Business Ideas: नमस्कार दोस्तो CB Idea में आपका स्वागत है, अगर आप इस साल अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो फिर आप मेरा दोस्त संजय की तरह अपना खुद का बिजनेस शुरू करके महिने का 50 से 60 हज़ार रुपए कमा सकते है, जी हां संजय ने पीछले साल ही स्टेशनरी की दुकान की शुरुआत किया था, और आज़ वो इस से अच्छा मुनाफा कमा रहा है, वैसे आगर आप भी अपना खुद का मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आप (Stationary Business) को शुरू कर सकते हैं।
Table of Contents
क्योंकि, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपकों कोई डिग्री की आवश्कता नही है और इसके साथ ही इस में कम से कम 50 प्रतिशत तक मुनाफा बहुत से आसानी के साथ कमा सकते है, इसके अलावा आप चाहे तो स्कूलों से संपर्क करके भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
यह बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें लॉस होने का चांस कम है, इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप एक ऐसी जगह का चुनाव कर सकते है, जहां पर भीड़ भाड़ ज्यादा हो या फिर कोइ स्कूल आसपास हो। ताकी जिससे आप कम समय में अच्छा पैसा कमा पाए। तो आईए इस बिजनेस के बारे में संजय से जानते है।
कितना करना होगा निवेश
नमस्कार मेरा नाम संजय है और मै पीछले 1 साल से अपना स्टेशनरी का बिजनेस कर रहा हु, ऐसे में अगर आप भी स्टेशनरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Shop And Establishment ACT के अंतर्गत अपने इस बिजनेस को रजिस्टर करना होगा।
इसके अलावा दुकान खोलने के लिए आपकों कम से कम 200 से 400 स्क्वायर फीट का एक दुकान खरीदना होगा। मेरी माने शुरुआत के दिनो में आप अधीक से अधीक पूंजी लगने से बचे नहीं तो आपकों लॉस हो सकता है आप इस बिजनेस की शुरूआत 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक के निवेश में शुरू कर सकते है।
कहा से खरीदे दुकान के लिए सामान
बहुत सारे लोगो का ये सवाल होता है की हम कहा से थोक मूल्य में कॉपी और किताबें खरीदते है तो इसका सिंपल का उतर ये है की आप गूगल पर बेस्ट कॉपी ब्रांड नियर सर्च कर सकते है इसके अलावा आपके एरिया में जो पुराने स्टेशनरी के दुकान है उन से सम्पर्क कर सकते है, अगर आप डायरेक्ट मैन्युफैक्चर कंपनियों से सामान लेते हैं, तो काफी कम कीमतों पर आपकों सामान मिलजाएगा।
इसके अलावा आपके एरिया के जो होलसेल विक्रेता हैं, आप उनसे भी संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो उड़ान जैसे ऐप का उपयोग करके समान को ऑर्डर कर सकते है ।
ज्यादा पैसा कमाना है तो बेचें ये समान
अगर आप बहुत जल्दी से अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हो तो ऐसे में आप कॉपी किताबों के साथ-साथ अन्य कुछ चीजें जैसे पेन पेंसिल, A4 साइज पेपर, नोटपैड, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट कार्ड, आदि बेचना शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो शादी का कार्ड, आदि भी रख सकते है, ताकी जिससे आप अच्छी कमाई कर सके
स्कूलों से कॉन्ट्रैक्ट लेकर कमाएं पैसे
अगर आप केवल एक जगह बैठ कर कस्टमर का आने का इंतजार कर रहे हैं तो इस बिजनेस से पैसा कमाने में आपकों बहुत ज्यादा समय लग सकता है इसलिए आप चाहे तो स्कूल -स्कूल में जाकर कांटेक्ट पे काम को ले सकते है, इसके लिए आपकों स्कूल के प्रिंसिपल के साथ बात करनी होगी।
अगर स्कूल के प्रिंसिपल को आप कनवेंस कर लेते है और वह आपको कॉन्ट्रैक्ट दे देता हैं, तो उसके बाद आप कॉपी किताब यूनिफॉर्म, और स्कूल बैग सब सामान को बेचकर लाखो रुपए महीना कमा सकते है।
इस बिजनेस से होगी इतनी कमाई
दोस्तो कमाई इस बात पर निर्भर करता है की आपका बिजनेस कीतना बड़ा है, जितना बड़ा आपका बिजनेस होगा उतना अधिक पैसा आप कमा पायेंगे शुरू, अगर आप किसी जानेमाने ब्रैंड का समान बेचते है तो आपकी कमाई थोडा सा कम होगा वही अगर आप कस्टम को कोइ न्यू ब्रैंड सजेस्ट करके समान बेचते है तो आपकी कमाई अधीक होगी क्योंकि नए ब्रैंड और अनब्रांडेड आपकों दो से चार गुना कमीशन देते हैं।
अगर आप 50 हजार रुपए निवेश करते है तो आप बड़े ही आराम से 20 हजार रुपए का प्रोफिट कमा सकते है।
वही, अगर आप इस बिजनेस को 1 लाख रुपए से शुरू करते हैं, तो आप महीने के 40 से 50 हजार रुपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले थोडी रिसर्च जरूर करे CB Idea का उदेश आपकों बिजनेस आईडिया बताना है ताकी जिससे आप अच्छी कमाई कर सके। बिजनेस शुरू करना कोइ आसान काम नही है इसलिए पुरी जानकारी और रिसर्च के साथ ही बिजनेस को शुरू करे धनयबाद।।