Business ideas 2024 Reddit: नमस्कार दोस्तो CB Idea में आपका स्वागत हैं। हर बार की तरह इस बार भी CB Idea आपके लिए एक न्यू स्टार्टअप बिजनेस आइडिया लेकर हाजिर है जिसमें आपकी मंथली इनकम आपके इन्वेस्टमेंट पर नहीं बल्कि पब्लिक प्लेस पर डिपेंड करता है जहां पर आप अपनी दुकान शुरू करके केवल 6X6 साइज की दुकान के बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे।
Table of Contents
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र ₹25000 की एक मशीन लेने पड़ती है और आप इस से 75000 महीने की कमाई कर सकते हैं। यदि पब्लिक प्लेस पर भीड़ ज्यादा हो तो आप दो मशीन लगाकर डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई कर सकते हैं।
हर एक बिजनेस को शुरू करने से पहले हमे मार्केट के बारे मे जानना बहुत जरुरी होता है अगर हम भारत के फूड मार्केट में नूडल्स को देखे तो हम ये आसानी से कह सकते है कि नूडल्स फैमिली का राज हमेशा से चलता आ रहा है और हम सबकी पंडीदा मैगी, इस बाजार की रानी हो गई है।
1982 में लॉन्च हुआ मैगी नूडल्स, आज भारत में एक लोकप्रिय स्नेक्स और भोजन दोनो के विकल्प मे काफी मशहूर हो गया है। वही हालही में आए एक रिपोर्ट की माने तो 2024 में इसका मार्केट साइज लगभग 2000 करोड़ का होने वाला है।
Business ideas 2024 Reddit – छोटी सी दुकान और मशीन से करे 75000 महीने की कमाई। देखे पूरा बिजनेस प्लान
अब आपको पता चल गया होगा कि हम मैगी की बिजनेस शुरू करने वाले है लेकिन दूसरों की तरह नहीं, बल्कि हमारी दुकान पर FANLAI Cooking Machine लगी होगी।
इस मशीन को आम बोल चाल के भाषा मे automatic cooking machine और home intelligent cooking robot, universal cooking pan कहा जाता है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत $200 के आसपास है, भारतीय बजार में ये आपके लगभग 20000 से 25000 के आस पास मिल जाता है।
इस मशीन की सबसे खास बात यह है कि, पलक झपकते ही मैगी नूडल्स तैयार कर देती है। आपको बस इसमें मैगी और मटेरियल डालना होता है और खाने के लिए तैयार मैगी को प्लेट में निकाल कर सर्व करना होता है।
यह मशीन ग्राहकों को आपकी दुकान की तरफ आकर्षित कर सकता है, इस मशीन में आप एक बार में अधिकतम 100 मैगी नूडल्स बना सकते हैं। वैसे आप चाहे तो इस मशीन से पास्ता और दूसरी चीज भी बना सकते हैं।
Business ideas 2024 Reddit
कॉलेज स्टूडेंट्स अथवा महिलाएं के लिए यह बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, उनकी जनरेशन के हिसाब से परफेक्ट फिट न्यू स्टार्टअप बिजनेस आइडिया है। आपकी उम्र के युवाओं और आप से कम उम्र के बच्चों को मैगी का कौन सा फ्लेवर पसंद होता है।
ये आपको बहुत अच्छे से पता होता है, और साथ हो आप पास्ता में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करके इसे अगल बना सकते हैं, जो यूनिक हो और ग्राहकों को आपके पास वापस आने के लिए मजबूर कर दे।
अब इस बिजनेस में होने वाली प्रॉफिट को देखे तो वो काफी हाई होता है। खुदरा बाजार में ₹12 में मिलने वाला मैगी का पैकेट, बना कर आप इसे आसानी के साथ ₹40 में बेच सकते है।
यदि आप इस पर बिजली का खर्चा ₹3 और दुकान का किराया एवं आपका वेतन ₹5 जोड़ दें तब भी एक प्लेट पर ₹20 का नेट प्रॉफिट कमा सकते है। वेजिटेबल्स और फ्लेवर मिलने के बाद आप वही ₹12 वाली मैगी को ₹100 मे बेच सकते है।