नमस्कार दोस्तो CB Idea में आपका स्वागत है, आज हम आपको एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी टॉप 10 ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे मे बताने वाले है, जिसे करके आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है, आज बहुत से युवा हम से ये सवाल करते है की हमे एग्रीकल्चर सेक्टर में आना है और खेती बारी करना है लेकिन उसके लिए कौन से सेक्टर अच्छी होगी ताकि जिससे हमारी अच्छी कमाई हो पाए।
Table of Contents
आज हम आपके उन्ही सवालो को सोल्व करने वाले है। आपके ज्यादा समय को वेस्ट न करते हुए हम अपने आज के इस लेख को शुरू करते है।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
अगर आप भी खेती से जुड़ी कुछ बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत शानदार हो सकता है।
10. मसालों की खेती
हमारा नंबर 10 का बिजनेस मसाला का है, जैसा कि हम सभी जानते की भारत मसाला से संपन्न देश है जो अपने भोजन में यूज़ होने वाले मसालों के लिए सबसे अधिक जाना जाता है इसके अन्दर इलाइची की खेती ,लौंग ,काली मिर्च ,जैवित्री जायफल और भी बहुत से मसाले आ जाते है।
जिनकी खेती करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है ,लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है, मशालो की खेती कुछ एरिया के अंदर ही होती है।
09. मशरूम फार्मिंग
हमारा 9 नंबर का बिजनेस मशरूम का है, आज भारत में सबसे ज्यादा बटर मशरूम उगाये जाते है और इसके बाद नंबर ओएस्टर मशरूम का आता है मशरूम की खेती एक ऐसी है की इसे पुरे साल उगाई जा सकती है और इससे आप उत्पादन के अनुसार साल भर पैसे कमा सकते है।
इसलिए आप चाहे तो मशरूम फार्मिंग करके अपना मशरूम का बिजनेस शुरू कर सकते है।
08. सेरी कल्चर
सेरी कल्चर ही रेशम कीट पालन से संबंधित है, आप रेशम उत्पादन करके अच्छे पैसे कमा सकते है, यह उद्योग एक कृषि आधारित उद्योग है।
इसमें कच्चे रेशम के उत्पादन के लिए रेशम के कीड़ों को पालना होता है बजार में जो रेशम की साड़ी आती है वो इसी सिल्क से बनाया जाता है, और जैसा कि हम सभी जानते है की इस तरह की साडी की कीमत प्रायः रेशम की कीमत अधिक होती है।
यह एक ट्रेडिशनल खेती होती है और आज के वक्त में इसका उत्पादन बहुत कम होता है जिसके कारण इसकी कीमत बहुत अधिक होती है।
07. बी कीपिंग
हमारा 7 नंबर का बिजनेस प्लान मधुमक्खी पालन से सम्बंधित है। अक्सर लोग मधुक्खी का पालन शहद , के लिए करते है, लेकिन कुछ लोग मधुमक्खी के जहर को इकठ्ठा करने के लिए ,वैक्स ,रॉयल जेली के लिए भी इसका पालन करते है अगर आप ऐसे काम में दिलचस्पी रखते है तो आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते है।|
06. मेडिसिनल हर्ब एंड एरोमेटिक प्लांट
हमारा 6 नंबर का बिजनेस मेडिसिनल हर्ब से जुड़ा है, आज वर्तमान में बाबा रामदेव के साथ बहुत लोग भी इसकी खेती करते है आज एग्रीकल्चर और मेडिसिनल हर्ब एंड एरोमेटिक प्लांट की दुनिया में भारत के उत्तरी राज्य जैसे उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश नंबर 1 पे आती है, इस बिजनेस में होने वाली कमाई को देखे तो वो सबसे अधिक होती है।
05. एक्वा कल्चर
हमारा 05 नंबर का बिजनेस एक्वा कल्चर से जुड़ा है, एक्वा कल्चर में हम केकड़े की फार्मिंग ,झींगे की फार्मिंग ,फिश फार्मिंग करते है और आज भारतीय बजार में एक्वा कल्चर की डिमांड बहुत अधिक है इसलिए आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है और साथ ही इसके लिए सरकार भी आपको सब्सिडी प्रोवाइड करवाती है |
04. हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर
हमारा 04 नंबर का बिजनेस हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर से जुड़ा है इसमें बागवानी और फूलो की खेती की जाती है अगर आप बाग़ लगते है और इसके बिच में अच्छे डिस्टेंस को मेन्टेन करके फ्लोरीकल्चर करते है, तो इससे फूल की खेती के साथ साथ fruiting भी बढ़ जाती है। और फिर आप इसमें पुरे साल गुलाब और गेंदे की खेती कर सकते है, और ये करके आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
03. पोल्ट्री फार्मिंग
तीसरे नम्बर पर आप चाहे तो पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है इसमें आप चाहे तो डक ,मुर्गा ,टर्की पालन आदि को पाल सकते है और इस बिजनेस से आप कम समय में अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है।
02. आर्गेनिक फार्मिंग
हमारा दूसरे नंबर का बिजनेस आर्गेनिक फार्मिंग का है इसमें आम तौर पे दो सेक्टर होते है पहला जिसमे बकरी ,मुर्गिय आदि मिट के लिए पाली जाती है जो मंशाहारी होती है। और दूसरा जिसमे गेंहू चने इत्यादि उगाये जाते है यह एक बहुत बढ़ा सेक्टर में से एक है
01. डेयरी सेक्टर
हमारा 01 नंबर का बिजनेस डेयरी का है, आज डेयरी का डिमांड सबसे अधिक होने के कारण इस सेक्टर को हमने नंबर 01 पे रखा है, आज ये सेक्टर दुनिया का सबसे बढ़ा सेक्टर में से एक है,इसके अंदर सबसे ज्यादा कमाई हो सकती है.
यह बहुत लम्बा चलने वाले बिजनेस में से एक है और एक रिपोर्ट के अनुसार भारत दूध उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया में पहले स्थान पर है, इसलिए अगर आप भारतीय है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।