Business Idea: 2024 में शुरू करें डीजे का बिजनेस और कमाए 20000 रुपए

Dj ka business kaise shuru kare: नमस्कार दोस्तो अगर आप भी किसी बिजनेस के तलाश में है, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए एक बेहतर बिजनेस खोजने में आपकी मदत कर सकता है।

इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़िएगा, आज साउंड सर्विस का बिजनेस उन बिजनेस में से एक है, जिससे इनकम तो बहुत अधिक होता है, लेकिन बहुत कम लोग ही इस बिजनेस के बारे में जानते है।

ये बिजनेस शहर के साथ – साथ गाँव, में भी बड़े ही तेज़ी से चलने वाला बिजनेस में से एक है, शादी से लेकर बर्थडे पार्टी तक साउंड बॉक्स यानि की डीजे की डिमांड बहुत अधीक होती है, इस तरह की पार्टी में आज सभी लोग एंजॉय करना चाहते है, और बीना Dj का ये संभव नही हो सकता है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

अगर आप भी म्यूजिक में रुचि रखते है तो फीर आप डीजे कंपोजिंग और डीजे का बिजनेस शुरू कर सकते है। आइए अब इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

Sound Services Business

जिन लोगों को म्यूजिक में थोड़ा भी इंटरेस्ट है, उनके लिए ये साउंड सर्विसेज का बिजनेस सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइए इस बिजनेस से जुड़ी अधीक जनकारी के लिए इस लेख को आगे पढ़ते है।

डिमांड

जैसा की हम सभी जानते है आज लोगो का लाइफस्टाइल पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा बदल गया है बस इसी वजह से इस बिजनेस की डिमांड लगातार बड़ते ही जा रहा है। जहा पहले लोग सोर गुल को पसन्द नही करते थे वही आज नाचना और गाना के बीना पार्टी अधूरा सा लगता है, इसलिए, साउंड सर्विसेज का बिजनेस की मांग पिछले 6-7 वर्षों में बहुत ही तेज़ी के साथ बढ़ रहा है

किस अवसर पर रहती है सबसे अधिक डिमांड:

अगर आपने इस बिजनेस को करने का मन बना लिया है तो अब अब सवाल ये है, की कौन- कौन सी अवसर में आप अपने डीजे बॉक्स को रेंट पे दे सकते है, या फीर कब इसकी डिमांड सबसे अधिक होती है

  • शादी
  • सत्संग या जागरण
  • जन्मदिन पार्टी
  • मैरिज Anniversary
  • पार्टी
  • लाइव Event
  • रैली या पदयात्रा
  • विदाई पार्ट

इन सभी अवसर पे आप अपनी डीजे से कमाई कर सकते है।

डीजे बॉक्स बिजनेस की शुरुआत कैसे करें

दोस्तो किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले आपको कुछ जरूरी सवाल अपने आप से जरूर करना चहिए, जैसे क्या आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे है अगर है तो फीर आपके टार्गेट कस्टमर्स कोन से लोग होंगे आपका सर्विस किस प्रकार के लोगो का प्रोब्लम सॉल्व करता हैं। 

आप इस बिजनेस के लिए किस प्रकार से मार्केटिंग कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात क्या आपके पास सामान रखने के लिए जगह की व्यवस्था है । 

ये सारे सवालों के बाद ही आप अपना बिजनेस शुरू करे, इन सभी सवाल के जवाब मिल जाने के बाद आप बहुत ही आसानी के साथ अपने बिजनेस को शुरू कर सकते है।

आवश्यकता

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हर दुसरे बिजनेस की तरह कुछ जरूरी उपकरणों की आवश्यकता होती है। इनमें सबसे पहले डीजे टर्टेबल, सीडी प्लेयर या लैपटॉप, चैनल मिक्सर, डीजे मिक्सर, साउंड सिस्टम, डीजे लाइट, हेडफोन, डीजे डांस फ्लोर, माइक्रोफोन, म्यूजिक ट्यून आदि। 

अपने डीजे बिजनेस के लिए उपकरण खरीदने के समय आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है की आपको कहां पे सबसे सस्ता और अच्छा समान मिल रहा है। इसके लिए सबसे पहले आप तीन से चार दूकान घूमकर पता लगा सकते है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

इसके साथ ही आप अकेला इस बिजनेस को अच्छे तरीके से नही कर सकते ईसलिए आपको शुरूयति के दिनो में कुछ 5 से 6 लोगों को काम पर रखना होगा, ये लोग सामान लाने और ले जाने में आपकी मदत कर सकते है, इसके आलावा डीजे उपकरण रखने के लिए आपको ट्रॉली कार्ट की भी जरूरत पड़ सकती है।

लागत

जहां तक इस बिजनेस में आने वाली लागत को देखें तो वो 3 से 5 लाख रुपए के करीब हो सकता है इतने निवेश में आप बहुत ही आसानी के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। हमेशा ये ध्यान रखें कि शुरुआती दिनो में आप केवल छोटे ऑर्डर को ही एक्सेप्ट करे क्युकी बड़ी बुकिंग में, खर्चे भी बड़े होते है जिससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है।

प्रॉफ़िट

इस बिजनेस से होने वाले प्रॉफिट को देखें तो वो दुसरे बिजनेस के मुकाबले बहुत अधिक होता है, अगर आप बड़े पैमाने पर लोगों को साउंड सर्विस प्रोवाइड करा रहे हैं तो आपकी कमाई 2X बड़ जाति है, जैसा की हमने पहले देखा की डीजे का क्रेज दिन प्रतीदिन बढ़ता ही जा रहा है। 

इसलिए इस बिजनेस में लॉस का तो चांस न के बराबर है वही आपको बता दे की डीजे के अलावा भी आपको कुछ चीजे लेने होते है, जैसे स्मोक मशीन,फायर स्प्लैशर आप इन मशीनों के लिए अलग से चार्ज कर सकते है, एक डीजे की बुकिंग के लिए आप ₹10,000 से ₹30,000 के बीच चार्ज कर सकते है। 

अगर महीने में आप केवल 10 बूकिंग भी ले लेते है तो हर महीने आराम से ₹1 लाख रुपए कमा सकते हैं।

आज के समय ज्यादातर लोग बिना मेहनत किये अपने पैसे को काम पर लगाना चाहते है, और इससे धीरे धीरे ब्याज और रिटर्न से अपने पैसे को बढ़ाना चाहते है, तो आज का ये लेख उनके लिए बेस्ट होने वाला है को बिना कुछ किये पैसे कमाना चाहते है.

आज के इस लेख मे हम Best Investment Business idea के बारे मे बात करने वाले है, क्योकी आज के समय लोग किसी अच्छी कम्पनी के साथ मिल कर उनके प्लान बेचकर, ब्रोकर बनकर मोटा पैसा कमा रहे है, इस कार्य को पूरा करके, आप भी धीरे धीरे महीने का लाखो करोडो रुपए तक की कमाई कर सकते है।

Leave a comment