New year business ideas- 50 रुपए की लागत और 250 रुपए की कमाई जाने कैसे

Business ideas in india hindi: नमस्कार दोस्तो अगर आप भी बिजनेस करके अच्छी कमाई करना चाहते है तो आज CB idea आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आया है जिससे आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है.

आज के इस लेख मे हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे मे बताने वाले है जिसे पब्लिक प्लेस पर किसी भी छोटी सी दुकान में रखकर आप इससे डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई कर सकते है, अगर ग्राहकों की भीड़ ज्यादा हो तो फिर आप इससे और अधिक कमाई कर सकते है।

Business Opportunities in india

आज भारत की फूड इंडस्ट्री को देखे तो यहाँ हर रोज कुछ नया देखने को मिल जाता है, अब भारत के नागरिकों की पसंद के कारण मार्केट का साइज लगातार बढ़ता जा रहा है। फूड इंडस्ट्री के पॉपुलर फूड बिरयानी को देखे तो वो एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी मांग 500 साल पहले भी थी और आज भी इसकी मांग तेजी से बढ़ता जा रहा है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में भारतीय नागरिक ने मिल कर पूरे साल 25000 करोड रुपए की बिरयानी खा लिया था और अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सन 2028 तक भारत में बिरयानी का मार्केट साइज 35000 करोड रुपए के आसपास हो सकता है। 

अब इसी रिपोर्ट को देखते हुए हम भी अपना खुद का बिरियानी शॉप शुरू कर सकते है। आज भारतीय बाजार बिरयानी की कई वैरायटी मौजूद है।

जैसे वेज बिरयानी, चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, अंडे की बिरयानी और आलू की बिरियानी वही कुछ ऐसे भी बिरयानी है को एक जगह के नाम से मसहूर है, जैसे हैदराबादी बिरयानी, लखनवी बिरयानी, कोलकाता की बिरयानी और दक्खनी बिरयानी। 

आज हैदराबादी बिरयानी, लखनवी बिरयानी की डिमांड पूरे भारत में सबसे ज्यादा है। और ये बिरयानी भारत के लोग सबसे अधिक पसंद करते है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

आप चाहे तो कोई Biryani Cafe या फिर Biryani Cart शुरू कर सकते हैं। अगर आपको बिरयानी बनाना नहीं आता तो आप मात्र ₹70000 में फुली ऑटोमेटिक Biryani Cooking Machine खरीद सकते हैं। 

बाजार में ऐसे कई कंपनियों की Biryani Cooking Machine मौजूद है। ज्यादातर मशीनों की कीमत ₹70000 के आसपास ही होती है। इस मशीन की मदद से काफी तेजी से बिरयानी बनाई जा सकती है। 

यदि आप अपनी Biryani Cafe के साथ कुछ अलग करना चाहते है तो आप Biryani by kilo की तरह अपनी बिरयानी को मिट्टी की हांडी में सर्व कर सकते है, इसके कारण आप बाजार में आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे। 

अब अगर आपने ये बिजनेस शुरू करने का मन बना लिया है तो कृपया कर के इसके बारे में थोड़ा और रिसर्च जरूर करें ताकि आपका कॉन्फिडेंस बड़ जाए। आप चाहे तो अपनी बिरयानी को online बेच सकते है।

Business ideas in india

अगर आप एक स्टूडेंट या फिर महिलाएं तो आपके लिए ये बिजनेस शानदार हो सकता है। क्युकी युवा उम्र के लड़के लड़कियों को डेकोरेशन और प्रेजेंटेशन का बहुत अच्छा होता है। शुरुआती के दिनों मे आप दुकान के बाहर डिस्काउंट ऑफर का बोर्ड लगा सकते है।

महिलाएं हमेशा से अच्छी खाना बनाना जानती है यदि उनको बिरयानी बनाने की मशीन मिल जाए तो बहुत ही कम समय मे वो ज्यादा मात्रा और अधिक स्वादिष्ट बिरयानी बना सकती है। और इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकती है।

Profitable business ideas in india

अगर फूड प्रोडक्ट्स में होने वाले फायदा को देखे तो वो सबसे अधिक होता है, क्युकी इसमे मार्जिन 50% का होता है। यदि हम केवल बिरयानी की बात करें तो एक बिरियानी की छोटी हांडी पकाने में अधिकतम ₹40 के आसपास का खर्चा आता है। लेकिन ये बिरयानी दुकान वाले आपको ₹250 में देते है। 

अगर आप सिर्फ 50 हांडी बिरियानी रोज बेचते है तो आप दिन के ₹10000 बहुत आसानी से कमा सकते है और महीने की ₹300000 रुपए कमा सकते है, इसमें से दुकान का किराया, और बिजली का बिल, और साथ ही कर्मचारी का वेतन के लिए 150000 रुपए भी निकाल दे तो डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई आप आसानी से कर पाएंगे।

1 thought on “New year business ideas- 50 रुपए की लागत और 250 रुपए की कमाई जाने कैसे”

Leave a comment