village business ideas : आज बहुत से लोग ये सोचते है की बिजनेस करके पैसा कमाने का मौका केवल शहर में ही होता है.लेकिन ऐसा नही है आज गांव में भी बहुत से स्वरोजगार के अवसर होते हैं. अब भारत के गांवों का स्वरूप बहुत तेजी से बदल रहा है.
Table of Contents
अब गांवों में वो सभी चीजें बिकने और बनने लगी हैं, जिनके बारे में कुछ वर्ष पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। इसीलिए आज CB Idea आपको पांच ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाला है , जो गांव में शुरू करके आप अम्बानी को पीछे छोड़ सकते हैं.
आज गांव में बिजनेस शुरू करने के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं. सबसे बड़ा फायदा कि आपको किराए बहुत कम देने होते है, और आपको काम करने वाले लोग भी बहुत आसानी से मिल जाते है, और कुछ समान बनाने के लिए कच्चा माल भी बहुत आसानी से मिल जाता है, इसलिए आप भी बहुत आसानी से अपना स्टार्टअप गाँव से शुरू कर सकते है।
Top 5 village business ideas
आज गांव में हर वो चीज बिकती है, जो शहर में बेची जाती है. किराना स्टोर आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है. आप किराना स्टोर में चाय-चीनी, मसाला और रोजमर्रा के काम आने वाली सारी चीजें रख सकते हैं.
अगर आप हरियाणा से है तो वहा सरकार तो गांवों में मॉर्डन किराना स्टोर और ‘हरहित स्टोर’ की सुविधा दे रही है, युवाए इसकी फ्रेंचाइजी ले सकते है. जिसमे सामान सरकार देती है. और बिक्री पर स्टोर संचालक को कमीशन मिलता है.
Village Business Ideas
आज बदलते भारत मे सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन करना हो या फिर नौकरी के लिए फॉर्म भरना है, सब कुछ ऑनलाइन ही होता है. इसीलिए आप चाहे तो एक साइबर कैफे अपने गांव में खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है, ये ऑनलाइन सेवाएं देने वाला कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलकर आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इस तरह के csc सेंटर मे आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक बिल भरने, बुढापा पेंशन बांटने और कई तरह की बैंकिंग सेवाएं लोगो को देते हैं. कंप्यूटर की सामान्य जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस सेंटर आसानी से चला सकता है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
गांवों में पशुपालन लोगों की इनकम का बड़ा साधन है. यहाँ दूध का उत्पादन बहुत ज्यादा होता है. आप चाहे तो अपना खुद का दूध डेयरी खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अपने दूध को बेचने के लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है.
आप इसे अपने गांव के हलवाई को दे सकते है,. इसके अलावा आप चाहे तो डेयरी वालो के लिए पशु आहार बेच सकते हैं. ताकि पशु पालने वाले लोग आपसे खल, बिनौला और चूरी जैसे पशु आहार खरीद पायेंगे.
इसके साथ ही आप दूध से बनने वाले अन्य उत्पाद जैसे दही और पनीर बनाकर बेचेंगे, तो आपको अच्छी कमाई हो सकती है.
ये दोनो तरह की बिजनेस आप 50 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं. डेयरी फार्म का एक फायदा यह भी है कि आप दूध बेचने के साथ ही पशुओं की खरीदने और बेचने का काम भी कर सकते है.
आज गांवो में सभी लोग अपना खुद का सब्जियां नहीं उगाते हैं. वे सब्जी बाहर से खरीद कर लाते है, येसे मे आप एक सब्जी की दुकान खोलकर इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर गांव में शादी-ब्याह या फिर अन्य आयोजन होते है तो फिर आपका सब्जी का बिजनेस 2x तेजी से बड़ जायेंगे, इस बिजनेस को शुरू करने मे लागत 20 हजार रुपये की आ सकती हैं.