Sarso tel Ka Business Kaise Kare 2024: जानिए पुरा बिजनेस प्लान

sarso tel ka business kaise kare: आज देश भर में बढ़ते हुए महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुऐ, हर एक युवा नौकरी की बजाय बिजनेस करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है।

ऐसे में आज CB Idea आपके लिऐ तेल से जुड़ा जबरदस्त Business Idea लेकर आए है, जिसे गांव और शहर में रहने वाले युवा आसानी से शुरू करके लाखो रुपए महीना कमा सकते है।

Business Idea: अगर आप पैसे की कमी के कारण कोई बिजनेस शुरू नहीं कर पर रहे है, तो आज का ये लेख आपकों आपके सपने का बिजनेस शुरु करने में हेल्प करेगा। इस बिजनेस की ख़ास बात ये है की इसकी डिमांड पुरे देशभर में सालो भर एक जैसी ही बनी रहती है , और साथ ही इस बिजनेस के लिए कस्टमर को नहीं ढूंढ़ना पड़ेगा। बल्कि ग्राहक खुद आपके पास चलकर आयेंगे।

mustard oil business idea

अब तक इस बिजनेस को शुरु करके लाखो लोग करोड़पति बन गए है, और आगे आप भी बन सकते है, अगर आप हमारे बताए गए तरीके का सही से इस्तेमाल करेंगे तो आप इससे करोड़ों रुपए महीना कमा पायेंगे। इस बिजनेस की हम बात कर रहें है, वो बिजनेस कोइ और नही बल्की वो सरसो तेल का बिजनेस (Mustard Oil Business) है, आप चाहे तो आज सी ही इसकी शुरुआत कर सकते है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

आज के समय सरकार भी इस तरह की बिजनेस को बहुत ज्यादा बढ़ावा दे रही है। हमारा देश किसानों का देश है यहा बहुत किसान रहते है ऐसी मैं Mustard Oil का बिज़नेस अपके लिऐ एक सही निर्णय हो सकता है। चलिए अब इस बिजनेस आइडिया के बरे मे विस्तार से जानते है।

Mustard Oil Business: कैसे शुरू करे सरसो तेल का बिजनेस?

अगर आप सरसो तेल का (Mustard Oil Business) बिजनेस शुरू करके महीने का लाखो कमाना चाहते है तो सबसे पहले हर बिजनेस की तरह इस बिजनेस में भी आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करना होता है। ये बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है की जिसमे आपको केवल एक बार इन्वेस्टमेंट करके सेटअप करना होता है, उसके बाद आपको प्रॉडक्ट सेल पर ज्यादा जोर देना होता है और आप इससे आसनी से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

सरसो तेल बिजनेस के लिए जरूरी सामग्री

दुसरे बिजनेस की तरह ही इस बिजनेस को भी शुरु करने के लिऐ आपकों कुछ सामग्री की आवस्यकता होती है।

  • कच्चा माल (सरसो)
  • श्रमिक
  • टिन या प्लास्टिक बोतल
  • तेल निकालने वाली मशीन
  • जमीन

अब अगर आपने इस बिजनेस को शुरू करने का मूड बना लिया है तो आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरु करने के लिए सबसे जरुरी चीज सरसो की बीज है। 

जिसमे आपको सबसे ज्यादा पैसे निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। आपको एक टिप्स देना चाहूंगा आप चाहे तो कच्चा माल गांव से सस्ते दाम पर खरीद सकते है।

इस बिजनेस के लिए निवेश

हर बिजनेस की तरह इस बिजनेस में भी आपको कुछ निवेश करनी होंगी सबसे पहले तो आपको सरसो तेल का बिजनेस शुरु करने के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी ताकि जहां पर आप अपनें सरसो तेल का मशीन लगा सके साथ ही सरसो तेल निकल जाने के बाद उसको स्टोर करने के लिए भी जगह चाहिए होगा। 

आपको शुरुआत में मशीन लेने के लिए पैसा निवेश करना होगा ये आपको केवल एक बार निवेश करना होगा, जब आप अपनें बुजनेस शुरु कर रहे होते है।

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –

WhatsApp Group (Join Now)

Join Now

Telegram Group (Join Now)

Join Now

अगर बात तेल निकालने वाले मशीन की कीमत का करे, तो वो आपको लगभग 2 लाख रूपये तक आसानी से मिल जायेगा, इसके अलावा तेल मिल का पूरा सेटअप और कुछ जरूरी सामग्री को मिला कर देखे तो आपको 3 से 4 लाख रूपये तक का खर्चा आ सकता है।

सरसो तेल बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस

इस बिजनेस को शुरू करने के पहले आपको कुछ जरूरी लाइसेंस लेने होते है सबसे पहले तो आपको फूड डिपार्टमेन्ट से पेर्मिशन लेनी होगी, साथ ही तेल के इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको License & Registration की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको सरकारी दफ्तर मैं जाकर तेल मिल के लिए आवेदन करना होगा। 

बिना लाईसेंस मिले आप इस बिजनेस को शुरु नही कर सकते है। इसके साथ आप चाहे तो अपना प्रॉडक्ट ऑनलाइन भी बेच सकते है।

बिजनेस के लिए जरूरी बात

ध्यान रखे हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाली ही बीज का उपयोग करे साथ ही तेल में किसी भी प्रकार का मिलावट नहीं करना है, क्युकी मिलावट कर के आप बजार में अपना वैल्यू नहीं बना पाएंगे। हमेशा अपने ब्रांडिंग पर ध्यान रखे और साथ ही सही कीमत के साथ ही अपना प्रॉडक्ट लॉन्च करे धीरे धीरे अपने कस्टमर की जरूरत को समझे औरउनकी डिमांड को पुरा करने का कोसिस करे। साथ ही पुरे बिजनेस के दौरान अपने बजट और मुनाफे का भी ध्यान रखे।

सरसो तेल बिजनेस मैं मुनाफा

अगर इस बिजनेस में होने वाले मुनाफा को देखे तो वो आपके मेहनत पे निर्भर करता है, लेकीन बजार में इस प्रॉडक्ट की डिमांड को देखते हुऐ बोले तो आप इस बिजनेस से लाख रुपए तक की कमाई आसानी से कर पाएंगे। अब मान लीजिए की आप 1000 किलो सरसों के बीज किसी किसान से 50 रूपिये पर किलो कि रेट पर खरीदते है, तो 1000 किलो सरसों के बीज की कीमत आपको 50,000 के आस पास देनी पड़ेगी।

तो उस हिसाब में आप सरसो के बीज से आप 400 किलो के करीब भी तेल निकाल सकते है, और अगर उसे केवल 200 रूपये लिटर के हिसाब से बेचे तो आप आसानी से 80,000 हजार रुपया महीना कमा सकते है, पुरा खर्चा निकालकर देखें तो भी आप आसानी से 20 हजार रूपये की महीना कमा सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद है की आपको यह Business Idea पसंद आया होगा। अगर अभी भी आपको इस बिजनेस से जुड़ी कोई सवाल है तो आप हम से नीचे कमेंट में पूछ सकते है।

Leave a comment