ice cream parlor business : नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस महंगाई के समय में अपना खुद का कोई बिजनेस ( Business Idea ) शुरू करने की सोच रहे हैं, तो Cb Idea आपकी सोच का कदर करता है क्योंकि आज़ के दौर में अगर आप बहुत अच्छा जिन्दगी जीना चाहते हैं तो वो बिजनेस से ही संभव है क्योंकि नौकरी करके आपने आज़ तक किसी को अमीर होते नही देखा होगा,
Table of Contents
क्योंकि नौकरी एक ऐसा ट्रैप है जिसमे बहुत मिडिल क्लास के लोग फाश जाते है और अपने जीवन बहुत आगे नही बड़ पाते है।
अगर आप अपना खुद का कोई काम करने की सोच रखते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े, आज जिस बिजनेस की हम बात करने वाले है वो बिजनेस गर्मी में आपको अमीर बना सकती है, जी हां एक रिर्पोट में ये पाया गया है की गर्मी में सबसे ज्यादा बिकने वाली समान आइसक्रीम है इसकी डीमांड बजार में बहुत अधिक होती है।
बस इसी मौके का फायदा उठा कर आप आईसक्रीम का बिजनेस शुरू कर सकते है। आज बजार में आइसक्रीम पार्लर के बिजनेस ( Ice Cream Parlor Business ) की डीमांड बहुत अधिक है इसलिए यह बिसनेस एक फायदेमंद बिजनेस हो सकता है।
Business Idea
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस बार बहुत अधीक गर्मी होने के कारण आईसक्रीम का डिमांड बड़ गया है, बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी लोग आइसक्रीम पसंद करते हैं ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।
इस बिजनेस की सबसे खाश बात ये है की आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस ( Ice Cream Parlor Business ) को आप छोटे लेबल पर भी शुरू कर सकते है। इस बिजनेस में मार्जिन भी बहुत अधीक होती है।
Ice Cream Parlor Business
अगर आप आइसक्रीम पार्लर के बिजनेस ( Ice Cream Parlor Business ) को शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको एक बड़ा फ्रिज की जरूरत होती है इसके बाद आप कोई भी पॉपुलर आईसक्रीम कंपनी के फ्रेंचाइजी ले सकते है, आप चाहे तो अपने घर से भी इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है ।
अगर आप आईसक्रीम का एक दूकान सेटअप करते हैं तो आपको शरुआत के दिनो में थोड़े अधीक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, जैसे फर्नीचर इत्यादि। इसके अलावा आपको इस बात का भी खाश ध्यान रखना होगा की कौन से ब्रैंड का आईसक्रीम लोग ज्यादा पसन्द करते हैं, क्योंकि जो बजार में डिमांडेड है आप उसे बेचते हैं तो आप अधीक मुनाफा कमा सकते हैं।
कितनी होगी कमाई
अगर बात कमाई की करे तो ये आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस ( Ice Cream Parlor Business ) 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, लेकिन गर्मी के मौसम में इसकी डिमांड बहुत अधिक होती है, गर्मी के दौरान 4 महीने में आप इस बिजनेस से बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं, अगर आप सही जगह पर आईसक्रीम पार्लर खोलते है तो आप केवल 4 महीनो के अंदर ही लाखो रुपए कमा सकते हैं।
अगर इस बिजनेस से होने वाले कमाई की बात करे तो आप शुरुआत के दिनो में इस बिजनेस को करके बड़े ही आराम से 20- 30 हज़ार रुपए कमा सकते हैं।