Business ideas – बस एक  लाख की मशीन लगाकर डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई करा सकती है! ये business

Table of Contents

High Profit Startup in Low investment: यदि आपके पास भी एक छोटी दुकान है तो इस छोटी सी मशीन को लगाकर डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई आसानी से कर सकते है। इस मशीन को ऑपरेट करना बहुत ही आसान होता है इसे कोई भी चला सकता है। इसके लिए किसी विशेष डिग्री, डिप्लोमा की जरूरत नही होती है और न ही कोई महत्व प्रशिक्षण की जरूरत होती है।

Business opportunities in india

आज भारत के हर शहर के माता पिता अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं। आज हर शहर में जितने कॉलेज नहीं होते की उस से कई ज्यादा कोचिंग और इंस्टिट्यूट होते हैं। इन सब के बीच ज्यादातर कोचिंग की अपनी यूनिफॉर्म, अपना कस्टमाइज्ड बैग और तो और अपना कस्टमाइज्ड नोटबुक उपलब्ध करवाते है| 

अब अगर business की बात करे तो इन्हीं प्रोडक्ट में से कस्टमाइज्ड नोटबुक का business शुरू कर सकते है। वैसे तो इसकी बड़ी मशीन 15 लाख रुपए की आती है परंतु एक फुली ऑटोमेटिक छोटी मशीन पिछले कुछ सालों से बाजार में बनी हुई है और उसकी अच्छी रिपोर्ट आ रही है। मशीन की कीमत मात्र ₹200000 है। और इस मशीन से ₹5000 मूल्य की नोटबुक प्रतिदिन तैयार किया जा सकता है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

घरेलू महिलाओं के लिए यह मशीन एक अच्छा अवसर है, ₹200000 की बचत उनके बैंक में होती ही है, वो अपनी पूंजी से अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है। 

 

गूगल से फ्री में सीखें ये काम और गूगल से ही घर बैठें हर महीनें कमाएं 2 लाख रूपए

 

इस मशीन को चलाने के लिए किसी ऑपरेटर को नौकरी पर रखने की जरूरत नहीं है, हर एक महिलाएं स्वयं ऑपरेट कर सकती हैं, इस मशीन को चलाने का प्रशिक्षण मात्र 1 घंटे में पूरा हो जाता है।

Business ideas for retired employees in india

ये Business idea हर एक रिटायर्ड कर्मचारी के लिए अच्छा साबित हो सकता है| अच्छे अनुभ होने के कारण इस बिजनेस में वो काफी फायदा कमा सकते हैं, उन्हे मशीन नहीं बल्कि मार्केटिंग काम संभालना होगा। 

 

उन्हे प्राइवेट कॉलेज, इंस्टिट्यूट और कोचिंग आदि से बड़ी संख्या में ऑर्डर कलेक्ट करने होंगे। उम्र और अनुभव के कारण उन्हे ज्यादा काम आसानी से मिल जायेगा, और जैसा की हम जानते है की ज्यादा काम मे ही ज्यादा प्रॉफिट होता है।

Profitable business ideas in india

यदि प्रॉफिट की बात करे तो अगर आप खुद मशीन चलाते हैं और ग्राहकों से सीधा संपर्क करते हैं तो आपको ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 100% के आसपास होगा और नेट प्रॉफिट मार्जिन 75% के आसपास रहेगा। यदि आपकी दुकान किराए पर है और आपने अपने सहयोग के लिए किसी कर्मचारी को नियुक्त किया तो आपके ग्रॉस प्रॉफिट में से खर्च की राशि काम करना पड़ेगी।

Leave a comment