top 5 business under ten thousand नौकरी छोड़ कर शुरू कर अपना खुद का बिजनेस केवल 10 हज़ार करना होगा निवेश नमस्कार दोस्तो CB Idea में आपका स्वागत है, आज बढ़ाती महंगाई के इस दौर में सिर्फ नौकरी के पैसों से काम चलाना बहुत मुस्कील हो जाता है, आज नौकरी के साथ साइड बिजनेस करना बहुत जरूरी होता जा रहा है।
ऐसे में अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरु करने साइड इनकम करना चाहते है, तो आज मैं आपकों एक ऐसा साइड बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।
Table of Contents
Side Business Idea: आज के इस दौर में लोग एक से बढ़कर एक बिजनेस आईडिया पर काम करके लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. कई तो ऐसे बिजनेस सेक्टर हैं जहा काम की भरमार होती है. इसके साथ ही, उन प्रोडक्ट की डिमांड भी सबसे अधिक होती है. हम सभी अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते है, लेकीन कई बार पैसे और बिजनेस आईडिया की कमी होने के कारण हम अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं.
साथ ही कही न कही हमे लॉस होने का भी दर होता है लेकीन आपकों बता दे की आज के समय में कई ऐसे बिजनेस उपलब्ध है, जिसे केवल दस हजार रुपये से शुरू करके अच्छी कमाई किया जा सकता है।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
यदि आप भी केवल दस हजार रुपये में अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आपको हमेशा ये ध्यान रखना होगा की शुरुआत छोटे स्केल पर ही करे और आगे उसे धीरे-धीरे विस्तार करने का प्रयास करे. आज जिस बिजनेस की हम बात करने वाले है उस बिजनेस में कमाई आपके मेहनत पे निर्भर करेगा।
पानी की बोतलों का व्यापार
आप पार्ट टाइम में पानी की बोतलों बेचने का बिजनेस शुरु कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपकों थोक में पानी बोतल खरीदने होते है फिर उसपे अपना मार्जिन जोड़कर उसे बेच सकते है इस बिजनेस की खास बात ये है की इसे छोटे स्केल पर शुरू किया जा सकता है और धीरे-धीरे आप चाहे तो इसका विस्तार भी कर सकते है. विस्तार करने के लिए आपकों बोतल बनाने वाली मशीन लेनी पड़ती है.
इसके साथ ही, आपकों एक बड़े कमरे का इंतजाम करना होता है. जिसमे आप अपनी पानी वाली बोतल स्टोर कर सके। इसमें आपकों दो तरह के काम करने होते है. सबसे पहले इस मशीन खरीदना दूसरा बोतल बनाने के लिए प्लास्टिक खरीदना. और तीसरा बोतल बनाने के बाद उसे बजार में बेचना शुरुआती के दिनो मे थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड. सकती है लेकीन बाद में व्यापारी खुद आपके पास आने लगेंगे और आपका बिजनेस तेजी से चल पड़ेगा.
घरेलू खाद्य व्यवसाय
आप चाहे तो घरेलू खाद्य जैसे नमकीन, पापड़, आचार, वड़े इत्यादि को बनाकर बेचने का व्यापार शुरू कर सकते हैं. इस काम को आप चाहे तो अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपकों दो से ज्यादा लोगों की जरूत पड सकती है, शुरूआती के दिनो मे आप स्टाप रखने की जगह अपने घर के किसी व्यक्ति से मदद ले सकते हैं. इस काम में बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है. केवल आपको अपने लिए बाजार की तलाश करनी होती है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
सबसे पहले तो आप किराना दुकान को अपना उत्पाद कम पैसों में दे सकते है, इसके साथ ही, संभव हो तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने शहर और आस पास के इलाके में होम डिलिवरी भी शुरू कर सकते है.
हाइजेनिक फूड स्टॉल
यदि आपके पास अच्छा जगह उपलब्ध है तो आप फूड स्टॉल लगा कर अच्छी कमाई कर सकते है, और आप नाश्ते और खाने की चीजें बेच सकते हैं. हालांकि, इस तरह की व्यवसाय में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. इसमें से एक ये है की आप जहां अपना फूड स्टॉल लगा रहे हैं वहा भीड़ होना जरुरी है।
इसके साथ ही, हमेशा हाइजेनिक खाना ही लोगों को परोसे. और हमेसा खाने के टेस्ट का ध्यान रखे। आगे चलकर आप अपने छोटे से दूकान को रेस्टोरेंट बना सकते हैं.
बिजली उपकरण रिपेयर या सर्विस
अगर आप बिजली रिपेयर और मैंटेनेंस की जानकारी रखते है, तो आप बिजली उपकरणों की सर्विस और रिपेयर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आज अच्छे बिजली मेकेनिक की हर सोसाइटी में सबसे ज्यादा जरूरत होता है. हो सकता है कि आपको आपका दूकान खोलने में थोड़ा समय लगे. लेकीन अगर एक बार आप अपना दूकान खोल लेते है, तो लोगों के कंटैक्ट से आपकों काम मिलने लगेंगे. इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर पायेंगे।
सूखे मिठाई बनाने का व्यापार
यदि आप सूखे मिठाई जैसे बर्फी, लड्डू, नारियल की बर्फी आदि बनाना जानते है तो आप मिठाई का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. त्योहार के सीजन में सुंदर तरीके से पैक किए हुए मिठाई की बिक्री सबसे अधिक होती है. इस काम को कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है. हालांकि, इसमें मिठाई न बिकने पर थोड़े नुकसान होने की संभावना जरूर होती है.
ऐसे में मेरी माने तो काम शुरू करने से पहले ही आपकों बाजार और बिक्री का अनुमान लगा लेना चाहिए. साथ ही आप चाहें तो सोशल मीडिया पर अपना मिठाई का प्रमोशन के सकते है और ऑनलाइन डिलिवरी साइट के मदद से अपना मिठाई त्बेच सकते हैं.
हैंडमेड आभूषण व्यापार
हमारा पहला नंबर का बिजनेस थोड़ा हटके है, आप हैंडमेड आभूषण का बिजनेस शुरु करके लाखो रुपए महीना कमा सकते है आप हैंड आभूषण का प्रचलन है आप चाहे तो मणी, गले की चेन, कंगन, आदि बनाकर उन्हें आनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से बेच सकते हैं. जब से ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ा है. तब से ऐसे हैंडमेड आभूषण की मांग बहुत अधिक बढ़ती जा रही है. आप यू-ट्यूब की मदद से हैंडमेड आभूषण बनाना सीख सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद है की ये लेख आपकों पसंद आया होगा इस लेख में हमने top 5 business under ten thousand के बारे में बात किया है, अगर आपकों इस लेख से जुड़े कोइ प्रशन है तो हमे कॉमेंट कर सकते है, इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।।