Mrs. Bector Food Success Story : नमस्कार दोस्तो CB IDEA मे आपका स्वागत है। जैसा की हम जानते है दुसरो की एक्सपीरियन्स से सीखना एक अच्छी कला होती है। तो आज के इस लेख मे हम एक ऐसे ही महिला के बारे मे जानने वाले है जिन्होंने अपने खुद की बदौलत 60 करोड़ की कंपनी खड़ा कर दिया। रजनी बेक्टर की कंपनी का नाम मिसेज बेक्टर फूड स्पेशियलिटीज है. यह कंपनी बिस्किट और ब्रेड बनाकर उसे बेचती हैं. पद्मश्री सम्मान पा चुकीं रजनी बेक्टर ने काफी संघर्ष के बाद आपने जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है. उनकी कहानी बहुत प्रेरणा देने वाली है. और ये हर एक लोग को जरूर पढ़ना चाहिए।
Table of Contents
Rajni Bector Story : अगर दिल में कुछ करने की चाह और मेहनत करने की जज्बा हो तो फिर आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है. कराची में जन्मीं रजनी बेक्टर इसकी जीती-जागती मिसाल है. मिसेज बेक्टर फूड स्पेशियलिटीज (Mrs. Bector Food Specialties) की फाउंडर रजनी बेक्टर ने अपने बिजनेस की शुरूयात घर के किचन से किया था और अपनी मेहनत, हुनर और लगन के बल पर उन्होंने 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कंपनी खड़ी कर दी. उनकी दो कंपनी क्रिमिका (Cremica) और इंग्लिश ओवन (English Oven) बिस्किट और ब्रेड बनाती हैं. उनके ग्राहकों की लिस्ट में मैकनॉल्ड्स और बर्गर किंग जैसी नामी कंपनियां भी शामिल हैं.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
रजनी बेक्टर का जन्म कराची में हुआ था. उन्होंने अपने बचपन के दिन लाहौर में बिताए थे. लाहौर में उनके पिता नौकरी करते थे. साल 1947 में जब देश का विभाजन के समय उनका पुरा परिवार दिल्ली आ गया था. रजनी बताती है की मात्र 17 साल की उम्र में उनकी शादी लुधियाना के रहने वाले धरमवीर बेक्टर के साथ कर दी गयी. शादी के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.
शौक ने बनाया बिजनेस-वूमन
रजनी बताती है की शादी के बाद उनके तीन बेटे हुए. जब बेटे स्कूल जाने लगे तो घर में अकेले समय काटना उनके लिए बहूत मुश्किल होने लगा. उन्हें बचपन से कुकिंग का शौक था. जिसके बाद उन्होंने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Punjab Agricultural University) से अपना बेकिंग कोर्स पुरा किया. जिसके बाद वो आइसक्रीम, केक और कुकीज बनाने लगी। जिसके बाद उनके कुछ जानकारों ने उन्हें अपने शौक को बिजनेस में बदलने की सलाह दी. 1970 में रजनी ने घर से ही आइक्रीम बनाकर बेचना शुरू कर दिया.
बस यही से उनके बिजनेस कैरियर की शुरुआत हो गई. दोस्तो इस से हमे ये सिख मिलता है की कोई भी काम छोटा नही होता है शुरूयात भले ही छोटा हो लेकिन अंत हमेशा बड़ा होना चाहिए।
1978 में कुकीज बनाना किया शुरू
उसके बाद 1978 में 20,000 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ उन्होंने बिस्किट, कुकीज और केक बनाने का काम शुरू कर दिया. इसके बाद फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. शुरूयति के दिनों मे मिसेज बेक्टर फूड स्पेयशियलिटी का नाम क्रिमिका रखा गया था . और इस ब्रांड नाम से उन्होंने बिस्किट और कुकिज बेचने शुरू कर दिया। बाद में कंपनी का नाम बदलकर मिसेज बेक्टर फूड स्पेशयलिटीज कर दिया गया.
60 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट होते हैं बेक्टर फूड स्पेशयलिटीज के प्रोडक्ट
वही आपको बताते चले की रजनी बेक्टर की कंपनी के बिस्किट, ब्रेड और आइसक्रीम 60 से भी अधिक देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. रजनी बेक्टर की कंपनी फास्ट फूड कंपनी मेक्डोनाल्ड्स और बर्गर किंग तक को ब्रेड सप्लाई करती है. साल 2020 में कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो गई थी. और आज मिसेज बेक्टर फूड स्पेशयलिटी का वैल्यू 6 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गयी है. वही साल 2021 में रजनी बेक्टर को पद्मश्री सम्मान से समानित किया गया था.