Small Business Ideas: मात्र 20 हजार लगाकर 30 हजार महीने की कमाई

आज हर एक छेत्र में कॉम्पिटिशन बहुत ही तेज़ी से बड़ता जा रहा है चाहे वो बिजनेस हो या फिर कोई नौकरी दोनो ही छेत्र में बराबर का कॉम्पिटिशन हो गया है, इसलिए अगर आज के समय में कोइ भी बिजनेस शुरू करना चाहता हैं, तो उसे हमेशा थोड़ा हटके सोचने की कोसिस करनी चाहिए।

मेरा केवल इतना कहना चाहता हु, की किसी के कॉपी न करे क्युकी इस तरह के बिजनेस नहीं चल पाते है, आज यहा हम आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाले है, जिसे केवल 20 हजार रुपए से शुरू किया जा सकता है, और इस बिज़नेस में कॉम्पिटिशन न के बराबर देखने को मिलता है. इस बिज़नेस को आप बिना किसी के मदत के साथ शरू कर सकते है और इसके साथ ही बहुत से गरीब लोगो को अपनें यहा काम पे रख सकते है, तो आइए बिजनेस आईडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

20 हजार में शुरू करे बिसनेस

small business ideas

आज भारत सरकार प्लास्टिक यूज पर बैन लगाना चाह रही है क्युकी ये सिंगल यूज प्लास्टिक सेहत के लिऐ बहुत ही खतरनाक होता है, आज हर इक लोग पॉलीथिन बैग का कोई दुसरा और अच्छा विकल्प ढूंढ रहे है। भारतीय बजार में कई प्रकार के बैग आ और जा रहे है लेकिन ज्यादा टिकाऊ न होन के कारण कोइ भी इन्हे लेना पसन्द नही करता है।

इसी को देखते हुऐ कुछ लोग अपना खुद का पेपर बैग का बिजनेस शुरू कर रहे हैं, और मेरी माने तो पेपर बैग का बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन इसे बनाने वाली मशीन की कीमत बहुत ही अधिक होती है,और दुकानदारों को ये बैग महंगे खरीदने पड़ते है इसलिए दुकानदार भी इन पेपर बैग को खरीदना पसंद नहीं करते है। इसलिए हमें सिंगल यूज प्लास्टिक की तरह ही कोइ दुसरा सिंगल यूज पेपर बैग का बिजनेस शुरू करना होगा, तभी जाकर हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आज से 50 और 60 साल पीछे जाए तो उस समय लोग ज्यादातर पेपर से बने लिफाफे का ही इस्तमाल किया करते थे। क्योंकि इस तरह के लिफाफे बहुत ही तकाऊ होते थे, और एक लिफाफा एक बार में 2 से 3 किलो तक का भार बहुत ही आसानी से झेल लेता था, और साथ ही न्यूज़पेपर से लिफाफा बनाने का काम भी बहुत आसान होता था, आप अपनें घर पर अपनें हाथ से ही इस तरह के लिफाफे बना सकते है।

इसलिए ये बहुत सस्ते मिल जाते है, और इससे लोगो का काम भी निकल जाता है। इसलिए आप लिफाफा का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, फ्री समय में महिलाये ये लिफाफे बनाने का काम शुरू कर सकती है क्योंकि जब से पॉलीथिन की थैलिया मार्केट में आयी तब से ये लिफाफे बंद हो गए है। लेकिन आने वाले समय मे लोगो के लिए लिफाफा ही एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट की मदद से हाथ से लिफाफा बनाना सीखना है फिर आप चाहे तो अपने आसपास की गरीब महिलाओ को लिफाफा बनाने का काम सीखा सकते है।

BUSINESS IDEA HINDI

ये काम बहुत ही आसान होता है इसे कोई भी महिला 1 बार में ही सिख जाति है। फिर इन महिलाओ को आप कच्चा माल के तौर पे पेपर दे सकते है। वो अपने खाली समय का उपयोग करके सिंगल यूज पेपर बैग और लिफाफा बना कर आपको दे देंगी। फीर आप इन लिफाफो को अपनें आस पास के ही दुकानों में बेच सकते है।

ये पेपर बेग बहुत सस्ते होंगे इसलिए हर दुकानदार इसे बहुत ही आसानी के साथ खरीद लेता है। सस्ते होने से इसकी डिमांड कुछ ही समय में बहुत अधिक हो जाएगी। आप रद्दी के भाव में न्यूज पेपर खरीद सकते है,जिनसे आप पेपर बेग और लिफाफा बनाकर अच्छे दाम पर बेच सकते हैं.

इस बिज़नेस में आपका काम सिर्फ़ मैनेज करना होगा,और जैसे जैसे पेपर बेग की डिमांड बढ़ने लगे तो आप अपनें साथ अधिक लोगो को जोड़कर अपना प्रोडक्शन बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको कोई मशीन खरीदने की जरूरत नही होती है और न हीं जगह किराये पर लेना होता है।

Leave a comment