Popcorn Making Business Idea: शुरू करे पॉपकॉर्न बिजनेस और आसानी से कमाए महीने का 1 लाख

Popcorn Making Business Idea: अगर आप भी एक ऐसे बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं जिसे काफी कम बजट के साथ सुरु करके एक बेहतरीन पैसा कमाया जा सके तो आप बिल्कुल सही लेख पे पहुँचे है! आज के इस लेख मे हम आपको यह बताने वाले हैं की आख़िर कैसे इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने का 50000 तक कमा सकते है| अगर आपने यहा तक इस लेख को पड़ा इसका मतलब आप इस बिजनेस के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो चलिए जानते है इस बिजनेस के बारे मे..

आपने कुछ लोगो को ये कहते तो सुना ही होगा. की एक बड़े नौकर बनने से बढ़िया एक छोटा मालिक बन जाओ जी हा इस बिजनेस को करके आप एक छोटे मालिक से एक बड़े मालिक भी आसानी से बन सकते है. यह बिजनेस कुछ और नही बल्कि पॉपकॉर्न बनाकर बेचने का है.

पॉपकॉर्न बेचने का मतलब ये नही है की ये बिजनेस छोटा है. इस बिजनेस के जरिये आप अपना खुद का पॉपकॉर्न ब्रांड भी शुरू कर सकते हैं और उसके माध्यम से काफी अच्छी कमाई सकते हैं आज के समय में पॉपकॉर्न बाजार बहुत ज्यादा डिमांड में रहता है.और हर लोग इसे खान और खरीदना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में अगर आप भी इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आप इसकी शुरुआत आसानी से कर सकते हैं 

तो चलिए जानते है इस बिजनेस को स्टार्ट करने से लेकर इसमे होने वाले मुनाफा और फायदा के बारे मे|

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

कैसे शुरू करे Popcorn Making Business

आज के समय अगर हम पॉपकॉर्न बनाने के बारे में बात करें तो पॉपकॉर्न बनाना बहुत ज्यादा ही आसान हो गया है आज हर घर में हर एक आम इंसान आसानी से पॉपकॉर्न बना सकता हैं.

पॉपकॉर्न बनाने के लिए आपको पहले तो मक्के के दाने तेल या घी हल्दी नमक और गरम मसाला,चाट मसाला इन सभी सामग्री की आवश्यकता होती है और अगर आपको बनाने नही आता या फिर आप बिल्कुल शुरुआती से सीखना चाहते है तो आप अभी के समय में यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं वहां से आप बहुत ही आसानी से पॉपकॉर्न बनाना सीख सकते हैं।

इसके बाद बनाये हुए Popcorn को आपको पैकेट में पैक करना होगा जिसके बाद आप अपने ब्रांड का स्टीकर लगा सकते है और पैकेट को अपने कस्टमर को ₹20 के हिसाब से बेच सकते है| वही चाहे तो आप दुकानदार रिटेलर या फिर होलसेलर के माध्यम से भी बेच सकते हैं .

अगर आप किसी होलसेलर को Popcorn भेज रहे हैं तो आप अपने इस बिजनेस को बहुत ज्यादा बड़े लेवल पर ले जा सकते हैं और शुरुआती समय में होलसेलर को आप ₹15 के हिसाब से भी बेच सकते हैं और जब आपका मार्केट ज्यादा होने लगे तब आप अपने रेट में धीरे धीरे बढ़ोतरी कर सकते हैं और आप अपना खुद का Popcorn Machine भी खरीद सकते हैं जो बहुत ही आसानी से बहुत ज्यादा पॉपकॉर्न बना देगा।

बिजनेस में कितनी लागत लगेगी

अब अगर हम इस बिजनेस मे आने वाली लागत के बारे में बात करें तो इसमें आपको मकई के दाने और और कुछ अन्य सामग्री लेने होंगे| जो मार्केट में आपको बहुत ही आसानी से कम दामों में मिल जाएगी| 

इसके साथ ही सुरवाती दिनों मे आप ₹5000 के मकई के दाने खरीद सकते हैं और भी अन्य सामग्री जैसे हल्दी, नमक तेल आदि खरीद सकते है. इसके साथ ही अगर हम सब मिलाकर बात करें तो कास्ट पैकिंग और भी बहुत सारी सामान के साथ आप बहुत ही आसानी से ₹10000 के साथ Popcorn Making business की शुरुआत कर सकते हैं।

इस बिजनेस से कमाई कितनी होगी

वही अगर हम Popcorn Making Business मे कमाई की बात करे तो (Chota Business Ideas) के रिसर्च के अनुसार 50 ग्राम का पॉपकॉर्न एक पैकेट बनाने के लिए आपको ₹7 का खर्च आता है और इस पैकेट को आप आसानी से कस्टमर को ₹20 मे बेच सकते हैं.

अगर आप रिटेलर के को बेचते हैं तो आप ₹15 के हिसाब से बेच सकते हैं अगर आप दुकान पर भेजना चाहते हैं तो आप इसके माध्यम से बहुत अच्छा पैसा बना सकते हैं अगर आप इस बिजनेस को अच्छे से करते है तो आप बहुत ही आसानी से महीने के ₹50000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हैं। ये बिजनेस idea आपको कैसा लगा हमे कंमेंट् मे बताना न भूले।

Leave a comment