नमस्कार दोस्तो CB Idea में आपका स्वागत है। आज हम सभी में से हर एक लोग अपने मोबाइल डाटा का आधा हिस्सा यूट्यूब में वीडियो देखने में बरबाद कर देते है, वही हम सभी में से ही कुछ लोग जो ये वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं, वो महीने के लाखो रुपए कमा लेते हैं, दोस्तो क्या आप जानते हैं कि आज यूट्यूब वीडियो से कुछ लोग लाखों और करोड़ों में कमाई कर रहे है।
Table of Contents
जी हां आज यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके कुछ लोग जैसे Manoj Dey, Gaurav Chaudhary, Carry minati, Amit bhdana करोड़ में कमाई कर रहे हैं, इसी बिच अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ये जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
आज यहा हम आपको वो सारे टिप्स और ट्रिक बताने वाले है जिसके जरिए आप आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना कर पैसा कमाना शुरू कर सकते है, आज यूट्यूब से पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है.
आज हर एक दूसरे घर में लोग यूट्यूब से पैसा कमा रहे हैं, ये काम दिन प्रतिदिन कमाई का एक अच्छा जरिया बनता जा है, ऐसे में अगर आप कुछ क्रिएटिव वीडियो बना सकते है तो आज ही इस काम को शुरू कर सकते है, आईए अब जानते है की youtube se paise kaise kamaye step by step.
ध्यान दे: इस आर्टिकल में हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं, और यूट्यूब से पैसा कमाने के शर्तों के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। इसके साथ ही अगर आप भी 2024 में youtube se paisa kamana चाहते हैं तो अंत तक जरुर पढ़े।
Youtube se paise kaise kamaye
लेख में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि हाल्ही में आए एक रिपोर्ट के अनुसार युट्यूब दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोगो द्वारा देखे जाने वाला Video Platform बन गया है। 24 फरवरी 2005 में तीन दोस्तो ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी, लेकिन सबसे पहले 23 अप्रैल 2005 को इस प्लेटफार्म पे एक वीडियो अपलोड किया गया था, ये पुरी दुनिया में लगभग 80 भाषाओं में मौजूद है।
लेख में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि हाल्ही में आए एक रिपोर्ट के अनुसार युट्यूब दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोगो द्वारा देखे जाने वाला Video Platform बन गया है। 24 फरवरी 2005 में तीन दोस्तो ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी, लेकिन सबसे पहले 23 अप्रैल 2005 को इस प्लेटफार्म पे एक वीडियो अपलोड किया गया था, ये पुरी दुनिया में लगभग 80 भाषाओं में मौजूद है।
क्योंकि आज हर एक लोग घर बैठे पैसा कमाना चाहते है, और घर बैठे अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, इसलिए Youtube से paisa kamana उन लोगो के लिए मजेदार हो सकता है।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले हमें Youtube Channel जरुरत होती है, जो की एक Gmail ID से बहुत ही आसानी के साथ बनाई जा सकती है। आइए अब इसके बारे में बिस्तर से जानते है।
Step #1 – सबसे पहले आपको अपने Laptop या फिर Computer से YouTube के Website को Open करना होगा, उसके बाद जिस Gmail Id से आप अपना YouTube Channel बनाना चाहते हैं, आप अपनी उस Gmail ID की मदद से लॉगिन कर सकते है, आप चाहे तो इसी काम को अपने फ़ोन से भी कर सकते है, इसके लिए आप Chrome browser का उपयोग कर सकते है।
Step #2 – इसके बाद Right Side में आपको एक Gmail की तस्वीर दिखाई दे रही होगी, जिस पर आपको Click करना होता है, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेगे वैसे ही आपको Left Side में कुछ Menu दिखने लगते है, Menu में आपको Your Channel वाले Option पर Click करना होता है।
Step #3 – जैसे ही आप Your Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक नया Page खुल जायेगा, जिसमें आप Customize Channel पर क्लिक करके अपने YouTube Channel को कस्टमाइज कर सकते है।
Step #4 – जैसे ही आप Customize Channel पर क्लिक करेंगे वैसे ही YouTube एक बार फिर आपको नया पेज YouTube Studio पर Redirect कर देगा, यहां पे आप अपने YouTube Channel की Profile Image, Cover Image, और Channel Name जैसे कुछ जानकारी को बहुत ही आसानी के साथ बदल पायेंगे।
ये सभी Steps Follow करने के बाद आपका चैनल वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन अब सवाल ये है की यूट्यूब पे वीडियो अपलोड करके पैसा कैसे कमाए ये जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़े।
ये भी पढ़े : 2024 में बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमाए
ध्यान दे: यूट्यूब चैनल बनाने से पहले इसके बारे में जरूर सोचे की आप किस तरह की वीडियो बनाना चाहते हैं, क्योंकि बहुत समय लोग बीना कुछ सोचे समझे चैनल बना देते है, जिसमे आगे चलकर उन्हे वीडियो बनाने में दिकत होती है समझ नहीं आता है की किस टॉपिक पे वीडियो बनाया जाए, इसके साथ ही रेगुलर वीडियो अपलोड करें।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए
जैसा की हमने पहले देखा की यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करने होते है, ऐसे में अब सवाल ये है की YouTube पे वीडियो कैसे अपलोड करे, अगर आप अच्छे ढंग से वीडियो अपलोड करते है, तो आप बहुत ही कम समय में Youtube से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
यूट्यूब पर अपना वीडियो बनाकर अपलोड करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में यूट्यूब चैनल को लॉगिन करें।
- इसके बाद वीडियो अपलोड करने के लिए “+” आइकन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहा “Upload a video” पर क्लिक करके।
- अपने files से कोई भी एक वीडियो सेलेक्ट करें, और “Next” पर क्लिक करें।
- अब वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखे। और “Next” पर क्लिक करें।
- ध्यान दे हमेशा title ऐसा रखे जिसे देखकर ही लोग उस पर क्लिक कर दे उसके अलावा description में आप अपने वीडियो में बताई गई जानकारी के बारे में लिख सकते हैं।
- और फिर अपनी Audience को सेलेक्ट करके बहुत ही आसानी के साथ, अपना “Video Upload ” के बटन पर क्लिक करें।
- बस ये कुछ आसान तरीके को फ़ॉलो करके आप अपना यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते है।
यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कुछ ज़रूरी समान?
जैसा कि हमने पहले देखा की YouTube pe Video kaise upload kare अब आगे सवाल ये है, की यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होती है।
अगर आप ये सवाल मुझ से पूछे तो मै आपको केवल इतना कहूंगा कि वीडियो बनाने के लिए आपके पास केवल एक फ़ोन और हमेशा काम करने का जज्बा होना चाहीए, लेकिन अगर आप फिर भी जानना चाहते है, की यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किन चीज की जरूरत पड़ती है। तो आप निचे बताए गए कुछ समान को खरीद सकते है।
कैमरा : यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छा कैमरा होना चाहिए। शुरुआत के दिनों में आप चाहें तो मोबाइल फोन के कैमरा का उपयोग भी कर सकते है।
माइक : आप खुद सोचे बिना साउंड का वीडियो कैसा होगा, एक वीडियो में अच्छी साउंड होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आपको माइक की जरुरत होती है, शुरुआत के दिनों में आप माइक के जगह इयरफोन का उपयोग कर सकते है।
लाइट : कोई भी वीडियो में लाइटिंग अच्छा होना बहुत जरूरी है लाइटिंग आपके वीडियो के बहुत ही अच्छा प्रभाव डालता है। अगर आप वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक अच्छी लाइट्स खरीद सकते है। शुरुआत के दिनों में आप चाहे तो Outdoor Shoot कर सकते है।
कंप्यूटर : वीडियो को अच्छे ढंग से एडिट करने के लिए आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की जरूरत पड़ती है, लेकिन आप चाहे तो इसके जगह मोबाइल फोन का भी उपयोग कर सकते है।
वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर : YouTube वीडियो को एडिट करने के लिए आपको कुछ वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ सकती है, आप इंटरनेट पर से बहुत से वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है।
इंटरनेट कनेक्शन : वीडियो को अपलोड करके पैसा कमाने के लिए आपको थोड़े अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। आप चाहे तो मोबाइल डाटा का भी उपयोग कर सकते है।
YouTube से पैसे कमाने के लिए Term & Condition क्या हैं?
अगर आप YouTube से पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इसकी Term & Condition के बारे में जानना होगा क्योंकि बिना tnc के जाने बगैर अगर आप काम करते है, तो अनजाने में आप बहुत बड़ा गलती करके अपने चैनल को खो सकते हैं।
सबसे पहले तो आपको ये ध्यान रखना होगा की किसी दूसरे के वीडियो का छोटा हिस्सा भी बीना उसके प्रमिसन का उपयोग न की साथ ही इसके अलावा आपको YouTube की Monetizing पॉलिसी को भी Accept करना होगा।
साथ ही YouTube द्वारा बताई गई कुछ क्राइटेरिया जैसे 1 साल में 500 Subscribers और 3000 घंटे Watch Time की क्राइटेरिया को पूरा करना होगा इसके बाद ही आप YouTube से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
वही अगर आप shorts video bna kar Paisa kmana chahte है, तो आपके YouTube Channel को Monetize करने के लिए आपके चैनल पर पिछले 3 महीने में 3 Million लाख Views का होना जरूरी है।
इसके साथ ही आपके YouTube Channel पर किसी भी प्रकार के Copyright या फिर Community Stand Strike नहीं होनी चाहिए। ये स्ट्राइक किसी दूसरे YouTube Channel के विडियो को Copy करने पे मिलता है।
YouTube से पैसे कैसे कमाए? (YouTube Se Paisa Kaise Kamaye)
जब एक बार आप अपना YouTube Channel बना लेते है, और उस पे रेगूलर विडियो डालते हैं, और उप्पर बताए गए क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद आप YouTube को Adsense के साथ लिंक करके एड्स के जरीए पैसा कमाना शुरू कर सकते है। इसके आलावा भी कई ऐसे तरीके हैं जिसके जरीए आप पैसा कमा सकते है। आइए सभी तरीके को विस्तार से जानते है।
Affiliate Marketing करके यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए
आज ज्यादातर युट्यूबर Google Adsense के बाद सबसे ज्यादा कमाई Affiliate marketing से करते है, अगर आप youtube se sabse jyada kmai krna चाहते है, तो एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।
इसके ज़रिए आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को यूट्यूब पर प्रमोट कर सकते हैं, और उन्हें अपने Youtube Video के description में एड करके लाखो रुपए कमा सकते है।
उदाहरण के तौर पे अगर आपका YouTube Channel टेक्नोलॉजी और गेम से रिलेटेड है, तो आप अपने चैनल पर टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रोडक्ट जैसे मोबाइल ,स्मार्ट वॉच, ईयर फोन कैमरा और लैपटॉप जैसे प्रॉडक्ट का लिंक अपने यूट्यूब वीडियो में एड्स कर सकते है।
आपके Video के Description में दीए गए लिंक से अगर कोई व्यक्ति प्रॉडक्ट खरीदता है, तो उसके बदले में आपको कुछ commission मिलते है, affliate Marketting से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर को जोड़ना होगा।
इसके बाद आप Amazon Associate, Flipkart, और VCommision जैसे वेबसाईट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। अब इन वेबसाईट से प्रॉडक्ट का लिंक निकालकर उसे अपने यूट्यूब के वीडियो में प्रमोट कर सकते है।
अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है की क्या किया जाए तो आप उदाहरण के तौर पे “Trakin Tech” का चैनल जाकर देख सकते हैं। ये चैनल बहुत सारे प्रॉडक्ट को अपने video में प्रमोट करते है।
YouTube से Sponsorship के द्वारा पैसे कैसे कमायें?
जब एक बार आपके YouTube Channel पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर हो जाते है तो आपके हर एक वीडियो पर अधिक Like, Comments और Share आने लगेंगे और फिर बहुत से कंपनी और ब्रांड आपसे अपने Product का Promotion करवाने के लिए Mail करेंगी।
तब आपको उन कंपनी के Product को Promote करने के लिए कुछ Review वीडियो बनाना होता है, इसके लिए कंपनियां आपको अच्छे खासे पैसे देंगी। कई बार ये पैसा लाखो में हो सकती है, आपको पैसा कितना मिलेगा ये आपके YouTube Channel पे आए हुऐ लाइक और कमेंट के हिसाब से होती है, बस इसी प्रोसेस को स्पॉन्सरशिप कहा जाता है।
आज के समय में कुछ बड़े YouTuber जैसे Manoj Dey, Technical Yogi स्पॉन्सरशिप की मदद से लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं और आप भी ऐसा करके अपने यूट्यूब चैनल से पैसा कमा सकते है।
Cross Promotion करके Youtube के द्वारा पैसे कैसे कमायें?
यूट्यूब से पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका क्रोस प्रमोशन है, अगर आपके पास कोई ब्लॉग, सोशल मीडिया अकाउंट या कोई दुसरा यूट्यूब चैनल है तो आप उस पर अपने चैनल के ट्राफिक को भेजकर पैसे कमा सकते है, Affliate Marketing की तरह इस में भी आपको अपने दूसरे चैनल और ब्लॉग के लिंक को description में ऐड करना होता है।
ये भी पढ़े : 2024 में घर बैठे क्या बिज़नेस करे
इसके अलावा आप चाहे तो दूसरे छोटे यूट्यूबर्स के चैनल का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है।
Channel Membership Sell करके Youtube के द्वारा पैसे कैसे कमायें?
Channel Membership जी हां Channel Membership Sell करके भी आप लाखो रुपए कमा सकते है, अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ प्रीमियम जानकारी देते है तो आप अपने चैनल के लिए मेंबरशिप के फीचर को चालू कर सकते है। इसके बाद जो भी लोग आपके मेंबरशिप को सब्सक्राइब करेंगे, सिर्फ़ वही लोग आपका प्रीमियम वीडियो देख पाएंगे।
आपने कभी न कभी कुछ यूट्यूब चैनल पर “Join” का बटन देखा होगा, जिसपे क्लिक करने के बाद आप से कुछ पैसे मांगे जाते है। दरसल, वो बटन Channel Membership का होता है, अगर आप उसको सब्सक्राइब करते है तो आपको कुछ स्पेशल वीडियो देखने को मिलता है।
उदाहरण के लिए आप YouTube पे कोई भी बड़े चैनल को देख सकते है, जो Paid Membership से अच्छे खासे पैसा कमाते है।
Super chat और Super Sticker से Youtube के द्वारा पैसे कैसे कमायें?
इसके अलावा आप Super chat और Super Sticker जैसे फीचर को ऑन करके भी पैसा कमा सकते है, ये फीचर्स ऑन करने के बाद आपके कुछ सब्सक्राइबर ऐसे होंगे जो अपने मैसेज को सबसे ऊपर दिखाने के लिए अक्सर आपको Super chat और Super Sticker देते हैं।
इन Super chat और Super Sticker से Youtubers को बहुत अच्छी कमाई हो जाती है, इस फीचर्स से पैसा कमाने के लिए आपको अपने चैनल के यूजर को अच्छे कॉन्टेंट देने होंगे ताकि जिससे आपकी ऑडियंस खुश होकर आपको Super chat और Super Sticker देंगे, और आप इससे बहुत सारा पैसा कमा सके।
इसके आलावा भी कई ऐसे तरीके हैं, जिसके जरीए आप YouTube से पैसा कमा सकते हैं, आप रेफर एंड अर्न ऐप को भी अपने Youtube Channel पे प्रमोट कर सकते है। इसके अलावा Media House को Content License बेचकर, Digital Product बेचकर और अपना खुद का Service बेचकर भी आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।
क्या YouTube से होने वाले कमाई पर टैक्स लगता है
अगर आप YouTube se paisa kaise kmaye ये जानना चाहते है तो आपको यूट्यूब से हुई कमाई और उसपे लगने वाले टैक्स के बारे में जानना बहुत जरूरी है, अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाते है तो उस कमाई को बिजनेस से हुई आय माना जाता है।
अगर आपकी कमाई एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती है तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 44एबी के अनुसार अपने अकाउंट का ऑडिट कराना होगा।
निष्कर्ष – YouTube Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो उम्मीद है की मेरे द्वारा बताई गई youtube se paise kaise kamaye ये जानकारी पसंद आया होगा आज यहां हमने यूट्यूब से पैसे कमाने के हर एक तरीके के बारे में विस्तार से देखा हैं। इस लेख को अपने उन दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे जो बेरोजगार है, और youtube se paisa kaise kmaye ये जानना चाहते है।
अंत में आपको केवल इतना कहूंगा की हर एक बिजनेस की तरह YouTube में भी आपको पैसा कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है, अगर आप रेगुलर एक वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है तो आप आज ही अपना यूट्यूब चैनल बना कर काम शुरू कर दे।
लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाएंगे तो मेरी माने को कोई दुसरा काम कर ले, यहा हमने बहुत से पैसा कमाने के तरीके आप लोगो के साथ साझा किया है।
यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं
Youtube पे पैसा सब्सक्राइबर के नही views के मिलते है, अगर आपके चैनल पर 10000 सब्सक्राइबर है, और आप प्रतिदिन वीडियो अपलोड करते हैं तो आप महीने का 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते है।
यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है
अगर आप यूट्यूब के monitize policy को कंप्लीट कर लेते है, तो उसके बाद आपको यूट्यूब हर एक व्यूज का पैसा देता है, अगर आपके चैनल पे 1 मिलियन व्यूज आते हैं तो आपको 8 से 10 हजार रुपए मिल जाता है।
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं
अगर आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर और 3000 घण्टे पूरे हो जाते है तो आपको monitize के लिए Google Adsense के द्वारा अप्लाई करना होता है, और जैसे ही आपके एकाउंट में 100$ होते है वैसे ही वो पैसा 21 तारिक को आपके बैंक में भेज दिया जाता है।