HAIR BUSINESS IDEA: बालो को बेचकर बने करोड़पति जानें पूरा प्लान 

पीछले कुछ दिनों में बाल के बिजनेस से बहुत बदलाव देखने को मिले हैं आज भारत में बहुत लोग बड़े स्तर पर इस बिजनेस को करके लाखो रुपए महीना कमा रहे हैं, ऐसा देखा गया हैं की ये बिजनेस कम समय में बहुत अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस में से एक है। अगर आप घर बैठे कोइ ऐसा बिजनेस करना चाहते है जिसने कमाई बहुत अधिक हो तो आप Hair Business idea की ओर देख सकते है।

लेख में आगे बढ़ने से पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी है की क्यो hair business आपको दुसरे बिजनेस के मुकाबले ज्यादा पैसा कमा कर देती है, दरअसल विदेशो में भारतीए बालो की बहुत अधीक डीमांड होती है, ऐसे में आप भारत में बैठकर विदेशो में अपना बाल बेच कर ज्यादा पैसा कमा सकते है, तो आइए इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

विदेशी लोग क्या करते है इन बालो का

जैसा की हमने पहले देखा की विदेश में भारतीय बालो का बहुत अधिक डीमांड होता है, तो अब सवाल ये है की विदेश में लोग इस बालो का क्या करते हैं।

सबसे पहले तो आपको ये बताना चाहूंगा की इन बालो का इस्तमाल मेडिकल में हेयर ट्रांसप्लांट के लिए किया जाता है, बहुत सारे लोगो को बाल झड़ने की समस्या होती है।

ऊनलोगो के लिए सबसे अच्छा विकल्प हेयर ट्रांसप्लांट नही तो विग का होता है, और इसी काम के लिए बालो का उपयोग होता है।

बालो के क्वालिटी के अनुसार मिलता है कीमत

अगर आप hair selling business करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका सवाल ये होगा की हम इस बिजनेस को करके कितने रुपए कमा सकते हैं। अगर बात कमाई की करे तो ये आपके बालो के क्वालिटी पर निर्भर करता है की आपको कीतना पैसा मिलेगा।

यदि भारतीय बाजार में बालो की कीमत की बात करे तो वो 8000 से लेकर 10000 रुपए तक होता है, वही अगर आपकी बाल की क्वॉलिटी अच्छी है तो आपको 20000 रुपए भी मिल सकते है आंध्र प्रदेश, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरो में लोग इसे होलसेल में खरीदकर विदेश भेज देते हैं।

अगर साल 2023 की बात करे तो झड़े और टूटे हुए बालों 40 लाख डॉलर में सेल हुई थी, इसके आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है की इस बिजनेस में कीतना अधीक पैसा है।

आपने अपने गांवों में बहुत समय बालो को बेचकर सोनपडडी खाई ही होगी ये लोग घर घर से बाल इकट्ठा करके कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरो में अच्छे कीमत पर बेच देते हैं।

बाल के व्यवसाय शुरू करने के कुछ शर्ते

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो इस बिजनेस में होने वाले मुनाफा और नुकसान आपके बालो के क्वालिटी पर ही डिपेंड करता है जैसे अगर आप बाल के व्यवसाय शुरू करते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें, बालो की लंबाई 8 इंच से कम नही होना चाहिए और न ही बाल salon में कटा हुआ होना चाहिए बालो में कंघी करते समय जो बाल निकलते है बस वैसे बाल ही बजार में बेचे जाते है।

क्या होता है वर्जिन हेयर और क्यों है इसकी अधीक डीमांड

अगर आप बाल का बिजनेस करना चाहते है तो आपको ये समझना होगा की वर्जिन हेयर क्या होता है, दरअसल जिस बालो में डाई और कलर का उपयोग नही होता है उसे नेचुरल और वर्जिन हेयर कहते हैं इस तरह के बाल बहुत अधिक कीमत में बेची जाती है ।

छोटे स्तर पर कैसे करे हेयर बिजनेस की शुरूआत

अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है तो सबसे पहले आप एक फेरी वाले की तरह गांवों गांवों घूम कर बालो को इक्ट्ठा कर सकते है और फिर उसे बड़े शहरो में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

वही अगर आप बड़े पैमाने पर ये बिजनेस करना चाहते है तो आपको सबसे पहले कुछ बड़े बड़े मंदिरों से संपर्क करना होगा और फीर आप उन मंदिरों से बालो को इक्ट्ठा करके विदेशो में निर्यात कर सकते है। एक रिर्पोट के अनुसार पीछले साल तिरुपति बालाजी में 220 करोड़ तक के बाल बेचे गए थे।

निष्कर्ष 

दोस्तो उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आया होगा आमतौर पर अगर आप कम लागत कोई अच्छे कमाई वाला बिजनेस करना चाहते है तो में  बालों का बिजनेस आइडिया (Hair Business Ideas) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है,

इस लेख में हमने न केवल हेयर बिजनेस के बारे में बताया है बल्की हमने वो सभी जानकारी की कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है, इन बालों का क्या होता तो और किस क्वॉलिटी के बालो की कीमत सबसे ज्यादा होता है, हमने बाल बिजनेस से जुडी हर एक पहलू पर बात किया है। 

अगर इस लेख से आपको थोड़ा बहुत भी कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इस लेख को अपनें दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है, इसके अलावा इस बिजनेस से जुडी किसी भी प्रकार के प्रशन के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है, हम सभी के कॉमेंट का जवाब देते हैं, लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।।

1 thought on “HAIR BUSINESS IDEA: बालो को बेचकर बने करोड़पति जानें पूरा प्लान ”

Leave a comment