Small Business Ideas: ₹30 हजार महीना कमाने के लिए क्यों करना 9am से 6pm काम जब उपलब्ध है ये बिजनेस प्लान

आज अगर हम अपनी आस – पास नजर घुमाए तो ये पाएंगे कि आज इस कॉम्पिटिशन के दौर में बहुत से लोगो को उनके पढ़ाई और नॉलेज के हिसाब से कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है और परिवार के प्रेशर में आकर बहुत से लोग किसी भी कंपनी में एक सेल्समेन की नौकरी शुरू कर देते है। और जो बहुत ही न्यूनतम वेतन का होता है,

ऐसे में मेरी माने तो अगर आपको महीने के ₹30 हजार ही कमाने है तो फिर कोई नौकरी करने से अच्छा आप अपना खुद का कोई ना कोई बिज़नेस शुरू कर दे।

आज इस लेख में CB Idea आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला है, जिसे करके आप आराम से महीने के 25 से 30 हजार रूपये कमा सकते है। जब हमने सेल्समेन के काम को स्वीकार कर ही लिया है, तो फिर क्यो न हम अपना खुद का कोई बिज़नेस ही शुरू करे।

खुद का बिज़नेस शुरु करे

business idea small

आपने रेडियम कटिंग मशीन तो देखी ही होगी। अक्सर लोग इस मशीन के मदत से गाड़ियों की नंबर प्लेट बनाते है। अब हमें भी यह मशीन खरीदना है लेकिन इस बार हम थोड़ा कुछ हटकर करने वाले है हम नंबर प्लेट नहीं बल्कि कुछ यूनिक करने वाले है। ये मशीन की प्राईस कि बात करे तो ये आपको ऑफलाइन मार्केट में या ऑनलाइन में लगभग 20 हजार से 25 हजार रुपये के आसपास मिल जाती है।

इस मशीन कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल से ऑपरेट किया जाता है। इस मशीन को कोई भी आदमी बहुत ही आसानी से चला सकता है। यह मशीन रेडियम सीट को काटकर आसानी से कोई भी डिजाइन बना सकती है। और रेडियम पर कुछ भी लिख सकती है। रेडियम अंधेरे में चमकती है इसलिए इसकी मांग बहुत अधिक होती है।

इससे आप कैसे पैसे कमा सकते है

जैसा कि हमने पहले देखा कि अभी तक ज्यादातर लोग इस मशीन से गाड़ियों के लिए नंबरप्लेट, और नाम या छोटे मोठे डिजाइन ही बनाते हैं। लेकिन आपको बता दे कि इस मशीन की मदत से बहुत कुछ किया जा सकता है और हर दिन हजारो रूपये कमाए जा सकते है।

आज बहुत से लोग घरो के इंटीरियर पर लाखों रुपये खर्च करने को तैयार होते है, और उनमें से बहुत से लोग घरों में बेडरूम की छत पर रातों मे चमकने वाले तारे और चांद लगवाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दू की वो इसी से बनाये जाते है।

इस मशीन से आप बहुत से रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। छत पर बच्चो की फोटो नाम भी बना सकते है जो रात के अंधेरे में चमकते है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

और साथ ही आप चाहे तो इंडोर प्लांट्स के गमलो के लिए रेडियम डिजाइन भी बना सकते है ये रात के अधरे में कुछ अलग ही चमकता है। आज कल शादीयो में बहुत से लोग स्टिकर्स लगाते है या पार्टियों में थीम के हिसाब से नए नए स्टिकर्स लगते है वो स्टिकर्स भी आप इस मशीन के द्वार बना सकते है।

₹30 हजार महीना कमाने के लिए क्यों करना 9am से 6pm काम जब उपलब्ध है ये बिजनेस प्लान

आज के समय में लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता है की वो इनकी तलाश करे। ऐसे में आप लोगो से संपर्क करके बहुत ही सरल तरीके से आर्डर ले सकते है। कुल मिलकर इसमें होने वाली कमाई आपकी क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है।

यहा भी आपको सेल्समैन की ही नौकरी करनी होती हैं लेकिन अब आप अपने खुद के ही बिज़नेस के लिए ये कीजिये ताकि जिससे आपकी बिज़नेस आगे बढ़े और आप अच्छा पैसा कमा पाए। 

इस बिजनेस के शुरुआती दिनों में आप लोगो के घर जाकर उनसे आर्डर ले सकते हैं। और जब धीरे धीरे लोग आपको पहचानने लगें तो आपका ये बिज़नेस तेजी से आगे बढ़ने लगेगा और कुछ ही सालो में आपका बिज़नेस एक ब्रांड बन जाएगा। और जब अच्छा पैसा आने लग जाए तो आप अपनी खुद की एक सेल्स टीम रख सकते है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

एक बात हमेशा याद रखे की जितने वाले लोग कुछ नया नहीं करते, बल्कि नए तरीके से करते है इसलिए वो सफल होते हैं।

ध्यान दे:- इस बिजनेस को करने के लिए CB idea आपके ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाल रहा हैं, आप अपनी मर्जी से जो चाहे वो बिजनेस शुरू कर सकते है, हर एक तरह की बिजनेस के शुरुआती दिनों मे थोड़े रिस्क जरूर होते है इसलिए आप चाहे तो इसे अपने रिस्क पे शुरू कर सकते है, साथ ही इसके लिए आप चाहे तो अधिक रिसर्च कर सकते है.

हमारा उद्देश्य केवल आपको नए नए बिजनेस के बारे में बताना है , ना कि आपको किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाना है। अर्टिकल को पुरा पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।।

Leave a comment