Small business ideas in india: नमस्कार दोस्तो CB Idea में आपका स्वागत हैं, आज भारत में बहुत लोग अपना खुद का कोइ बिजनेस शुरु करना चाहते है लेकीन समस्या तब आती है, की जब हम छोटी बिजनेस की शुरुआत करते है, तो उससे होनी वाली ज्यादातर कमाई किराए और बिजनेस की सारी जरूरत को पूरा करने में चला जाता है।
Table of Contents
अपके उन्ही समस्या को हल करने के लिऐ आज CB Idea आपके लिऐ एक मजेदार बिजनेस आइडिया लेकर हाजिर है, इस बिजनस की खास बात ये है की आप इस बिजनस को अपने घर से ही शुरू कर सकते है, साथ हि इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ आपको केवल 25 हजार रुपए की जरूरत होती है।
Small Business Idea
जिस बिजनेस की आज हम बात कर रहे है, वो बिजनेस कोई और नही बल्कि एक जाना माना बिजनस stationery का है, इस बिजनेस को शुरू करके आप महिने के लाखो रुपए कमा सकते है।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Telegram Group (Join Now)
Join Now
आज भारत बदल रहा है आज एक पैरेंट अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते है। और वही दूसरी ओर बहुत से युवा आज सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, और उन्हे भी कॉपी किताब की जरूरत होती है, ऐसे में देखे तो ये बिजनेस में लॉस न के बराबर होता है।
बाकी मैं आपकों बता दू की हर एक बिजनस में थोड़े रिस्क जरूर होते है, इसलिए आपने रिस्क पे आप चाहें तो इस बीजनेस को शुरू कर सकते है।
Stationery Business Idea
इस बिजनेस को शुरू करने के लिऐ आपके पास एक अच्छे लोकेशन पे आपका दुकान होना जरुरी है, इसलिए सबसे पहले आपकों एक अच्छा दुकान लेना होता है, आगर आपके पास अपना खुद का दुकान हों तो आप अपने किराए का पैसा बचा सकते है, आपकों केवल कुछ stationery समान खरीदने होते है।
आप चाहें तो फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे वेबसाइट पे अपना खुद का अकाउंट बना कर अपना stationery का समान वाहा सेल कर सकते है, और घर बैठे ही आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है।