Flower Business ideas: कम पैसे लगाकर शुरू करे फूल का बिजनेस

Business Idea: नमस्कार दोस्तो CB Idea में आपका स्वागत है, अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करें इस 2024 में इंडिपेंडेंट होना चाहते है, तो आज का ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है, अगर आप अपना 2 मिनट निकाल कर इस लेख को पढ़ते है तो सायद कुछ ही दिनो में अपने परिवार का सपना पूरा करने के लायक बन जायेगे।

आज हम आपको जिस फूल flower business ideas in hindi बहुत ही कम पैसे लगाकर शुरू करे इस फूल का बिजनेस कुछ ही महीनों में लबालब भरी रहेगी आपकी तिजोरीके बारे में बताने जा रहे हैं उस फूल का बिज़नेस से आपको बहुत ही ज्यादा कमाई हो सकता है। ये फूल कोई और नही बल्की रजनीगंधा है ज्यादातर इस फूल की खेती फ्रांस, इटली, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका जैसे देशों में की जाती है।

बहुत ही सुगंधित बहुत सुगंधित होने के कारण इस फूल का इस्तमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है, ये फूल इतना ज्यादा सुगंधित होता है की जहा ये फूल होता है वहां के आस-पास की जगह महकने लगती है,कुछ लोग इसकी सुगंध के कारण इसे खरीदना बहुत पसंद करते हैं और बाजार में भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है।

flower business ideas in hindi

कैसे करें खेती

इसकी खेती करने से पहले प्रति एकड़ के हिसाब से आपको खेत में 8 से 10 ट्रॉली गोबर की अच्छी खाद डालने होते है, जिससे आपकी फूल की क्वालिटी अच्छी होती है, इसकी खेती आलू की खेती की तरह होती है और एक एकड़ में करीब 15 से 20 हजार कंद लगते हैं। और इन्ही कंदों से ही पौधा तैयार होता है जो बाद में चलकर हमे फूल देता हैं।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

मुनाफा भी होगा लागत से डबल

इसकी खेती करने से पहले प्रति एकड़ के हिसाब से आपको खेत में 8 से 10 ट्रॉली गोबर की अच्छी खाद डालने होते है, जिससे आपकी फूल की क्वालिटी अच्छी होती है, इसकी खेती आलू की खेती की तरह होती है और एक एकड़ में करीब 15 से 20 हजार कंद लगते हैं।

और इन्ही कंदों से ही पौधा तैयार होता है जो बाद में अब सवाल ये है की इस बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है आपको बता दे, की बहुत ही ज्यादा सुगंधित होने के कारण रजनीगंधा फुल को डिमांड अधिक होती है, और इससे मुनाफा भी बहुत अच्छा होता है।

रजनीगंधा का केवल एक फूल 8 से 10 रुपए में बिकता है। तो अब जरा सोचिए की अगर आप सिर्फ एक एकड़ में इसकी खेती करते है तो आप आराम से 6 से 7 लाख रुपए की कमाई कर सकते है और इससे आपका मुनाफा बहुत ज्यादा हो सकता है। 

इस बीजनेस से आप कुछ ही समय में धन के राजा बन सकते है और आपका मुनाफा हर साल बढ़ता ही रहेगा जैसे-जैसे इसकी डिमांड बढ़ेगी आपका मुनाफा डबल होता जायेगा। अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को पूरा जरूर देखे।

Leave a comment