, जिससे आपको हमेशा पैसा मिलता रहे, हमेशा पैसा मिलता रहे का मतलब ये है की आप अपने बिजनेस और जॉब के साथ कोई साइड बिजनेस जैसे affliate marketing शुरू कर सकते है।

एक दिन में 50 रुपए कैसे कमाए?

अगर आप प्रतिदिन 50 से 100 रुपये कमाना चाहते है। तो आप फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन सर्वे और रेफर एंड अर्न का काम करके बड़े ही आसानी के साथ एक दिन का 50 रुपए कमा सकते है।

2024 में कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?

2024 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप रिसेलिंग, ग्राफिक डिजाइन, रेस्टुरेंट, और ऐप डेवलपमेंट का काम शुरू कर सकते है।

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप का नाम बताइए।

WinZO, Skill cash, Google Pay, और Phone Pay जैसे ऐप को उपयोग करके आप फ्री में पैसा कमा सकते है।

Leave a comment