नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस 2024 में अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आज़ हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने वाले है, जिसे शुरू करके आप बहुत अधीक पैसा कमा सकते है, जी हां Railway Stall Business Idea को शुरू करके आप दीन रात कमाई कर सकते है और आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं होती है।
आज के इस लेख में हम ये जानेंगे की कैसे आप अपना खुद का how to start Railway Stall Business शुरू कर सकते है और कैसे आप railway platform stall tender 2024 ले कर अपना कमाई शुरू कर सकते है।
इसके अतिरिक्त लेख के अंत में हम आपको वो लिंक देंगे जिससे आप Railway Stall Business tender form apply कर पाएंगे तो आइए Railway station food stall Business के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Name of the Body | IRCTC |
Name of the Article | Railway Stall Business Idea |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Do This Business | Each One of You. |
Minimum Investment | 1 lakh + |
Expected Monthly Income | ₹ 38,000 ( As Per Situation Depends ) |
IRCTC Charges Taken | ₹ 40,000 To ₹ 3 Lakh Rs |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
नमस्कार सबसे पहले तो आप सभी का धन्यवाद की आप अपने घर परिवार के वो व्यक्ति है जो अपने परिवार के फाइनेंस प्रोब्लम को दूर करना चाहते है।
रेलवे स्टेशन पर काम किसी भी प्रकार का दुकान खोल सकते है। आप चाहे तो यहा tea stall, food stall, medical store, book store, restaurant और अलग अलग प्रकार के दुकान खोल सकते है, अगर आप जानना चाहते है की 2024 में रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोले तो इस लेख में अंत तक बने रहे।
क्योंकि इस लेख में हमने न केवल Railway Stall Business क्या है उसके बारे में बताया है बल्की हमने आवेदन की प्रक्रिया से लेकर बिजनेस टिप्स और भी बहुत कुछ साझा किया है, ताकी आपको इस लेख को पढ़ने के बाद इस बिजनेस को शुरू करने में कोई प्रोब्लम न हो।
Important Documents for Railway station food stall Business
आवेदक का आधारकार्ड |
पैनकार्ड |
आवेदक का पासबुक |
चालू मोबाईल नम्बर |
2 पासपोर्ट साइज फोटो |
और शिक्षा को प्रमाणित करने वाले सभी डॉक्यूमेंट |
उप्पर बताए गए सभी डोकोमेंट के साथ आप railway station food stall business के लिए अप्लाई कर सकते है।
कैसे रेलवे कैंटीन के लिए आवेदन करने How to Apply For Railway Station Food Stall Tender?
अगर आप 2024 में railway station पर अपना किसी भी प्रकार का दुकान खोलना चाहते है तो आपको इन स्टेप को फ़ॉलो करना अनिवार्य है, जो कि कुछ इस प्रकार से है।
Railway Station Food Stall Tender लेने के लिए सबसे पहले आपको रेल्वे के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ये पता करना होगा की इसके लिऐ टेंडर आया है या फिर नही।
अगर किसी रेल्वे स्टेशन ने टेंडर जारी की है तो सबसे पहले आपको उस रेल्वे जोन DRS OFFICE जाना होगा।
इसके बाद वहा आपको एक फार्म मिलेगा जिसे अच्छे से पढ़कर भर लेना होगा। आप चाहे तो उस फार्म का फोटो कापी करवा कर पहले फ़ोटो कॉपी में डीटेल्स भर सकते है, क्युकी अगर एक बार आपने गलती कर दी तो फीर आपको कोई दुसरा मौका नही मिलेगा।
जब एक बार आपका फार्म अच्छे से भर जाए तो फीर आप उप्पर बताए गए सभी डॉक्युमेंट के साथ फार्म सबमिट वाले काउंटर पर जमा कर दे जिसके आप आपको एक रसीद मिलता है जे की बाद में आपकी मदद कर सकता है ।
सभी नियम को अच्छे से फॉलो करने के बाद आप बहुत ही आसानी के साथ Railway Station Food Stall Tender ले सकते हैं, और इस बिजनेस से बहुत अधीक पैसा कमा सकते है।
सारांश
दोस्तो उम्मीद है की अपको ये लेख पसंद आया होगा इस लेख में हमने न सिर्फ Railway Station Food Stall business idea के बारे में बात की है बल्की हमने यह भी देखा की कैसे आप अपना खुद का railway station पे दुकान खोल सकते है, और उसके लिऐ जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है,
हमे उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद Railway Station Food Stall Tender से जुड़े आपके सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे अगर अब भी आपका कोइ प्रशन है तो आप हमे कमेंट कर सकते है, इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Faqs
रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे मिलती है?
रेलवे स्टेशन पर दुकान लेने के लिए सबसे पहले आपको टेंडर निकलने का इंतजार करना होगा जो की आप रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है,जब एक बार टेंडर आ जाए तो आप इसके लिऐ अप्लाई कर सकते है।
क्या मैं रेलवे स्टेशन में खाना बेच सकता हूं?
जी हां कोइ भी रेलवे स्टेशन पर अपना फूड का बिजनेस शुरू कर सकता है लेकिन उससे पहले आपको इस काम के लिऐ एक फार्म भरकर DRS OFFICE में जाकर जमा करना होगा।
रेलवे स्टेशन में कैंटीन के लिए आवेदन कैसे करें
रेलवे स्टेशन में कैंटीन के लिए आवेदन करने के लिए आपको आपके नजदीकि रेल्वे स्टेशन के डी आर सी ऑफिस में जाकर एक फार्म अप्लाई करना होगा।