छोटे स्केल पर कोई भी बिज़नेस शुरू करने में सबसे बड़ी समस्या दुकान किराये पर लेने की होती है, क्युकी छोटे बिज़नेस में प्रॉफिट बहुत ही कम होती है, और फिर उसमे से दुकान का किराया निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे मे बताने वाले है जिसमे आपको दुकान किराये पर लेने की जरुरत नहीं है और ना ही इसमें आपको घर पर काम करना होता है।
Table of Contents
इस मशीन को आप मार्केट में कही पर भी रख के अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है और इस से आप रोजाना ₹5000 की कमाई कर सकते है, इस बिज़नेस के शुरुआती दिनों मे आपको ₹50 हजार की इन्वेस्मेंट करनी होती है।
आज के जवाना को देखे तो आज के समय बर्तन साफ करने वाली साबुन की जगह अब लिक्विड ने ले लिया है। कुछ सालो से बर्तन साफ करने वाली लिक्विड की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ गयी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश के 80% घरो में अब बर्तन साफ करने वाली लिक्विड का उपयोग होने लगा है, यह प्रोडक्ट हमारे किचन से जुड़ी है इसलिए इसकी खरीददारी ज्यादातर महिलाये ही करती है।
इसलिए इस प्रोडक्ट की कीमत और क़्वालिटी दोनों ही सही होना चाहिए। यह प्रोडक्ट बोतल में बिकता है इसलिए इसकी थोड़ी कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है। अब हमें यह लिक्विड बनाना नहीं है।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
Small Business idea
हमे इस बिजनेस मे थोड़ी यूनिक ढंग से करनी होगी ताकि बहूत जल्दी हम बाजार मे अपना वैल्यू बना सके। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले हमे डिश वॉश रीफिल वेंडिंग मशीन को लेनी पड़ेगी।
जिससे हम अपनी बिज़नेस की शुरुआत करेंगे, एक अच्छी क़्वालिटी की डिश वॉश रीफिल मशीन लगभग ₹50 हजार में आसानी से मिल जाएगी।
इस मशीन को आप किसी भी बड़े दुकान या फिर इंडियामार्ट से खरीद सकते है। इस मशीन में बर्तन साफ करने वाले लिक्विड भरे होते है जिसे फिर छोटी छोटी बोतल में भरा जा सकता है।
Chota Business idea
इस मशीन की साइज को देखे तो वो एक छोटे फ्रिज के बराबर होता है इसलिए इसे मार्केट में कही पर भी लगाया जा सकता है।
अब हम इस डिश वॉश रीफिल वेंडिंग मशीन को वहा पर लगायेंगे जहा महिलाओ का आना जाना होता है जैसे की किसी मंदिर के पास या किसी सुपरमार्केट के पास या फिर किसी कपड़े की दुकान के आगे या फिर किसी भीड़भाड़ वाले एरिया में लगा सकते है.
मशीन की जगह तय करने में बाद आपको मार्केट में रिसर्च करके अच्छी क़्वालिटी का कम कीमत वाला लिक्विड खरीदना है, फिर इस अच्छी क़्वालिटी के बर्तन साफ करने वाले लिक्विड को मशीन में भर देना है।
फिर वहा पर महिलाएं खाली बोतल लेकर आएँगी और रिफिल करके अपने घर ले जाएँगी। 500 ग्राम लिक्विड पर आपका मार्जिन 20 रुपये तक का हो सकता है।