Grow Success Story: किसान के बेटे ने कैसे खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

नई दिल्ली: नमस्कार दोस्तो CB IDea मे आपका स्वागत है,आज जिंदगी में हर एक इंसान सफल होना चाहता है। लेकिन उन मे से कुछ लोग ही कड़ी मेहनत कर पाते है। लेकिन कभी-कभी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत के साथ रिस्क भी लेना जरूरी होता है। अगर आपको अपने आप पर विश्वास हो तो बड़ी से बड़ी सफलता को बहुत आसानी से हासिल की जा सकती है। 

ऐसा ही कुछ कर दिखाया है स्टॉक ब्रोकिंग ऐप Groww के ग्रो के सह-संस्थापक और सीईओ ललित केशरे (Lalit Keshre) ने। ललित ने अपनी मेहनत के दम पर नौकरी छोड़कर बिजनेस की शुरुआत की थी। और आज ग्रो देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म बन चुकी है। लेकिन ललित (Lalit Keshre) को ये सफलता ऐसे ही नहीं मिली है। 

इसके लिए उन्हे कड़ी मेहनत के साथ रिस्क भी लेनी पड़ी। इससे पहले भी ललित ने बहुत से स्टार्टअप शुरू किया था लेकिन वह ज्यादा दिनों तक चल नहीं सका, जिसके बाद उन्होंने अपनी गलतियों से सीखकर नए स्टार्टअप Groww की शुरुआत की थी। हालांकि इस बार उनका ये स्टार्टअप सफल रहा।

किसान परिवार में जन्मे

ललित का जन्म मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले के लेपा गांव में एक किसान परिवार के धर में हुआ था। किसान होने के बावजूद भी उनके पिता पढ़ाई का महत्व बहुत अच्छे से समझते थे और हमेशा ललित को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे। 

ललित की स्कूली शिक्षा खरगोन से ही हुई थी। 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस दिया और बहुत ही अच्छी रैंक से एंट्रेंस क्लियर करके, आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया।

ऐसे की शुरुआत

किसान परिवार में जन्‍में ललित ने साल 2016 में तीन अन्‍य सहयोगियों के साथ ग्रो को शुरू किया था। सात ही पहले साल में ही ये स्‍टार्टअप देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म बनने का खिताब हासिल कर लिया, आज ग्रो में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, सिकोइया कैपिटल और टाइगर ग्लोबल जैसे बड़े बिजनेस मैंन ने पैसा लगाया है। 

ग्रो लोगों को स्टॉक, म्यूचुअल फंड,आईपीओ, अमेरिकी स्टॉक,फ्यूचर्स एंड ऑपशंस, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड,फिक्स्ड डिपॉजिट और सोने में इंवेस्ट करने में मदद करती है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

बिजनेस के लिए छोड़ी नौकरी

आईआईटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद ललित केशरे ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट मे नौकरी की। 

लेकिन साल 2016 में उन्होंने लाखों रुपये के पैकेज वाली अपनी इस नौकरी को छोड़ दिया और अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर ग्रो की शुरुआत की और आज करोडो की बिजनेस को खड़ा कर दिया।

Leave a comment